05.07.2017 ►Acharya Shri VidyaSagar Ji Maharaj ke bhakt ►News

Published: 05.07.2017
Updated: 08.07.2017

Update

ब्रह्मचर्य के दुर्लभ मोती, बाट रहे गुरु, भर लो झोली..
कामदेव शर्माया गुरुवर, लखकर रूप ये आज ।
गुरुवर तारण तरन जहाज़ 😍😍😇

UPDATE •today'S exclusive photograph @ Goregoan.. - #आचार्यविद्यासागर जी का सम्भवत रामटेक की ओर जा रहे हैं जहाँ उनका #चातुर्मास हो सकता हैं:)) #Chaturmas

--- www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---

#Jainism #Jain #Digambara #Nirgrantha #Tirthankara #Adinatha #LordMahavira #MahavirBhagwan #RishabhaDev #Ahinsa #Nonviolence

Update

Waow News:) #share अजमेर जिले के अरांई तहसील के एक प्लाट में खुदाई चल रही थी कि शनिवार को अचानक खुदाई करने के दौरान जैन तीर्थकरों की 14 जैन प्रतिमाएं निकली। #UnearthedIdols #AncientJainism #AjmerJainism

काले एवं सफेद पत्थर से निर्मित ये प्रतिमाएं कुछ बिल्कुल सुरक्षित हैं तो कुछ खंडित हैं। खुदाई में निकली कुल 14 प्रतिमाओं की कीमतत करोड़ों में बतायी जा रही है, जिनमें 4 प्रतिमाएं सफेद, 8 काले, 1 पीले तथा 1 मेहराब सफेद पत्थर से निर्मित है। अरांई कस्बे में प्रतिमाएं निकलने की सूचना फैलते ही खुदाई वाली साइट पर भीड़ जुटने लगी। फिलहाल पुलिस ने उक्त प्रतिमाओं को जैन मंदिर में रखवा दिया गया है। सूचनानुसार श्रीजी घाटी क्षेत्र में त्रिलोक गौड के प्लाट पर नींव की खुदाई चल रही थी। इसी दौरान शनिवार प्रात: खुदाईरत मजदूरों को कुछ मूर्तियां होने की आशंका हुई तो उन्होंने प्लाट के मालिक को इसकी सूचना दी।
इसके बाद खुदाई में एक के बाद एक कुल 14 मूर्तियां निकलीं। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसे किसी तरह पुलिस ने नियंत्रित किया। थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि उक्त सभी मूर्तियां जैन तीर्थकरों की हैं। इसलिए इन्हें जैन समाज के सुपुर्द कर दिया गया है। जैन समाज के अनुसार ये दुलर्भ मूर्तियां नीलम जैसे कीमती पत्थरों आदि से बनी हुई हैं और इनकी कीमत करोड़ों में है।

--- www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---

#Jainism #Jain #Digambara #Nirgrantha #Tirthankara #Adinatha #LordMahavira #MahavirBhagwan #RishabhaDev #Ahinsa #Nonviolence

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

News in Hindi

महाकवि #आचार्यविद्यासागर की हाइकू का आध्यात्मिक सौंदर्य -डॉ अनेकांत कुमार जैन #AcharyaVidyasagar #worthyRead

हाईकू मूलरूप से जापान की कविता है। "हाईकू का जन्म जापानी संस्कृति की परम्परा, जापानी जनमानस और सौन्दर्य चेतना में हुआ और वहीं पला है। हाईकू में अनेक विचार-धाराएँ मिलती हैं- जैसे बौद्ध-धर्म (आदि रूप, उसका चीनी और जापानी परिवर्तित रूप, विशेष रूप से जेन सम्प्रदाय) चीनी दर्शन और प्राच्य-संस्कृति। यह भी कहा जा सकता है कि एक "हाईकू" में इन सब विचार-धाराओं की झाँकी मिल जाती है या "हाईकू" इन सबका दर्पण है।"हाईकू को काव्य विधा के रूप में बाशो (१६४४-१६९४) ने प्रतिष्ठा प्रदान की। हाईकू मात्सुओ बाशो के हाथों सँबरकर १७ वीं शताब्दी में जीवन के दर्शन से जुड़ कर जापानी कविता की युगधारा के रूप में प्रस्फुटित हुआ। आज हाईकू जापानी साहित्य की सीमाओं को लाँघकर विश्व साहित्य की निधि बन चुका है |

हाइकू के सन्दर्भ में स्वयं महाकवि आचार्य विद्यासागर जी का मंतव्य है –

हाईकू कृति
तिपाई सी अर्थ को
ऊँचा उठाती
।४३|

दिगम्बर जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज (Japanese Haiku, 俳句) जापानी हायकू (कविता) की रचना भी कर रहे हैं | हाइकू जापानी छंद की कविता है इसमें पहली पंक्ति में 5 अक्षर, दूसरी पंक्ति में 7 अक्षर, तीसरी पंक्ति में 5 अक्षर है। यह संक्षेप में सार गर्भित बहु अर्थ को प्रकट करने वाली है। महाकवि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने लगभग 500 हायकू लिखे हैं, जो अप्रकाशित हैं।किन्तु ये अद्भुत रचना मुझे http://www |vidyasagar |net/hayaku-nov-16/ लिंक पर अनायास ही पढने को मिल गयी |

आचार्य श्री की हाइकू अन्य रचनाकारों की हाइकू से बिल्कुल ही पृथक नज़र आई | उसका बहुत बड़ा कारण है उनका संयममय जीवन | उनकी अनुभूतियों से निष्पन्न जापानी छंद हाइकू की ये रचनाएँ उन्हें विश्व के एक विशाल पटल पर स्थापित करती हैं | ये रचनाएँ एक नज़र में देखने में छोटी जरूर लगती हैं किन्तु कम शब्दों में इतने गहरे आध्यात्मिक भावों को लिए हुए हैं कि उनकी व्याख्या के लिए शब्द कम पढ़ जाते हैं एक बानगी देखिये –
संदेह होगा,
देह है तो देहाती!
विदेह हो जा
|२|

यहाँ ‘देह’ शब्द का जबरजस्त प्रयोग है | प्रथम पंक्ति है - संदेह होगा - अर्थात्....मिथ्यात्व होगा,भ्रम होगा,संशय होगा कि यह देह मेरी है,या यह देह ही मैं हूँ,संसार में तो ये सब होता ही रहेगा |द्वितीय पंक्ति है - देह है तो देहाती - अर्थात् देह जब तक रहेगी तब तक संसारी ही रहेगा |देहाती शब्द मूर्ख और गंवार के लिए भी जगत में विख्यात है | यहाँ आधार और आधेय भाव भी परिलक्षित है | देहात में रहने वाला देहाती कहलाता है जैसे शहर में रहने वाला शहरी | साहित्य में ग्रामीण व्यक्ति प्रायः अज्ञानी की तरह अभिव्यंजित किया जाता रहा है,यही अर्थ देहाती का भी है |लेकिन देहाती का आधार देह बताने की जबरजस्त अभिव्यंजना यहाँ कवि ने की है | इस कविता के सिर्फ साहित्यिक अर्थ नहीं निकाले जा सकते | अध्यात्म भी समझना जरूरी है | यहाँ भाव स्पष्ट दिख रहा है कि देहाती अर्थात अज्ञानी वह नहीं जो देहात में रहता है बल्कि वह है जो देह में आसक्त रहता है |देह में आसक्त आत्मा को देहाती अर्थात अज्ञानी कहा है |तीसरी पंक्ति है - विदेह हो जा - अर्थातआत्मकल्याण के लिए या इस संसार रुपी दुःख से ऊपर उठने के लिए जरूरी है शरीर से आसक्ति का त्याग..विदेह होना | विदेह होने का दूसरा अर्थ है बिना देह के होना अर्थात सिद्ध होना | हाइकू की इन तीन पंक्तियों में संसार का कारण और उससे मुक्ति का उपाय सीधा समझा दिया |

अध्यात्म में दार्शनिक बोध बहुत आवश्यक होता है |उसके बिना उसका धरातल ही निर्मित नहीं होता | कर्मों के रूप में जन्म जन्मान्तरों के संस्कार इस आत्मा के साथ जुड़े हुए होते हैं | आत्मा के साथ बहुत कुछ आया पर वो कम आया जो काम का था |आत्मा ने पर को खूब जाना...वे ज्ञेय तो चिपकते गए...किन्तु सम्यक्ज्ञान नहीं चिपका, अन्यथा इस भव में पूर्व का स्मरण हो जाता |दुनिया को जाना पर जो दुनिया को जानता है ऐसा ज्ञायक स्वाभावी आत्मा को नहीं जाना,ऐसा होता तो कल्याण हो जाता -

ज्ञेय चिपके
ज्ञान चिपकता तो
स्मृति हो आती
।२६|

महाकवि प्रदर्शन के बहुत खिलाफ नज़र आते हैं,उन्हें वो कोई भी कार्य नहीं भाता जिसमें निज आत्मा का प्रकाश न हो....

निजी प्रकाश
किसी प्रकाशन में
क्या कभी दिखा?
|४९|

इसी प्रकार की तड़फ अन्यत्र भी भरी पड़ी है,एक और छंद है –

प्रदर्शन तो
उथला है दर्शन
गहराता है
|३३|

वे प्रश्न,तर्क आदि से परे उस परम तत्त्व की तलाश में हैं जहाँ किसी उत्तर की आवश्यकता नहीं होती –

प्रश्नों से परे
अनुत्तर है उन्हें
मेरा नमन
|39|

उन्हें अपना ध्येय अन्दर ही दिखाई देता...बाहर उसकी सम्भावना कम दिखाई देती है.....

मोक्षमार्ग तो
भीतर अधिक है
बाहर कम
|६१‍ |

अपने गुरु के प्रति कृतज्ञता का उनका हाइकू अंदाज भी निराला है..

गुरू ने मुझे
प्रगट कर दिया
दिया दे दिया
|४७|

स्वानुभव को लेकर उनका चिंतन बड़ा गहरा और गंभीर है –

स्वानुभव की
समीक्षा पर करे
तो आँखें सुने
।७६|

स्वानुभव की
प्रतीक्षा स्व करे तो
कान देखता
।७७|

इस प्रकार हम देखते हैं कि महाकवि आचार्य विद्यासागर जी की हाइकू रचनाएँ गहरे अध्यात्म से भरी हैं |उन्होंने अनेक हाइकू जीवन मूल्यों और उनसे जुड़ीं विसंगतियों पर भी लिखे हैं किन्तु उन सभी में उनके मूल अध्यात्म की सुगंध ही महकती है, वे संसार की बात भी करते हैं किन्तु अध्यात्म के परिप्रेक्ष्य में | उनके प्रत्येक छंद के अनेक अर्थ निकाले जा सकते हैं | हमने यहाँ नमूनों के तौर पर कुछ छंद ही चयनित किये हैं,सभी छंदों की मीमांसा की जाए तो पूरा एक शोध ग्रन्थ लिखा जा सकता है | अंत में परम योगी पूज्य १०८ आचार्य विद्यासागर महाराज जी के संयम स्वर्ण महोत्सव (आषाढ़ शुक्ला पंचमी) पर मैं भी अपने जीवन का प्रथम ‘हाइकू’ समर्पित करके विराम लेता हूँ -

विद्यासागर
अनुभव गागर
नमन तुम्हें

-कुमार अनेकांत

--- www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---

#Jainism #Jain #Digambara #Nirgrantha #Tirthankara #Adinatha #LordMahavira #MahavirBhagwan #RishabhaDev #Ahinsa #Nonviolence

Source: © Facebook

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Digambar
      • Acharya Vidya Sagar
        • Share this page on:
          Page glossary
          Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
          1. Ahinsa
          2. Chaturmas
          3. Digambara
          4. Jainism
          5. JinVaani
          6. Nirgrantha
          7. Nonviolence
          8. Tirthankara
          9. आचार्य
          10. ज्ञान
          11. दर्शन
          12. भाव
          13. मुक्ति
          14. स्मृति
          Page statistics
          This page has been viewed 1249 times.
          © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
          Home
          About
          Contact us
          Disclaimer
          Social Networking

          HN4U Deutsche Version
          Today's Counter: