15.03.2017 ►Acharya Shri VidyaSagar Ji Maharaj ke bhakt ►News

Published: 15.03.2017
Updated: 16.03.2017

Update

#acharyVidyasagar today photograph with latest Pravachan 💡😊 आचार्य श्री के डोंगरगढ या अमरकण्टक जाने की सम्भावना:)

हम सब ने ध्वजारोहण कर ध्वज को ऊंचाई तक तो पहुँचाया है, अब उसे हवा देने का काम भी हमे ही करना होगा उपरोक्त उदगार संत शिरोमणी आचार्य गुरूवर विद्यासागर जी महाराज ने जवलपुर के पास वरेला में प़वचन सभा में कहे,उन्होंने कहा कि अहिंसा से ही इस देश की पृगति संभव है, *आवश्यकता है कि उनके दिए गए वचनों को उन्हें याद दिलाएं!!!एवं अहिंसा धर्म की प्रभावना करें

आचार्य श्री ने कहा कि यदि कोई देश हिंसा से स्वयं का उत्थान एवं विकाश की राह देख रहा है तो यह उसकी मूर्खता है । हिंसा से सिर्फ उसका पूर्ण रूप से पतन ही होना है, अंत में मुस्कुराते हुए विजयी दल कोआशीर्वाद देते हुये गुरुदेव ने कहा कि अब "सम्पूर्ण देश अहिंसा धर्म को पहचानेगा, और जानेगा एवं आने वाले समय में शाकाहार को अपनायेगा" उपरोक्त जानकारी दयोदय महासंघ की ओर से पृवक्ता एवं प़चार मंत्री अविनाश जैन ने वताया पूज्य गुरूदेव हालांकि कभी भी किसी भी राजनैतिक दलों की जीत हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करते, लेकिन जव जीवदया की वात हो और हिंसा मुक्त भारत के निर्माण की वात हो तो उनके चहरे की चमक देखते ही वनती है!

- - - - - - - www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse.

#Jainism #Jain #Digambara #Nirgrantha #Tirthankara #Adinatha #LordMahavira #MahavirBhagwan #RishabhaDev #Ahinsa

Update

✋🏽आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज की मंगल प्रेरणा एवं आशीर्वाद से संचालित✋🏽

🙏🏽जागो भाई जागो🙏🏽

📚 आजकल सबसे ज्यादा बीमारियो का कारण है कि मिलावटी भोजन ☕🍹🍺🍲
जो भोजन हम ग्रहण करते है वह पूर्णतया शुद्ध न होने के कारण हमारे शरीर मे भंयकर बीमारियोको जन्म देता है

💊हम पहले तो संभलते नही है लेकिन जब भयंकर बीमारिया हमे घेर लेती है तब हम जागते है व शुद्ध व सात्विक भोजन की तरफ भागते है

🙏🏽इसलिऐ समय 🌅रहते ही सचेत हो जाऔ व शुद्ध व सात्विकता की और अपने कदम 👣👣👣 बढाईऐ

🍯इसके लिऐ आवश्यकता है भोजन मे दूध दही व घी जो हम ग्रहण कर रहे उसे शुद्ध करने की

⛳आचार्य श्री विद्यासागर जी की प्रेरणा व आशीर्वाद 🙌 से बीना बारा (सागर) मे शुद्ध घी बनाने की मशीने लगाई गई है जिसमे मर्यादा का भी विशेष ध्यान रखा गया है। ४८ मिनट से पहले पहले उसका घी निकाल लिया जाता है
ताकि अपने जीवन में शुद्धता व स्वास्थ्य दोनों का लाभ मिले

⛳🐄आचार्य श्री जी का केवल गौ रक्षा का ही उद्देश्य है🐄⛳

1⃣🐄 गायो को सरंक्षण मिले
क्योकि आजकल गायो की तस्करी करके उनको कत्लखाने मे भिजवाया जाता है इसलिए गायो को सरंक्षण मिलेगा

2⃣ 💊वर्तमान मे फैलती कैंसर व अन्य घातक बीमारिया जो सभी का जीवन तहस नहस कर रही उससे बचने का उपाय है कि शुद्ध गाय का घी व दूध उपयोग करें

🐄 गाय के घी के फायदे तो सभी को मालूम ही है बहुत सी बीमारियो से बचाव करता है इसलिऐ यदि आप गाय का शुद्ध घी लेना चाहते हो तो बीना बारह से आप ले सकते है
बिल्कुल शुद्ध के साथ साथ मर्यादित भी

✨साथ साथ आपको दान का भी लाभ मिलेगा क्योकि आपका पैसा वहा गायो के सरंक्षण मे भी लगेगा
तो 🐄🌳 ""एक पंथ ३ काज""

✅शुद्ता के साथ साथ मर्यादित भी व पुण्य भी जो आपके कर्म निर्जरा मे भी सहायक होगा

🙏🏽तो आईए आप सभी इस मैसेज को फारवर्ड करिऐ उन सभी को जो अपने स्वास्थ्य व र्धर्म के प्रति जागरुक है

🐄🍯देसी गाय के घी के लिऐ आपको ₹900 प्रति किलो खर्च करना पडेगा

🍯इसके लिए आप अकाउंट मे पैसा जमा कराकर भी घी बुलवा सकते

शांतिधारा दुग्ध योजना
अकांउट नम्बर ----
5974132000005

IFCS code

CNRS 0005974

ब्रांच---केनरा बैंक देवरी मध्य प्रदेश

संपर्क सूत्र
मधुर 📲

09977994343

Source: © Facebook

News in Hindi

उसने कहा

मौत ने आकर
उससे पूछा-
मेरे आने से पहले
वह
क्या करता रहा?
उसने कहा-
आपके स्वागत में
पूरे होश
और जोश में
जीता रहा
सुना है
मौत ने
उसे प्रणाम किया
और कहा-
अच्छा जियो
अलविदा...

-✍🏻मुनि श्री क्षमासागर

Source: © Facebook

Video

Source: © Facebook

Special आशीर्वाद Yesterday evening Clip 🙃 गुरूजी का ऐसा विहार तो कभी नहीं भूल सकते की जबलपुर वालो को भी नहीं पता की ये पगडण्डी कहा निकलती है!!

गुरुदेव को रास्तो की जरुरत नहीं पड़ती है वो तो जिस और चल पड़ते है रास्ते अपने आप बन जाते है आज गुरुदेव का विहार कुछ ऐसा ही दोपहर को तिलवारा जबलपुर से हुआ आज रात्रि विश्राम तिलहरी ग्राम मे चल रहा है बरेला से 10 km पहले और कल की आहरचर्या बरेला जिला-जबलपुर मे होगी...आज का अद्भुत द्र्श्य जब गुरुदेव ने आपने भक्तो को अपनी मंद मंद मुस्कान से सभी को आशीर्वाद दिया तो मानो भक्तो का मन खिल सा गया...👏

:)) #acharyaVidyasagar #Amarkantak #PratibhaSthali

- - - - - - - www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse.

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Digambar
      • Acharya Vidya Sagar
        • Share this page on:
          Page glossary
          Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
          1. Ahinsa
          2. Digambara
          3. Jainism
          4. JinVaani
          5. Nirgrantha
          6. Pravachan
          7. Tirthankara
          8. आचार्य
          9. निर्जरा
          10. मध्य प्रदेश
          11. सागर
          Page statistics
          This page has been viewed 537 times.
          © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
          Home
          About
          Contact us
          Disclaimer
          Social Networking

          HN4U Deutsche Version
          Today's Counter: