08.11.2015 ►North Howrah ►Welcome of Kamal Dugar in Presence of Sadhvi Trishala Kumari

Published: 10.11.2015
Updated: 04.01.2016

North Howrah: 08.11.2015

Sri Kamal Dugar appointed coordinator of Acharya Mahashraman Chaturmas Arrangement Committee, Kolkata. Acharya Mahashraman already declared Chaturmas of 2017 for Kolkata. Sri Kamal Dugar is President of Mahasabha. Few days ago He heard Mangal Path by Acharya Mahashraman and got Blessing for new task.

He was welcomed by all Sanghiy Sanstha in Presence of Sadhvi Trishala Kumari. All of them expressed good wishes for Dugar and hoped that Chaturmas will be historical event.

Sadhvi Shree Trishala Kumari Blessed Sri Dugar.

Kamal Dugar expressed his gratitude to Acharya Mahashraman. He requested all people for cooperation.


# अभिनंदन समारोह # श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा कोलकाता के तत्वावधान में जैन तेरापंथ धर्म संघ के ११वें अधिशास्ता महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी सूशिष्या शाध्वी श्री त्रिशला कुमारी जी के सानिध्य में 'आचार्य श्री महाश्रमण 2017 कोलकाता चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति' के नव मनोनीत अध्यक्ष श्री कमल कुमार दूगड़ का अभिनंदन उत्तर हावड़ा स्थित तेरापंथ ट्रस्ट सभागार में कोलकाता स्थित तेरापंथ समाज की सभी संघीय सभा संस्थाओं द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री त्रिशलाकुमारीजी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। साध्वी रशमिप्रभा जी ने मंगला चरण किया। साध्वी श्री पुनीतयशाजी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस में पुरुषार्थ का बल,प्रखर संकल्प बल व धैर्य का दामन होता है वह गहरी से गहरी घाटी को भी पार कर सकता है। कमल जी इन क्षमताओं को लेकर सफल हो यही मंगल कामना है। साध्वी श्री त्रिशलाकुमारी जी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि आज का अभिनंदन आचार्य श्री महाश्रमण जी के मंगल आशीर्वाद का अभिनंदन है। नेतृत्व एक व्यक्ति का होता है पर दायित्व सभी का होता है।श्री कमल जी दूगड़ को आचार्य प्रवर ने जो इंगित दिया है उसके अनुरुप वे योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर 2017 के चातुर्मास को ऐतिहासिक बनाएंगे यही मंगल कामना है।

कोलकाता सभा के अध्यक्ष श्री जँवरीलाल नाहटा ने स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभा के मंत्री श्री सुशील कुमार जैन चौरड़िया ने बताया की जैन तेरापंथ के नवम अधिशास्ता आचार्य श्री तुलसी ने दिल्ली में हुए प्रथम अणुव्रत अधिवेशन में राष्ट्र भर में नैतिक मूल्यों की प्रतिष्ठापना हेतु कोलकाता आने का संकल्प लिया व सन 1959 में आप ससंघ कोलकाता पधारे। आचार्य श्री तुलसी के कोलकाता पदार्पण का उद्देश्य था 'अणुव्रत' के माध्यम से लोक जीवन में नैतिक मूल्यों को प्रतिष्ठित करना। बंगाल में आपका 10 माह का प्रवास/भ्रमण रहा व कोलकाता में सवा आठ महीने का प्रवास रहा। कोलकाता पदार्पण करने वाले आचार्य तुलसी जैन तेरापंथ संघ के पहले आचार्य थे। अब सन 2017 में तेरापंथ के एकादशम् अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण अपनी अहिंसा यात्रा के अंतर्गत कोलकाता पधारेंगे। अहिंसा यात्रा का शुभारंभ 9 नवंबर 2014 को दिल्ली में हुआ था अहिंसा यात्रा में आचार्य श्री महाश्रमण जी नैतिकता सद्भावना व नशा-मुक्ति का संदेश जनमानस को प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में आचार्य श्री महाश्रमण जी विराट नगर (नेपाल) में चातुर्मास कर रहे है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तेरापंथ विकास परिषद के सम्मानीय सदस्य श्री बनेचन्द मालू ने शुभकामनाएं प्रेषित की एवं श्री कमल जी को सब को साथ में लेकर कार्य करने का सुझाव दिया।
श्री कमल जी दूगड़ ने अपने वक्तव्य में दायित्व के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की एवं इस गुरुत्तर दायित्व के निर्वहन हेतु सभी से कंधे से कंधा मिलाकर मन से चलने की अपील की और तेरापंथ की अघोषित राजधानी कोलकाता में आचार्य प्रवर के चातुर्मास को ऐतिहासिक बनाने में सक्रिय योगदान का आह्वान किया। साथ ही आपने साध्वी श्री त्रिशला कुमारी जी के सफल चातुर्मास पर बधाई प्रेषित की एवं व्यवस्था समिति के प्रारूप की घोषणा की।

कोलकाता सभा के उपाध्यक्ष श्री माहालचन्द भंसाली ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। सभा के संस्थापक अध्यक्ष श्री जंवरीमल बैंगानी, पूर्व अध्यक्ष श्री भंवरलाल बैद, महाल चंद भंसाली, श्री अमरचंद दूगड़ तथा सभा के ट्रस्टी श्री सुंदरलाल बोथरा,श्री सुरेंद्र कुमार खटेड़, श्री धनपत सिंह दुगड़, सह-मंत्री श्री मदन नाहटा, संगठन मंत्री श्री रमेश जैन, कोषाध्यक्ष श्री बजरंग डागा एवं पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र कुमार मणोत आदि ने अभिनंदन पत्र व नियुक्ति पत्र भेंट किया। अन्य सभा संस्थाओं ने भी साहित्य एवं मोमेन्टो देकर कमल जी का अभिनंदन किया।

श्री राकेश संचेती ने कमलजी दूगड़ की संघीय सेवाओं का उल्लेख करते हुए परिचय प्रस्तुत किया। उत्तर हावड़ा सभाध्यक्ष श्री तेजकरण बोथरा, महिलाशक्ति की ओर से अखिल भारतीय महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना बैद, महासभा के महामंत्री श्री विनोद बैद, टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रकाश मालू, अणुव्रत महासमिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रताप दूगड़, क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष श्री भंवरलाल बैद(दक्षिण कोलकाता), श्री भुपेन्द्र सामसुखा (कोलकाता पूर्वांचल),श्री शिखरचंद लुणावत (दक्षिण हावड़ा), श्री विनोद बागरेचा (टालीगंज), श्री राजेंद्र संचेती (मध्य उत्तर कोलकाता) श्री सुरेश घोडावत (रिसड़ा), श्री शुभकरण दूगड़ (बाली_बेलूर) श्री प्रकाश चंद नाहर (जीवन विज्ञान अकादमी), प्रकाश चंद सुराणा (तेरापंथी विद्यालय एवम् तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम कोलकाता), श्री बसंत सुराणा(अणुव्रत समिति), श्रीमती अमराव देवी चोरड़िया (कोलकाता महिला मंडल) श्रीमती वीणा भंसाली(उत्तर हावड़ा महिला मंडल),श्रीमती लीला चौरड़िया(दक्षिण हावड़ा महिला मंडल), श्री शैलेंद्र बोरड़(तेयुप), श्री सुरेंद्र दुगड़ (राजारहाट ट्रस्ट एवं जय तुलसी फाउंडेशन) श्री जतन लाल पारख (संयोजक रजत जयंती वर्ष) श्री मदन लाल भंसाली (अध्यक्ष उत्तर हावड़ा तेरापंथ ट्रस्ट),श्री भुपेन्द्र सामसुखा (मित्र परिषद), श्री तरुण सेठिया, जैन कार्य वाहिनी आदि ने अभिनंदन एवं स्वागत में अपने विचार रखे एवं भावना व्यक्त की। श्री विमल बैद ने गीतिका प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित समाज की उदीयमान प्रतिभा सुश्री पूनम सिंघी (न्यायाधीश, पुरुलिया में कार्यरत) ने भी अपने प्रासंगिक व प्रेरक विचार रखे।कोलकाता सभा एवं उत्तर हावड़ा सभा की ओर से आप का भी अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का संयोजन सभा के पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र मनोत ने किया। मंच संचालन सभा के मंत्री श्री सुशील कुमार जैन चौरड़िया ने किया।

कार्यक्रम में तेरापंथ विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य श्री बुद्धमल दूगड़, महासभा के पूर्व महामंत्री श्री नवरतन मल सुराणा,अमृतवाणी के न्यासी श्री प्रकाश बैद, उद्भट जैन विद्वान श्री चंद चौरड़िया, श्रीमती चंपा देवी कोठारी,श्रीमती तारा देवी सुराणा, श्री सुरेंद्र बोरड़ सहित अनेक विशिष्ट जन उपस्थित थे।

तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री अमित तातेड़ ने दीपावली के अवसर पर प्रकाशित मंगल भावना यंत्र एवम् जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन का उपाध्यक्ष श्री अभिषेक मनोत के साथ साध्वी श्री जी को भेंट किया एवं उपस्थित जनों को वितरित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक श्री नरेंद्र मनोत के साथ साथ सभा के सह-मंत्री श्री मदन चंद नाहटा, संगठन-मंत्री श्री रमेश जैन, कोषाध्यक्ष श्री बजरंग लाल डागा, श्री बाबूलाल सुराणा, श्री बुधमल लुणिया, उत्तर हावड़ा सभा परिवार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Janwarimal Nahata, President of Kolkata Sabha

Sadhvi Shree Trishala Kumari

Audience

Sadhvi Trishala Kumari

Welcome of Kamal Dugar

Welcome of Kamal Dugar

Welcome of Kamal Dugar

Sources
Sushil Choraria
Edited by Sushil Bafana
Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Acharya
  2. Acharya Mahashraman
  3. Chaturmas
  4. Cooperation
  5. Howrah
  6. Kamal Dugar
  7. Kolkata
  8. Mahasabha
  9. Mahashraman
  10. Mangal Path
  11. Sabha
  12. Sadhvi
  13. Sadhvi Trishala Kumari
  14. Sushil Bafana
  15. Sushil Choraria
  16. Trishala
  17. अमृतवाणी
  18. आचार्य
  19. आचार्य तुलसी
  20. वीणा
Page statistics
This page has been viewed 1268 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: