10.11.2017 ►Media Center Ahinsa Yatra ►News

Published: 10.11.2017
Updated: 15.11.2017

News in Hindi:

अहिंसा यात्रा प्रेस विज्ञप्ति

प्रवर्धमान अहिंसा यात्रा संग शांतिदूत ने किया वर्धमान जिले में पावन प्रवेश

  • सूर्य के किरणों के साथ ही बंगधरा पर गतिमान होते हैं ज्योतिचरण
  • गभग 16 किलोमीटर का अखंड परिव्राजक ने किया प्रलंब विहार,
  • आबूझाटी के बाणी विद्यापीठ हाईस्कूल आचार्यश्री के चरणरज से हुआ पावन
  • अहिंसा, संयम और तप द्वारा दुर्गति से बच सकता है आदमी: आचार्यश्री महाश्रमण

10.11.2017 आबूझाटी, वर्धमान (पश्चिम बंगालः

बंगधरा पर वर्तमान में एक साथ दो सूर्यों का उदय एक साथ हो रहा है। एक वह आकशीय सूर्य जो संसार को नियमित प्रकाश बांटने को अबाध रूप से आसमान में निर्धारित समय पर कर देता है तो एक धरती का महासूर्य भी अपनी ज्ञानरूपी रश्मियों से मानवता को ज्योतित करने के लिए अबाध रूप से गतिमान है। इस प्रकार बंगधारा दो-दो सूर्यों के आलोक से आलोकित होकर स्वयं को अभिभूत महसूस कर रही है।

वर्तमान में वर्ष 2017 का कोलकाता महानगर में चतुर्मास काल सम्पन्न कर पुनः मानवता को स्थापित करने लिए जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता, अहिंसा यात्रा के प्रणेता, शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी अपनी धवल सेना के साथ आसमान के सूर्य के साथ बंगधारा को अपने चरणरज से पावन करते जन-जन को अपने ज्ञान से आलोक बांटने को निकल जा रहे हैं। उनके पावन चरणरज जहां पड़ते हैं, मानों वहां की धरती तीर्थ बनती जा रही है।

इसी क्रम अहिंसा यात्रा के प्रणेता, शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी अपनी धवल के साथ शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के महेश्वरपुर हाईस्कूल से मंगल प्रस्थान किया। अखंड परिव्राजकता के परिचायक आचार्यश्री महाश्रमणजी का आज लगभग सोलह किलोमीटर का प्रलंब विहार वाला था। फिर भी समताधारी महातपस्वी के चेहरे पर एक मोहक मुस्कान और दर्शन करने वालों के आशीष की वृष्टि करते राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर गतिमान थे। इस प्रलंब विहार के साथ ही हुगली जिले को छोड़ प्रवर्धमान होती अहिंसा यात्रा अपने प्रणेता के साथ वर्धमान जिले में प्रवेश किया। कोलकाता चतुर्मास के उपरान्त वर्धमान जिले में अहिंसा यात्रा का पहला पड़ाव बना आबूझाटी का वाणी विद्यापीठ हाईस्कूल। आचार्यश्री लगभग साढ़े दस बजे स्कूल प्रांगण में पावन प्रवेश किया। आचार्यश्री के चरणरज पड़ते ही स्कूल की भूमि मानों पावन हो गई।

विद्यालय प्रांगण में उपस्थित विद्यार्थियों, ग्रामीणों और अन्य श्रद्धालुओं को आचार्यश्री ने चार गतियों नरक, तिर्यंच, मनुष्य और देव का वर्णन करते हुए पावन प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि मनुष्य का जन्म मिलना बहुत सौभाग्य की बात है। यह एक सुअवसर है जिसके माध्यम से आदमी मोक्ष को प्राप्त कर सकता है। यह अवसर देवगति के जीव को भी नहीं प्राप्त हो सकती। इसलिए यह मानव जीवन श्रेष्ठ है। इस अधु्रुव और दुःख बहूल संसार में आकर अधोगति में जाने से बचने के लिए आदमी को वीतरागता की साधना करने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए आदमी को अहिंसा, संयम और तप में रत रहने का प्रयास करना चाहिए। अहिंसा, संयम और तप की आराधना से आदमी दुर्गति से बच सकता है। आदमी स्वयं सन्मार्ग पर चले और दूसरों को भी सन्मार्ग पर चलने को प्रेरित कर सकता है।

आदमी को ज्यादा गुस्सा से बचने का प्रयास करना चाहिए। घर, व्यापार, समाज में कलह की आग को भड़काने की अपेक्षा बुझाने का प्रयास करना चाहिए और अहिंसात्मक जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए। अहिंसा के साथ-साथ आदमी को अपनी मन, वचन और काया का संयम रखने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही आदमी तप की साधना भी करे तो अहिंसा और संयम दोनांे पुष्ट हो सकता है।

इन तीनों को आदमी अपने जीवन में उतारने का प्रयास करे तो वह दुर्गति से बच सकता है और मोक्ष का भी वरण कर सकता है।

आचार्यश्री ने उपस्थित लोगों को अहिंसा यात्रा के तीनों उद्देश्यों को बताया और लोगों को इन्हें पालने का पावन पाथेय भी प्रदान किया। अहिंसा यात्रा प्रबन्धन समिति की ओर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री गयासुद्दीन मुल्ला को उपहार प्रदान किया और उपस्थित विद्यार्थियों के बीच कोपियां भी प्रदान की गईं।



English [Google Translate]

Non-violence travel press release

Peaceful entry in Vardhaman district with progressive non-violence tour

  • With the rays of the sun, there are accelerating at Bangadhra Jyoticharan
  • A total of 16 kms of monolithic Parivrajak did the Pralap Vihar,
  • Pune from Chairage of University High School Acharyashree of Abujjati
  • Man can escape evil by means of violence, restraint and tenacity: Acharyashree Mahasaman

10.11.2017 Abujajati, Vardhaman (West Bengal):

At Bangdhara, the simultaneous rise of two sunrises is happening simultaneously. One of the astral suns that unites the world regularly to distribute regular light on a fixed time, the majestic power of an earth is also uninterrupted for its enlightened rays to light up humanity. Thus, Bangadhara is feeling overwhelmed by the light of two or two suns.

At present, in the year 2017, in the metropolitan city of Kolkata, for the completion of the Chaturmas period, Jain Svetambara Teerapanth Dharmasang's Ekadashamshastaa, Principal of Ahimsa Yatra, peace bearer Acharyashri Mahasramanji, along with his Dhaval army, sanctified Bangadhar with his Charanje. The people are going out to share the light with their knowledge. Whereas their holy chaparas fall, as if the earth is becoming a pilgrimage place.

In the same sequence, the peaceman Acharyashri Mahasraman, the pioneer of non-violence, traveled from Mangal with Maheshwarpur high school in Hooghly district of West Bengal on Friday. Akacharyshri Mahasramanji, who was an integral part of Parivrajakta, was about 16 km long today. Yet, Samatdar was moving on the face of an enticing smile and on the National Highway No. 2, which was blessed by the blessings of those who saw the face. Along with this Prachal Vihar, a non-violence non-violence pilgrim left the Hooghly district and entered Vardhaman district with its leader. After Kolkata Chaturmas, the first stop for non-violence was made in Vardhaman district, Vaibya University High School of Abujajati. Acharyashree entered the school premises about ten in the morning. As the Acharya charyan, the land of the school became pure.

While presenting the students, villagers and other devotees present in the school premises, Acharyashree gave inspiration while describing the four motifs of hell, triplet, man and God, that it is a matter of great luck to get the birth of a man. This is an opportunity through which a person can attain moksha. This opportunity can not be received even by Devagati's creatures. That's why this human life is excellent. In order to avoid falling into this ineffable and sad family world, man should try to cultivate Vataragta to avoid falling into depression. For this, man should strive for nonviolence, patience and penance. Man can escape evil from the worship of nonviolence, patience and penance. Man can go on his own path and inspire others to walk on the path.

 The man should try to avoid more anger. Should try to extinguish the expectation of provoking a fire of discord in the home, business, society and should strive to live a non-violent life. Along with non-violence, man should try to keep his mind, word and body restraint. At the same time, if man practices sadhana, then both non-violence and restraint can be strengthened.

If the person tries to bring the three into his life, he can escape from evil and can also release salvation.

Acharyashri told all the three objectives of non-violence to the people present and also provided the holy path to the people. The gift was given to the Principal of the school, Mr. Gahasudin Mulla towards Ahimsa Travel Management Committee and copies were also provided among the present students.

Sources
I Support Ahimsa Yatra
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Ahimsa Yatra
          • Share this page on:
            Page statistics
            This page has been viewed 579 times.
            © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
            Home
            About
            Contact us
            Disclaimer
            Social Networking

            HN4U Deutsche Version
            Today's Counter: