03.02.2017 ►TMC ►Terapanth Center News

Published: 03.02.2017
Updated: 05.02.2017

Update

*मुमुक्षु ममता की समणी दीक्षा*

जय जिनेन्द्र 🙏🏼
तेरापंथ के महातपस्वी पुज्यप्रवर आचार्यश्री महाश्रमण जी ने महती कृपा करके 153वें मर्यादा महोत्सव सिलीगूड़ी में 3 फरवरी, 2017 को हमारे सांड परिवार की लाडली "मुमुक्षु ममता" की कोलकत्ता की पावनधरा पर " *समणी दीक्षा* "30 जून, 2017 को प्रदान करने की आज्ञा प्रदान की है। अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि गुरूदेव ने महान अनुकम्पा कराई है। हम सब आपश्री के आभारी है।

मधु देवी सांड
मुमुक्षु ममता की माता
🙏🏼

📢 *मर्यादा महोत्सव के अवसर पर पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के द्वारा घोषित साधु- साध्वी वृन्द के चातुर्मास एवं विहार।*

1) शासन स्तम्भ मंत्रीमुनि श्री सुमेरमल जी स्वामी - जयपुर।

2)साध्वी अमित प्रभाजी
मिलाप भवन -जयपुर।

3) साध्वी सत्यवती जी - कोटा।

4) साध्वी मधुरेखाजी - बीकानेर की ओर।

5) मुनि श्री हिमांशुकुमार जी - सुजानगढ़।

6) साध्वी प्रशमयशा जी - तारानगर की ओर।

8) मुनि श्री विमल कुमार जी -पाली मारवाड़ की ओर।

9) मुनि मदनकुमार जी - नोहर भादरा की ओर।

10) साध्वी श्री रामकमारी जी "लाड़नु" - बालोतरा।

11) साध्वी विशदप्रज्ञा जी - छोटी खाटु।

12) साध्वी गुलाबकुमारी जी "सरदारशहर" - जसोल।

13) साध्वी रतिप्रभा जी- पचपदरा।

14) मुनि श्री सुखलाल जी, मुनि श्री मोहजीत कुमार जी - उदयपुर की ओर।

15) साध्वी श्री साधना श्री जी- कांकरोली की ओर।

16) साध्वी कुन्दनप्रभा जी- नाथद्वारा की ओर।

17) साध्वी कनक श्री जी "राजगढ़"- आमेट।

18) साध्वी धर्मेश कुमार जी - गोगन्दा की ओर।

19) मुनि श्री सुरेश कुमार जी "हरनावां"- देवगढ़।

20) मुनि श्री भुपेंद्र कुमार जी -
लावा सरदारगढ़।

21) मुनि श्री हर्षलाल जी - राजाजी का करेडा।

22) साध्वी कमल प्रभा जी "लाड़नु" - भीलवाड़ा की ओर।

23) मुनि श्री रविंद्र कुमार जी, मुनि श्री पृथ्वीराज जी -राजनगर की ओर।

24) साध्वी रतनश्री जी "लाड़नु" - अजमेर की ओर।

25) साध्वी श्री अशोकश्री जी -पीतमपुरा दिल्ली (सावन)।

26) मुनि श्री कुलदीप कुमार जी - दिल्ली की ओर।

27) "शासन श्री" मुनि श्री सुमेरमल जी "सुदर्शन" - ग्रीन पार्क, दिल्ली।

28) साध्वी कंचनकुमारी जी "लाड़नू"- रोहतक।

29) मुनि श्री किशनलाल जी, मुनि श्री विजयकुमार जी - हांसी की ओर।

30) साध्वी श्री चन्द्रकला जी - टोहाना।

31) साध्वी श्री सरोजकुमारी जी -सिरसा की ओर।

32) साध्वी सोमप्रभा जी - हरियाणा की ओर।

33) साध्वी श्री सुप्रभा जी - हरियाणा की ओर।

34) साध्वी श्री जयप्रभा जी - लुधियाना।

35) साध्वी श्री प्रमोद श्री जी - संगरूर।

36) साध्वी श्री उज्जवल कुमारी जी - मानसामंडी की ओर।

38) साध्वी श्री कामलरेखा जी - लहराबागा।

39) मुनि श्री जिनेशकुमार जी - बीड़ (महाराष्ट्र)।

40) साध्वी निर्वाणश्री जी
घाटकोपर, मुम्बई।

41) साध्वी श्री नगीना श्री जी - भायंदर।

42) साध्वी श्री जिनरेखा जी - नागपुर।

43) साध्वी श्री लब्धिश्री जी - हीरियुर।

44) साध्वी श्री सुदर्शनाश्री जी - गंगावती।

45) साध्वी श्री मधुबाला जी - सूरत।

46) साध्वी श्री सोमलता जी - उधना।

47) साध्वी श्री कनकरेखा जी - गांधीधाम।

48) साध्वी श्री ललितप्रभा जी- डुंगरी की ओर।

49)मुनि श्री संजयकुमार जी, मुनि श्री प्रसन्न कुमार - बारडोली की ओर।

50) साध्वी श्री सरस्वती जी - वापी।

51) साध्वी श्री प्रबालयशा जी - मालवा की ओर।

52) साध्वी श्री कीर्तिलता जी - इंदौर।

53) साध्वी श्री कुंदनरेखा जी - श्रीगंगानगर अंचल की ओर।

54) साध्वी श्री लावण्य श्री जी - गंगानगर अंचल की ओर।

55) मुनि श्री रमेश कुमार जी -
रायपुर (छत्तीसगढ़)।

56) साध्वी श्री राकेशकुमारी जी -राउरकेला।

57) साध्वी श्री सम्यक् प्रभाजी - भुवनेश्वर।

58) साध्वी श्री स्वर्णरेखा जी - सिंधिकेला।

59) साध्वी श्री प्रमिला कुमारी जी - सैंथिया की ओर।

60) मुनि श्री कमलकुमार जी - गुवाहाटी।

61) मुनि श्री आलोक कुमार जी - बिहारप्रान्त की ओर।

62) साध्वी श्री सत्यवती जी - हैदराबाद।

63) मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी - विजयनगर, बैंगलोर।

64) साध्वी श्री विद्यावती जी "द्वितीय" - गांधीनगर, बैंगलोर।

65) साध्वी श्री मधुस्मिता जी - चिकमंगलुर।

66) मुनि श्री अर्हतकुमार जी - कांटाबाजी।

67)मुनि श्री रणजीत कुमार जी - मंड्या की ओर।

68) साध्वी श्री काव्यलता जी -साहूकारपेट, चन्नई।

69)मुनि श्री ज्ञानेंद्र कुमार जी - इरोड।

70) मुनि श्री प्रंशात कुमार जी - कोयम्बटूर।

03.02.2017
प्रेषक > *तेरापंथ मीडिया सेंटर*
Downloadⓣⓜⓒapp ➡"https:/play.google.com/store/apps/details?id=com.tmc.news"

TMC

📢 सिलीगुड़ी: 153 वें ✨✨
मर्यादा महोत्सव का हुआ समापन। ✨✨
परम श्रद्धेय आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में आज मर्यादा महोत्सव के अंतिम दिवस का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अनुपम झलकियां।

03.02.2017
प्रस्तुति > #तेरापंथ मीडिया सेंटर
#jain #terapanth #Acharyamahashraman #Tmc #Siliguri #Maryadamahotsav #news ##westbengal #ahimsayatra

Source: © Facebook

🌎 आज की प्रेरणा 🌏
प्रवचनकार - आचार्य श्री महाश्रमण
प्रस्तुति - सिलीगुड़ी के साक्षात श्रवण से:-

आर्हत वाड्मय में कहा गया है - आगम वाणी में ज्ञान, दर्शन, चारित्र और तप को मोक्ष का मार्ग बतलाया गया है । हमें भी एक मार्ग मिला । वह पथ है - तेरापंथ अर्थात हे प्रभो! यह तेरा पथ है । तेरे द्वारा बतलाया गया पथ है । आचार्य भिक्षु इसके संस्थापक थे । उन्होने कितना सहा होगा । सिद्धांतों को सर्वोपरी समझा । उन्होंने कुछ मर्यादाओं का भी निर्माण किया । उन्होंने आज के दिन एक पत्र लिखा । वह पत्र तो एक निर्जीव पत्र है पर शासन का छत्र है । आचार्य भिक्षु ने विधान का निर्माण किया । यह विधान एक व्यवस्था है और इसी के आधार पर इसका संचालन होता है । सही संविधान के अभाव में किसी संगठन का सही संचालन नहीं होता ।
मर्यादा महोत्सव मर्यादा का धोतक है। पहली हमारी साधना है । दूसरी है - शासना है । सर्व साधु साध्वियां पंच महाव्रतों का पालन करते हुए आचार्य की आज्ञा में रहें । संघ सबसे बड़ा है । हमारा धर्म संघ महान व पूजनीय है । गुरु के कठोर अनुशासन को भी साधु साध्वियां सहर्ष स्वीकार करें । तीसरी बात है - सुवासना । साधु साध्वियों में अच्छे संस्कारो की सुवास संपदा वर्धमान होती रहे। चौथी है - उपासना।
गुरु सानिध्य, स्वाध्याय व ज्ञान ये सब उपासना के रूप है । शनिवार की सामायिक का यथा संभव प्रयास चले व उसमें तेरापंथ प्रबोध के वचन को प्रार्थमिकता दी जाय । श्रावक संदेशिका का समाज के लिए बड़ी उपयोगी है । बाइयों की दीक्षा के पहले समणी दीक्षा दी जाय। मेरे कलकत्ता के बाद के बाद यात्रा में कुछ
परिवर्तन किया गया है । आगे समवेत शिखर व चास बोकारो जाने का भाव है । इसके बाद कुछ साधु साध्वियों व श्रावक श्रावकों को अलंकरण भी प्रदान किये गये ।
#tmc #maryadanahotsav #terapanth
दिनांक - 3 फरवरी, 2017

Source: © Facebook

Update

📢 *मर्यादा महोत्सव पर*
*पूज्य गुरुदेव द्वारा नवीन घोषणा।*

*★ मंत्रीमुनि श्री सुमेरमल जी (लाडनूं) को पूज्य गुरुदेव से "शासन स्तम्भ" अंलकरण प्रदान किया।*

*★ मंत्रीमुनि श्री का आगामी सं.2017 का चातुर्मास जयपुर में फरमाया।*

03.02.2017
प्रेषक > *तेरापंथ मीडिया सेंटर*
Downloadⓣⓜⓒapp ➡"https:/play.google.com/store/apps/details?id=com.tmc.news"

TMC

News in Hindi

🔯 गुरुवचनों को अपनाये - जीवन सफल बनायें 🔯
#Acharyamahashraman #quotes #Tmc #suvichar #Thoughtoftheday

Source: © Facebook

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Publications
          • Terapanth Media Center
            • Share this page on:
              Page glossary
              Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
              1. #AcharyaMahashraman #quotes
              2. AcharyaMahashraman
              3. AhimsaYatra
              4. Siliguri
              5. TMC
              6. Terapanth
              7. आचार्य
              8. आचार्य भिक्षु
              9. ज्ञान
              10. दर्शन
              11. भाव
              12. महाराष्ट्र
              13. शिखर
              14. साध्वी कनक श्री
              15. हरियाणा
              Page statistics
              This page has been viewed 618 times.
              © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: