09.10.2017 ►Media Center Ahinsa Yatra ►News Rastriya Sanskar Nirman Shivir

Published: 10.10.2017
Updated: 15.11.2017

News in Hindi:

अहिंसा यात्रा प्रेस विज्ञप्ति

बच्चों को संस्कारों का खजाना दे गया राष्ट्रीय संस्कार निर्माण शिविर

  • -महातपस्वी आचार्यश्री की मंगल सन्निधि आठ दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर कोलकाता में सम्पन्न
  • -देश-विदेश से कुल 345 बालक-बालिका बने संभागी
  • -श्वििरार्थियों को मिला आचार्यश्री व साध्वीप्रमुखाजी की उपासना का सुअवसर
  • -आचार्यश्री से विशेष अवबोध तथा साध्वीप्रमुखाजी से स्नेहाशीष प्राप्त कर शिविरार्थी अभिभूत
  • -मानों आचार्यश्री ने तेरापंथ धर्मसंघ की नवीन पौध को दिया आध्यात्मिक अभिसिंचन
  • -साधु-साध्वियों सहित विभिन्न प्रशिक्षक-प्रशिक्षिकाओं ने शिविरार्थियों को दिया प्रशिक्षण
  • -शिविरार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से किया गया पुरस्कृत

राजरहाट, कोलकाता (पश्चिम बंगाल)ः
संपूर्ण मानवता का कल्याण करने के उद्देश्य से निकले जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता, भगवान महावीर के प्रतिनिधि, अहिंसा यात्रा के प्रणेता, महातपस्वी शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी वैसे तो निरंतर लोगों को अपनी आध्यात्मिक अभिप्रेरणाओं और मंगल प्रवचनों के माध्यम से लोगों को अभिसिंचन प्रदान करते हैं, किन्त ऐसे महातपस्वी की मंगल सन्निधि में प्रतिवर्ष आयोजित होता है एक ऐसा शिविर जो भावी पीढ़ी को आध्यात्मिक प्रेरणा प्रदान करने वाली होती है।

    यह शिविर शिविरार्थियों को आधुनिकता के साथ आध्यात्मिकता को जोड़ने और भौतिकता के साथ ही अपने सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने में भी सहायक होता है। जी हां! बात हो रही है जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के तत्त्वावधान में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय संस्कार निर्माण शिविर की। यह एक ऐसा शिविर है जिसके माध्यम से तेरापंथ धर्मसंघ की भावी पीढ़ी को आध्यात्मिकता की एक विशेष खुराक दी जाती है जो उनके सुन्दर और सुनहरे भविष्य को संवारने में सहायक बनती है। आधुनिकता की भागदौड़ में साधु-संतों से मिलने वाली विशेष आध्यात्मिक प्रेरणा, प्रयोग, अनुचिंतन तो प्रशिक्षकों से मिलने वाली विभिन्न भौतिकता के अपनी विरासत को संभालने का प्रशिक्षण प्राप्त कर तेरापंथ धर्मसंघ की भावी पीढ़ी अपना नींव मजबूत कर जाती है ताकि पाश्चात्य संस्कृति की आने वाली सुनामी भी उनके भविष्य के संस्कारों की इमारतों के परखच्चे नहीं उड़ा पाए। ऐसे सुसंस्कारों का अभिसिंचन और ऊर्जा मिलती है तेरापंथ धर्मसंघ के देदीप्यमान महासूर्य आचार्यश्री महाश्रमणजी की सुमंगल सन्निधि में।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोलकाता के राजरहाट स्थित ‘महाश्रमण विहार’ में वर्ष 2017 का चतुर्मास सम्पन्न कर रहे अखंड परिव्राजक, महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी की पावन सन्निधि में 27 सितम्बर 2017 से 04 अक्टूबर 2017 तक आठ दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का भव्य आयोजन हुआ। इसमें भारत के नौ राज्यों से कुल 333 बालक-बालिकाओं व नेपाल से कुल 12 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

    शिविर का शुभारम्भ 27 सितम्बर को आचार्यश्री की पावन सन्निधि में हुआ। आचार्यश्री ने मंगलपाठ का श्रवण कराने के उपरान्त अपने पावन प्रवचन के उपरान्त उपस्थित शिविरार्थी बालक-बालिकाओं को पावन आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार आ जाएं तो आगे का जीवन पुष्ट हो सकता है। संस्कार निर्माण शिविर के माध्यम से बच्चों के संस्कारों को निर्मित करने का, पुष्ट करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। इसके साथ ही वर्ष 2017 के संस्कार निर्माण शिविर का मंगल शुभारम्भ हो गया।

    इसके उपरान्त मुनिश्री जितेन्द्रकुमारजी ने शिविरार्थियों को उद्बोध प्रदान किया। उन्हें शिविर से संबंधित विशेष जानकारी प्रदान की। इस शिविर के संयोजक श्री रवि छाजेड़ सहित अन्य लोगों ने शिविर से संबंधित जानकारियां दी और शिविर में भाग ले रहे शिविरार्थियों का स्वागत किया।

    इसके उपरान्त आरम्भ हुआ शिविरार्थियों के सत्र दर सत्र प्रशिक्षण का शुभारम्भ। साध्वीश्री सुमतिप्रभाजी व साध्वी विशालयशाजी द्वारा कन्याओं का पहला सत्र परिचय के रूप में रखा गया। सभी कन्याओं ने अपना परिचय प्रस्तुत किया। साध्वीद्वय ने बालिकाओं को शिविर के दिनों में रहन-सहन, बोल-चाल सहित अन्य छोटी-छोटी गतिविधियों के प्रति विशेष रूप से जागरूक किया। साथ रात्रि में सवा नौ बजे के बाद मौन करने की भी प्रेरणा प्रदान की। इसी प्रकार बालकों का प्रथम सत्र मुनिश्री जितेन्द्रकुमारजी ने विद्यार्थियों को आवश्यक और पावन प्रेरणा प्रदान की।

    प्रथम दिन बालिकाओं की कक्षा साध्वी दिप्तियशाजी ने ‘वन्दना’ के महत्त्व को बताया और बालिकाओं को पंचाग प्रणतिपूर्वक वन्दना करने की पावन प्रेरणा प्रदान की। बच्चों का पहला सत्र श्रीमती जयश्री डागा द्वारा लिया गया।

    रात्रिकालीन सत्र में बालिकाओं की कक्षा श्री राजेश खिंवेसरा व श्रीमती जयश्री डागा तो बच्चों में श्रीमती शशी दुगड़ व विक्रम सेठिया ने विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण प्रदान कर बच्चों को मानसिक व भावात्मक विकास करने को उत्प्रेरित किया।

    28 सितम्बर 2017 से प्रतिदिन शिविरार्थी एक आध्यात्मिक क्रम बना। सुबह जल्दी उठना, गुरुदर्शन करना। उसके उपरान्त बालक श्री सुरेन्द्र सेठिया से योगा की सिखते थे तो बालिकाओं को श्रीमती जयश्री डागा योग का प्रशिक्षण देती थीं। सवा आठ बजे से जैन विद्या की एक कक्षा भी नियमित रूप से चलाई गई। जिसमें बालकों को मुनिप्रवरों द्वारा एवं बालिकाओं को साध्विवृंद द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। छह दिनों में शिविरार्थियों को जैन धर्म, नमस्कसार महामंत्र की महिमा, चार गतियों की जानकारी, निर्जरा के बारह भेद तथा छह जीव निकाय की विशेष जानकारी प्रदान की गई। शिविरार्थी प्रतिदिन मुख्य प्रवचन कार्यक्रम में आचार्यप्रवर द्वारा प्रदत्त मंगल प्रवचन का श्रवण करने के उपरान्त भोजन व विश्राम लेते। उसके उपरान्त पुनः शिविरार्थियों के प्रशिक्षण का सत्र आरम्भ हो जाता इस कलांश दो में क्रमशः मुनिप्रवरों, साध्विवृंद तथा विशिष्ट प्रशिक्षकों द्वारा उनमें संस्कारों के जागरण की दृष्टि से कक्षाएं आ

English [Google Translate]

Non-violence travel press release

National Sanskar Construction Camp was given a treasure of sacraments to children

  • Machandhu Acharya Shri Mangal Sannidhi's eight-day Sanskar Construction Camp concludes in Kolkata
  • More than 345 children and girls from abroad
  • With the privilege of worshiping Acharyashree and Sadhvi pramukhaji
  • Chirbhishthi overwhelmed with special conception from Acharyashree and acquainted with Sadhvi Pramukhsha
  • Manacharyacharya gave spiritual transformation to the new plant of the Tharanthanth Dharma Sangh
  • The training provided by the various instructors-trainers, including Sadhoo-Sadhvi
  • Primary Award for Various Prizes

Rajarhat, Kolkata (West Bengal):
For the purpose of welfare of whole humanity, the Ekadashmadhyasa of Jain Shvetambar Terapanth Dharma Sangh, representative of Lord Mahavira, Principal of Ahimsa Yatra, Mahapat pacifist Acharyashri Mahasramanji, while continuously provide people with their spiritual motivations and Mangal discourses through the convergence., But such events are organized every year in the Mangal Sananidhi Security is a camp which is about providing spiritual inspiration for future generations.

This camp helps the campers to add spirituality to modernity and to maintain their cultural values ​​along with materialism. Yes! Talking about the Jain Shvetambarath Tervanti Mahasabha, the National Sanskar Construction Camp organized every year. This is a camp through which a special dose of spirituality is given to future generation of the Tharpananth Sangsangh which helps in beautifying their beautiful and golden future. Special spiritual inspiration that comes from the saints in the sense of modernity, use, Anucintn then trained to handle its legacy of different materiality received from trainers posterity Terapanth congregation is to strengthen their foundation in order to come to Western culture Tsunamis can not even paralyze the buildings of their future rituals. Such cultures get the power of circulation and energy. In the Sumangal Sannidhi of Acharyashree Mahasramanji, the luminous beauty of the Terrapanth Dharma Sangh.

Each year, as this year's grand event in Kolkata Rajarhat-based Mahashraman kindergarten in the year are held Cturmas 2017 monolithic wandering, Mahatpswi Acharyashri eight-day rites construction camp from September 27, 2017 in the holy contiguity of Mahasrmnji 2017 October 4. In this, a total of 333 children, girls and girls from nine states of India participated in the competition.

The camp was inaugurated on 27th September in the sacrament of Acharyashree. Acharyashri offer Mnglpat listening to the later holy blessing to present camper boys and girls after their sacred discourse, saying that to come good values ​​in students can be confirmed ahead of life. Through the Sanskar Creation Camp, there can be an opportunity to strengthen the rites of children. Along with this, the year 2017's Sanskar Construction Camp started on Tuesday.

After this, Munishri Jitendrakumarji gave insight to the scholars. He provided special information related to the camp. The camp, including the convener of the camp, Mr. Ravi Chhejed gave information related to the camp and welcomed the camps participating in the camp.

After that the launch of session-by-session training of pilgrims commenced. The first session of the girls was introduced as an introduction by Sadhishri Mrs. Sumatiprabhaji and Sadhvi Vishalashashaji. All the girls presented their introduction. Sadhvi advised girls especially during the camp days to be aware of other small activities including living, speaking and movements. With the inspiration to silence after nine o'clock in the night also. Similarly, the first session of the children, Munishri Jitendrakumarji provided the necessary and inspiring inspiration to the students.

On the first day, the Sadhvi Dwapyashaji, the class of girls' girls, told the importance of 'Vandana' and gave the holy inspiration of worshiping the children virtually. The first session of the children was taken by Mrs. Jayashree Daga.

In the night session, the girls' class Shri Rajesh Khinsera and Smt. Jayshree Daga, in the children, Mrs. Shashi Dugad and Vikram Sethia, in various sessions, trained in mental and emotional development by motivating the children in different sessions.

From September 28, 2017, the scholarship is a spiritual order every day. Getting up early in the morning, doing guru darshan After that the child taught yoga to Shri Surendra Sethia and provided training to the girl child, Mrs Jayshree Daga Yoga. A class of Jain Vidyarthi was also run regularly from 8 a.m. In which the boys were trained by the monitors and the girls by the law of archeology. In six days, special information was given to the pilgrims to the Jain religion, the glory of Mahmantra, the knowledge of the four motions, the twelve differences of Nirjara and the six organisms. After listening to the Mangal discourse provided by Acharyaprar in the main discourse program, the scholars daily took food and rest. After that, the training session of the re-campus started. In this Kalash-2, the classes will be organized in the presence of monitors, ardentes and special trainers, in view of the awakening of the sacraments.

Sources
I Support Ahimsa Yatra
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Ahimsa Yatra
          • Share this page on:
            Page glossary
            Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
            1. Mahashraman
            2. Mahavira
            3. महावीर
            Page statistics
            This page has been viewed 402 times.
            © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
            Home
            About
            Contact us
            Disclaimer
            Social Networking

            HN4U Deutsche Version
            Today's Counter: