11.09.2015 ►TDN ►Terapanth Darshan News

Published: 11.09.2015
Updated: 12.09.2015

News in Hindi

विनोद रांका की धर्म चक्र की तपस्या का अभिनंदन समारोह साध्वी श्री रामकुमारी जी के सान्निध्य मे तेरापंथ भवन काकंरिया, अहमदाबाद मे आयोजित हुआ।

"पयुर्षण पर्व स्वाध्याय दिवस"

11-9-15
आदर्शनगर, सवाईमाधोपुर में मुनिश्री रमेशकुमारजी के सानिध्य में पयुर्षण पर्व के अंतर्गत आज स्वाध्याय दिवस पर विचार संगोब्ठी का आयोजन हुआ । जिसका विषय रखा गया "अपना दर्पणः अपना बिम्ब " इसको व्याख्यायित करने हुए मुनि रमेश कुमार ने कहा - स्वाध्याय वह दर्पण है जिसमें स्वयं का बिम्ब देखा जा सकता है ।ऐसा दर्पण जो प्रतिबिम्ब को नहीं केवल बिम्ब को ही बिम्बित करता है । इस स्वाध्याय रूपी दर्पण से हम शान्तिपूर्ण जीवन जी सकते हैं। शान्ति बाहर नहीं अपने भीतर है। उसे पाने का एक उपाय है स्वाध्याय ।

जैन मुनि रमेश कुमार जी ने आगे कहा- स्वयं का अध्ययन करना ही स्वाध्याय है ।स्वाध्याय के लिए यह आवश्यक नहीं कि बहुत अधिक पढे । शास्त्रीय अध्ययन के साथ स्वयं की आत्म वृत्तियों को पढे । संत कबीर दास जी ने सुंदर कहा है -" सार सार को गाहि रहे, थोथा देय उडाय" ज्ञान की इस यात्रा में सार की पहचान हो जाए तो मील के पत्थर का सा काम हो सकता है ।

मुनि हेमराज जी ने कहा - स्वाध्याय से उत्पन्न तेज "लाइन हाऊस " जैसा है । वह प्रकाश भला बुरा सब बता देता है । भगवान महावीर ने स्वाध्याय को तप से उपमित किया है । इसका आलंबन लेकर ज्ञान की प्राप्ति की जा सकती है । आपने स्वाध्याय के पांच भेदों को विस्तार से समझाया।

"भगवान महावीर की जीवन यात्रा"

मुनि रमेश कुमार जी ने आचारोग भाग -2 के आधार पर भगवान महावीर के पिछले सताईस भवों की जीवन यात्रा को रोचक शैली में बताया।आज नयसार व मरीचि कुमार के भवों के जीवन प्रसंग सुनाये।


"तत्वज्ञान प्रश्नमंच का आयोजन"

10- सितम्बर को रात्रिकालीन कार्यक्रम के अन्तर्गत तत्वज्ञान प्रश्न मंच का रोचक कार्यक्रम अणुव्रत भवन में हुआ। जिसमे प्रथम- सुनीता जैन,पीयूष जैन रहे। सीमा जैन,अर्चना जैन व पार्षद सुनिता जैन, चेतना जैन रहे।

Muni Ramesh Kumar
शासनश्री मुनिश्री धर्मचन्दजी पीयूष के सान्निध्य मे पर्युषण पर्व का आगाज आदमपुर के तेरापंथ भवन में उपस्थित जनमेदनी

मुनि श्री ज्ञानेंद्र कुमार जी स्वामी के सानिध्य मेँ रात्रिकालीन कंप्यूटराइज्ड कौन बनेगा ज्ञानवान प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमेँ कौन बनेगा ज्ञानवान का प्रथम प्राइज संतोष देवी कोठारी ने जीता। संचालन राहुल मेहता ने किया।प्रस्तुति व निर्माता मुनि विमलेश कुमार जी की रही। सहयोग राहुल नवलखा नविन दक आंनद मांडोट अजय मेहता का रहा।

सामूहिक आयम्बिल अनुष्ठान मैसूर में।सान्निध्य मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी।75 आयम्बिल हुए।

आयोजक तेरापंथ महिला मंडल

श्रद्धेय मंत्रीमुनि के सानिध्य में पर्युषण पर्व के प्रथम दिन रात्रि कालीन कार्यरक्रम में भिक्षु क्वीज प्रतियोगिता का रोचक आयोजन हुआ👇👇👇

Sources
Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Muni
  2. Muni Ramesh Kumar
  3. ज्ञान
  4. महावीर
Page statistics
This page has been viewed 914 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: