03.09.2017 ►Delhi ►Bhakti Sandhya Program on Teras

Published: 06.09.2017

भव्य भक्ति संध्या में बही भक्ति धारा

नई दिल्ली - 03.09.2017

"शासन श्री" मुनि श्री सुमेरमल जी (सुदर्शन) के पावन सान्निध्य में महामना आचार्य श्री भिक्षु के चरमोत्सव की पूर्व संध्या पर भव्य "भक्ति संध्या" का आयोजन हुआ। अध्यात्म साधना केंद्र के भिक्षु सभागार में आयोजित इस भक्ति संध्या में देश भर के प्रसिद्ध संगायकों ने सुमधुर प्रस्तुतियां दी। मुनि श्री जयंत कुमार जी ने उदबोधन देते हुए फरमाया- भक्ति में शक्ति होती है। भीतर में जब भक्ति जागृत हो जाती है तो यह संसार समुद्र से पार लगाने वाली बन जाती है। साउथ दिल्ली समाज द्वारा इतने सुनियोजित तरीके से कार्यक्रम आयोजन करने पर यह लगता है साउथ दिल्ली किसी से कम नहीं है, संयोजकों ने बहुत श्रम किया है।

गायकों में आमंत्रित गायक तेजपुर से श्री धर्मेंद्र बोथरा, रतलाम से सुश्री प्रिया कोठारी, सरगम के विजेता श्री विकास सिंघी, श्री राहुल बैद, श्री राकेश चिंडालिया, श्री संजय भटेरा, श्री राजेश खींवसरा, श्री कमल छाजेड़, श्री हीरालाल गेलड़ा, श्री सुरेश सोनी, श्री सुशील डागा, श्रीमती प्रियंका दुगड़, श्री रितेश मालू, श्री प्रवीण बैंगानी, श्री जयसिंह दुगड़, सुश्री प्रेक्षा सुराणा, श्री ललित श्यामसुखा, श्री हेमन्त बैद, सुश्री दीपिका छल्लानी, सुश्री स्वाति डागा, नवयुवती मंडल, नोएडा से लोढा सिस्टर्स- सुश्री दिशा एवं दृष्टि, आदि ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियां से कार्यक्रम में समां बांध दिया।

दिल्ली सभा के अध्यक्ष श्री गोविंदराम बाफना, अ.ख.भा. अणुव्रत न्यास के मुख्य न्यासी श्री संपत नाहटा, साउथ दिल्ली सभा अध्यक्ष श्री उत्तम गेलड़ा, दिल्ली तेयुप अध्यक्ष श्री राजेश भंसाली, दिल्ली तेमम उपाध्यक्षा निर्मला कोठारी ने अपने विचार रखे। शुभारंभ में तेयुप एवं महिला मंडल ने मंगलाचरण किया। श्रीमती संस्कृति भंडारी ने कार्यक्रम का कुशलता से मंच संचालन किया। कार्यक्रम के संयोजक श्री संदीप डूंगरवाल, श्री संजय चोरडिया एवं श्री सुशील कुहाड़ व सभा मंत्री श्री मनोज खटेड, श्री मुकेश सेठिया, श्री अरविंद गोठी आदि पूरी टीम का कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

समारोह में दिल्ली के अनेक उपनगरों के साथ-साथ गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद से भी श्रावक समाज ने भाग लिया। सूर्यास्त से पूर्व भोजन की व्यवस्था रखी गयी थी।

Sources

Terapanth Media


Muni Rakesh Kumar  expired on 30.07.2017 at Ahmedabad.
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Share this page on:
          Page glossary
          Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
          1. Ahmedabad
          2. Muni
          3. Terapanth
          4. Terapanth Media
          5. आचार्य
          Page statistics
          This page has been viewed 609 times.
          © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
          Home
          About
          Contact us
          Disclaimer
          Social Networking

          HN4U Deutsche Version
          Today's Counter: