27.09.2017 ►Media Center Ahinsa Yatra ►News

Published: 27.09.2017
Updated: 15.11.2017

News in Hindi:

अहिंसा यात्रा प्रेस विज्ञप्ति
मोम की तरह कमजोर नहीं, मजबूत मनोबल वाला हो व्यक्ति: आचार्यश्री

  • आचार्यश्री ने आदमी को विपरित परिस्थितियों में भी मजबूत मनोबल रखने की दी प्रेरणा
  • मोम, लाख, काष्ठ और मिट्टी की गोले से मनोबल के आधार पर आदमी का किया वर्गीकरण
  • नवरात्र में नियमित रूप से जारी है विशेष मंत्र जप का प्रयोग
  • राष्ट्रीय संस्कार निर्माण शिविर का हुआ शुभारम्भ, आचार्यश्री ने संस्कार युक्त ज्ञानार्जन का दिया आशीर्वाद

27.09.2017 राजरहाट, कोलकाता (पश्चिम बंगाल)ः

पूरी दुनिया में प्रसिद्धि को प्राप्त बंगाल की दुर्गापूजा का आरम्भ हो चुका है। नवरात्र के आरम्भ होते ही पूरे बंगाल में एक से बढ़कर एक पूजा पंडालों का निर्माण किया गया है जो पूरे विश्व में धूम मचाए हुए हैं। पूरा कोलकाता पर्यटकों से अटापटा है। ऐसे में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी के आगमन से कोलकाता के राजरहाट में नए तीर्थस्थल के रूप में स्थापित महाश्रमण विहार में भी देश भर से हजारों श्रद्धालु महातपस्वी आचार्यश्री की सन्निधि में आध्यात्मिक लाभ लेने के लिए पहुंच रहे हैं।

    बुधवार को आचार्यश्री की मंगल सन्निधि में उपस्थित श्रद्धालुओं को आचार्यश्री महाश्रमणजी ने अपने प्रातः के मंगल प्रवचन में ‘ठाणं’ आगम के आधार पर मनुष्यों के मनोबल का वर्णन करते हुए कहा कि एक मोम का गोला होता है जो सूर्य के ताप से तुरंत पिघल जाता है, अर्थात वह कमजोर होता है। लाख का गोला मोम के गोला से थोड़ा मजबूत माना जाता है, क्योंकि वह सूर्य के ताप को झेल लेता है, किन्तु अग्नि को नहीं झेल पाता और पिघल जाता है। वहीं काष्ठ का गोला सूर्य के ताप और अग्नि के ताप को झेल लेता है, किन्तु अग्नि में पड़ जाने के बाद जलकर नष्ट हो जाता है। वहीं मिट्टी का गोला सूर्य के ताप, अग्नि के ताप ही नहीं अग्नि में जाने के बाद ज्यों-ज्यों अग्नि का तप लगता है, वह और मजबूत और लाल रूप में निखरने लगता है। उसी प्रकार मनोबल के आधार पर आदमी को चार प्रकार का मना गया है। कोई आदमी मोम की तरह मनोबल वाला बहुत कमजोर होता है। कोई लाख के गोले के समान तो कोई काष्ठ के गोले के समान तो किसी व्यक्ति का मनोबल मिट्टी के गोले के समान होता है जो विपरित परिस्थितियों के ताप और ज्यादा मजबूत होता है और निखर जाता है। आदमी को मोम, लाख और काष्ठ नहीं बल्कि मिट्टी के गोले के समान बनने का प्रयास करना चाहिए।

    कोई आदमी आलोचना मात्र से ही अपने पथ से भटक जाता है तो कोई व्यक्ति माता-पिता के कहने से पथ छोड़ता है तो कोई अपनी पत्नी के कहने पर किसी पथ का त्याग कर देता है, लेकिन किसी व्यक्ति का इतना मनोबल मजबूत होता है कि वह सभी परिस्थिितियों को झेलते हुए अपने पथ पर अडिग रहता है, दृढ़ रहता है, जीवन में बहुत कुछ प्राप्त कर सकता है। आचार्यश्री ने चारित्रात्माओं को पावन प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि चारित्रात्माओं को अपने मनोबल को मिट्टी के गोले के समान मजबूत रखने का प्रयास करना चाहिए। विपरित परिस्थतियों को भी सहन करते हुए स्वयं और अधिक निखारने का प्रयास करना चाहिए। शरीर भले छूटे लेकिन साधुपन नहीं छोड़ने का प्रयास करना चाहिए।

    आचार्यश्री ने जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संस्कार निर्माण शिविर के शुभारम्भ और अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह पर भी अपना पावन आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह और जीवन-विज्ञान द्वारा आचार्यश्री तुलसी और आचायश्री महाप्रज्ञजी ने ऐसे अवदान दिए कि इसके माध्यम से विद्यार्थियों को मोम के गोले के समान नहीं, बल्कि मिट्टी के गोले के समान मनोबल वाले बनें। विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार आ जाएं तो आगे अच्छे कार्य करने वाली पीढ़ी का निर्माण हो सकता है। संस्कार निर्माण शिविर और ज्ञानशाला के द्वारा बच्चों के संस्कारों को पुष्ट करने और अच्छा बनाने का मौका मिल सकता है। आचार्यश्री ने आज प्रसंगवश आचार्य तुलसी द्वारा जसौल में रचित गीत का भी संगान किया तो उपस्थित श्रद्धालुओं ने मंत्रमुग्ध होकर आचार्यश्री के साथ गीत का संगान किया।

English [Google Translate]

Non-violence travel press release

  • Eachacharya gave the man the inspiration to keep strong morale in adversity
  • Man's classification based on morale by the moum, million, wood and clay balls
  • Regular use of special chanting chanting in Navratri
  • National Sanskar Construction Camp started, Acharyashree blessed with knowledge of rituals

27.09.2017 Rajarhat, Kolkata (West Bengal): Durgapujaja of Bengal, which has gained fame all over the world, has begun. As soon as the Navaratri begins, one Pooja Pandal has been constructed in more than one of the entire Bengal, which is spread all over the world. Calcutta is full of tourists from all over the tourists. In this way, Jain Svetambara Teerapanth Dharmasangha's Ekadashamastista Acharyashree Mahasramanji is reaching Mahasamana Vihar, a new pilgrim center in Rajarhat, Kolkata, and is also reaching thousands of pilgrims from all over the country to seek spiritual benefits in the affirmation of the acharyashree.

Describing the morale of humans on the basis of 'Thanan' Agam in the Mangal discourse on the morning of his morning, Acharyashree Maha Swamiji said to the devotees present at Mangal Sannidhi of Acharyashri, that there is a wax ball that melts immediately with the heat of the sun. That means it is weak. The shell of lakhs is considered to be slightly stronger than the wax bullet, because it catches the heat of the sun, but does not catch the fire and melts. At the same time, the wooden box catches the heat and heat of the sun, but after falling into the fire, water is destroyed. At the same time, the soil of the sun, the heat of the sun and the heat of fire, not only after going into the fire, as soon as the tension of fire starts, it starts to look strong and red. Similarly, on the basis of morale, the man is celebrated in four types. Like a man wax, morale is very weak. Like a lacquer sphere, a man's mentality is similar to that of a shell of a wood, which is similar to the mold of the soil, the heat of the adverse conditions is more strong and it is sparked. The man should strive to be like wax, lacquer, and wood, but not like wood shells.

If a man wanders from his path only by criticism, then someone leaves the path by the parents' saying, then one leaves the path on the say of his wife, but a person's morale is stronger so that he Sticking to all the situations, it remains firm on its path, persevere, can get many things in life. Acharyashree gave holy inspiration to the charitas and said that the charitraos should try to keep their morale strong like a clay shell. Bear in mind the unfortunate situations and try to refine themselves further. The body should be good but try not to leave the saintliness.

Acharyashree also gave a holy blessing on the inauguration of the National Sanskar Construction Camp organized by Jain Svetambara Terpanthi Mahasabha and on the anniversary anniversary week organized by Jain Shvetambar Thrapanthi Mahasabha, said that by the anniversary anniversary week and life sciences, Acharya Tulsi and Acharyashree Mahapragya gave such assertion that through this, Not like wax shells, but like honey balls Be. If the students get good rites, then the good working generation can be formed. It can get an opportunity to reinforce the children's rituals and make good by rituals and camps. Acharyashree also compiled the song composed by Acharya Tulsi in Jassaul, while the present devotees became enthralled and composed the song with Acharyashree.

Sources
I Support Ahimsa Yatra
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Ahimsa Yatra
          • Share this page on:
            Page glossary
            Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
            1. Acharya
            2. Acharya Tulsi
            3. Agam
            4. Ahimsa
            5. Ahimsa Yatra
            6. Body
            7. Calcutta
            8. I Support Ahimsa Yatra
            9. Kolkata
            10. Mahapragya
            11. Mahasabha
            12. Navaratri
            13. Navratri
            14. Non-violence
            15. Pooja
            16. Rajarhat
            17. Sanskar
            18. Shvetambar
            19. Svetambara
            20. Swamiji
            21. Tulsi
            22. Vihar
            23. West Bengal
            24. आचार्य
            25. आचार्य तुलसी
            26. पूजा
            Page statistics
            This page has been viewed 487 times.
            © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
            Home
            About
            Contact us
            Disclaimer
            Social Networking

            HN4U Deutsche Version
            Today's Counter: