27.03.2016 ►Acharya Shri VidyaSagar Ji Maharaj ke bhakt ►News

Published: 27.03.2016
Updated: 05.01.2017

News in Hindi

Source: © Facebook

❖ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दुर्लभ प्रवचन हिंदी संस्करण!! -सुशीलता ❖

निरतिचार शब्द बडे मार्के का शब्द है। व्रत के पालन में कोई गडबड न हो तो आत्मा और मन पर एक ऐसी छाप पडती है कि खुद का तो निस्तार होता ही है, अन्य भी जो इस व्रत और व्रती के सम्पर्क में आ जाते हैं, वे भी तिर जाते हैं।

शील से अभिप्राय स्वाभाव से है। स्वभाव की उपलब्धि के लिये निरतिचार व्रत का पालन करना ही ‘शीलव्रतेष्वनतिचार’ कहलाता है। व्रत से अभिप्राय नियम, कानून अथवा अनुशासन से है। जिस जीवन में अनुशासन का आभाव है वह जीवन निर्बल है। निरतिचार व्रत पालन से एक अद्भुत बल की प्राप्ति जीवन में होती है। निरतिचार का मतलब ही है जीवन अस्त व्यस्त न हो, शांत और सबल हो।

रावण के विषय में विख्यात है कि वह दुराचारी था किंतु वह अपने जीवन में एक प्रतिज्ञा से आबद्ध था। उसका व्रत था कि वह किसी नारी का बलात्कार नहीं करेगा, उसकी इच्छा के विरुद्ध नहीं भोगेगा यही कारण था वह सीता को हरण कर तो ले आया था किंतु उसका शील भंग नहीं कर पाया। इसका कारण केवल उसका व्रत था, उसकी प्रतिज्ञा थी। यद्यपि यह सही है कि सीताजी के साथ बलात्कार का प्रयास भी करता तो भस्मसात हो जाता किंतु ऐसा करने से उसकी प्रतिज्ञा ने उसे रोक लिया।

निरतिचार शब्द बडे मार्के का शब्द है। व्रत के पालन में कोई गडबड न हो तो आत्मा और मन पर एक ऐसी छाप पडती है कि खुद का तो निस्तार होता ही है, अन्य भी जो इस व्रत और व्रती के सम्पर्क में आ जाते हैं, वे भी पप्रभाविर हुए बिना नहीं रह सकते। जैसे कस्तूरी को अपनी सुगन्ध के लिये किसी तरह की प्रतिज्ञा नहीं लरनी पडती, उसकी सुगन्ध स्वतः चारों ओर व्याप्त हो जाती है, वैसी ही इस व्रत की महिमा है।

‘अतिचार’ और ‘अनाचार’ में भी बडा अंतर है। ‘अतिचार’ व्रतों मे लगने वाले दोष को कहते हैं। ‘अतिचार’ दोष लगाया नहीं जाता, प्रमादवश लग जाता है। किंतु अनाचार तो सम्पूर्ण व्रत को विनष्ट करने की क्रिया है। मुनिराज निरतिचार व्रत के पालने में पूर्ण सचेष्ट रहते हैं। जैसे कई चुंगी चौकियाँ पार कर गाडी यथास्थान पहुँच जाती है उसी प्रकार मुनिराज को भी बत्तीस अंतराय टाल कर निर्दोष आहार और अन्य उपकरण आदि ग्रहण करने पडते हैं।

निरतिविचार व्रत की महिमा अद्भुत है। एक भिक्षुक था। झोली ले कर एक द्वार पर रोटी मांगने पहुँचा। रूखा जवाब मिलने पर भी नाराज नहीं हुआ बल्कि आगे चला गया। एक थानेदार को उसपर तरस आ गया और उस भिक्षुक को रोटी देने के लिये बुलाया। पर भिक्षुक थोडा आगे जा चुका था इसलिये उसने अपने नौकर को रोटी देने भेज दिया। “मैं रिश्वत का अन्न नहीं खाता भैया!” ऐसा कह कर भिक्षुक आगे बढ गया। नौकर ने वापस आकर थानेदार को भिक्षुक द्वारा कही गयी बातें सुना दी और वे शब्द उस थानेदार के मन में गहरे उतर गयी। उसने सदा-सदा के लिये रिश्वत लेना छोड दिया। भिक्षुक की प्रतिज्ञा ने, उसके निर्दोष व्रत ने थानेदार की जिन्दगी सुधार दी। जो लोग गलत तरीके से रुपये कमाते हैं, वे दान देने में अधिक उदारता दिखाते हैं। वे सोंचते हैं कि इस तरह थोडा धर्म इकट्ठा कर लिया जाये, किंतु धर्म ऐसे ही नहीं मिलता। धर्म तो अपने श्रम से निर्दोष रोटी कमाकर दान देने में ही है।

अंग्रेजी में कहावत है कि मनुष्य केवल रोटी से नहीं जीता, उससे भी ऊँचा एक जीवन है जो व्रत साधना से उसे प्राप्त हो सकता है। आज हम मात्र शरीर के भरण-पोषण में लगे हैं। व्रत, नियम और अनुशासन के प्रति भी हमारी रुचि होनी चाहिये। अनुशासन विहीन व्यक्ति सबसे गया-बीता व्यक्ति है। अरे भैया! तीर्थंकर भी अपने जीवन में व्रतों का निर्दोष पालन करते हैं। हमें भी करना चाहिये।

हमारे व्रत ऐसे हों जो स्वयं को सुखकर हों और दूसरों को भी सुखकर हों। एक सज्जन जो सम्भवतः ब्राह्मण थे, मुझ से कहने लगे- महाराज, आप बडे निर्दयी हैं। देनेवाले दाता का आप आहार नहीं लेते। मैनें उन्हें समझाया- “भैया! देनेवाले और लेने वाले दोनों व्यक्तियों के कर्म क्षमोपशम होनी चाहिये। दाता का दानांतर कर्म का क्षमोपशम होना आवश्यक है, पर लेनेवाले का भोगांतराय कर्म का क्षमोपशम होना चाहिये। दाता लेनेवाले के साथ जबर्दस्ती नहीं कर सकता क्योंकि लेने वाले के भी कुछ नियम या प्रतिज्ञाएँ होती हैं, जिन्हें पूरा करके ही वह आहार ग्रहण करता है।
सारांश यही है कि सभी को कोई न कोई व्रत अवश्य लेना चाहिये, वे व्रत-नियम बडे मौलिक हैं। सभी यदि व्रत ग्रहण करके उनका निर्दोष पालन करते रहें तो कोई कारण नहीं कि सभी कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न न हों।

♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse, thankYou:)

Source: © Facebook

आचार्यश्री का मंगल विहार आज दोपहर बाद जवेरा से चोपरा की ओर हुआ । अब ऐसा लगने लगा है कि सगरा, बांदकपुर होकर सीधे कुण्डलपुर जाएंगे ।

मौसम खुसनुमा, बूंदाबांदी के बीच लगभग 1 हज़ार भक्तों का बड़ा काफिला गुरुवर के साथ विहार में साथ चल रहा ।

#Yesterday #Pic ||गुरूदेव के कुंडलपुर आगमन पर.||

अतिशय का दिन था जब बडेबाबा नऐ मंदिर आये थे.
देवों ने भगवान उठाये,छोटेबाबा मन हर्शाये थे..

देवों ने जयगान किया था,भक्त झूमकर नाचे थे.
दोनो बाबा की महिमा को हम उस दिन जान पाये थे.

फिर से वहपल लौट रहे हैं हम सब राहैं जोट रहे हैं,
गलियाँ फूलो से भर दो छोटे बाबा लौट रहे हैं..

छोटे छोटे कदम बडाकर,कुंडलपुर की ओर चले..
बादल.बिजली,वर्षा,कदम कोई ना रोक सके..

आदीप्रभु और विधागुरू का जलवा जरा निराला है..
छोटेबाबा और बडेबाबा का मिलन होने वाला है

Source: © Facebook

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Digambar
      • Acharya Vidya Sagar
        • Share this page on:
          Page glossary
          Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
          1. JinVaani
          2. आचार्य
          3. तीर्थंकर
          Page statistics
          This page has been viewed 760 times.
          © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
          Home
          About
          Contact us
          Disclaimer
          Social Networking

          HN4U Deutsche Version
          Today's Counter: