25.11.2017 ►Acharya Mahashraman Ahimsa Yatra

Published: 25.11.2017

अहिंसा यात्रा प्रेस विज्ञप्ति

खनिज संपदा से परिपूर्ण प्रदेश में आध्यात्मिक संपदा बांट रहे महातपस्वी महाश्रमण

  • झारखंड के धनबाद में गूंजने लगे अहिंसा यात्रा के संदेश
  • सूर्योदय के साथ ही मैथन से आचार्यश्री ने किया मंगल विहार
  • लगभग 15 किमी का विहार कर आचार्यश्री पहुंचे रामकनाली स्थित डाॅन बोस्को विद्यालय
  • द्वंदात्मक परिस्थितियों में रहें समभाव तो हो सकता है कल्याण: आचार्यश्री महाश्रमण
  • विद्यालय के चेयरमेन ने दी अपनी श्रद्धासिक्त अभिव्यक्ति

25.11.2017 रामकनाली, धनबाद (झारखंड)ः

पश्चिम बंगाल में सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति के साथ आध्यात्मिक चेतना को जागृत कर मानवता के मसीहा, अहिंसा यात्रा के प्रणेता, जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें आचार्य, महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी अपनी जन कल्याणकारी अहिंसा यात्रा के साथ झारखंड राज्य को अब अपने मंगल संदेशों से लाभान्वित करने के लिए यात्रायित हो चुके हैं। खनिज संपदा से भरे झारखंड राज्यवासियों में अब आचार्यश्री आध्यात्मिक खजाना को बांटने के लिए निकल पड़े हैं अपने श्वेत रश्मियों के साथ।

शनिवार को प्रातः आचार्यश्री अपनी धवल सेना के साथ धनबाद जिले के मैथन स्थित डवीसी उच्च विद्यालय से मंगल प्रस्थान किया। बढ़ती ठंड और हल्के कोहरे के बावजूद एक तरफ आसमान में सूर्य गतिमान हो चुका था दूसरी ओर आध्यात्मिकता के महासूर्य झारखंड की धरा पर गतिमान हो चुके थे। मार्ग में आने वाले विभिन्न गांव के ग्रामीणों को अपने आशीष से अभिसिंचन प्रदान करते हुए आचार्यश्री निरंतर गतिमान थे। लगभग 15 किलोमीटर का विहार परिसम्पन्न कर आचार्यश्री रामकनाली स्थित डाॅन बोस्को रामकनाली के प्रांगण में पधारे। आचार्यश्री के आगमन से विद्यालय के चेयरमैन श्री आर.एस. सैनी सहित शिक्षण कार्य से जुड़े लोग अत्यंत हर्षित थे। सभी ने हर्षित मन से आचार्यश्री का अभिनन्दन किया।

विद्यालय प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं को आचार्यश्री ने अपनी मंगलवाणी से पावन प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि आदमी के जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। सड़क पर चलने के दौरान भी कहीं उतार-चढ़ाव आते हैं, उसी प्रकार आदमी के जीवन में भी उतार-चढ़ाव आते हैं। जीवन में ही नहीं आदमी के विचारों में भी आरोह-अवरोह आते रहते हैं। कभी खुशी तो कभी गम की स्थितियां भी आती रहती हैं। हमारे जीवन में द्वंदात्मक स्थितियां आती हैं। इनमें से एक द्वंदात्मक स्थिति लाभ-अलाभ भी है। आदमी के व्यापार में कभी खूब लाभ हो जाता है तो कभी हानि भी उठानी पड़ जाती है। कभी शरीर में सुख होता है, शरीर बहुत मजबूत लगता है तो कभी शरीर में दुःख लगने लगता है और शरीर कमजोर भी हो जाता है। इस संसार में कभी जन्म है तो एक दिन मृत्यु भी सुनिश्चित है। जीवन में जन्म-मरण भी एक द्वंद है। निंदा और प्रशंसा भी द्वंद है। कभी आदमी को सराहना मिलती है तो कभी अपमान भी झेलना पड़ता है। ऐसी स्थिति में आदमी को अपनी मानसिक स्थिति को सम रखने का प्रयास करना चाहिए। आदमी को अनुकूलता में ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए और प्रतिकूलता में ज्यादा दुःखी नहीं होना चाहिए। आदमी को अनुकूल-प्रतिकूल परिस्थितियामें सम भाव रखने का प्रयास करना चाहिए। आदमी समता की साधना के द्वारा खुद को विशेष प्रसन्न बनाने का प्रयास करना चाहिए। समता और सेवा के द्वारा आदमी कल्याण की दिशा में आगे बढ़ सकता है।

अपने विद्यालय में आचार्यश्री के आगमन से हर्षित इस विद्यालय के चेयरमेन श्री आर.एस. सैनी ने अपनी भावाभिव्यक्ति देते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है जो गुरुजी ने अपार कृपा कर हमारे विद्यालय में अपने चरण टिकाए हैं। यह इस धरती का सौभाग्य है जो बाबाजी ने हमें अपना प्रवचन सुनाया। आचार्यश्री ने मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।

Location:

Google Translate:

Non-violence travel press release

Distributed spiritual estate in the state of mineral wealth

  • Ahimsa travel messages resonating in Dhanbad of Jharkhand
  • Surodaya with Acharyashree done by Maithan, Mangal Vihar
  • Dan Bosco School, located in Ramkanali, reached Acharyashree, about 15 km away.
  • Remember, in the negative circumstances, there may be equality: Kalyan: Acharyashree Mahasaman
  • The Chairman of the University gave his revered expression

25.11.2017 Ramkanali, Dhanbad (Jharkhand):

By awakening spiritual consciousness with goodwill, morality and disenchantment in West Bengal, the leader of the humanity, the leader of non-violence, Jain Svetambara Teerapanth Dharmasangha's Eleventh Teacher, Mahatpu Acharyashri Mahasramanji, along with his Jan Kalyanik Ahihansa Yatra, Traveled to benefit In the Jharkhand states full of mineral wealth, now the Acharyashri has come out to share spiritual treasures with their white rays.

On Saturday, Acharyashree left Mangal with his Dhaval army from Dvisi High School in Maithan, Dhanbad district. Despite the rising cold and mild fog, the sun was moving in the sky on the one hand. On the other hand, the heroes of spirituality had accelerated on the Jharkhand movement. The acharyasree was constantly moving while providing transition from the blessings of the villagers of different villages coming in the way. After deducting the vihar of about 15 kms, Acharyashree appeared in the premises of Ramkanali located in Ramakanali. With the arrival of Acharyashree, the Chairman of the school Mr. R.S. The people associated with teaching work including Saini were very happy. All of them congratulated Acharyashree with a joyful mind.

In the school premises, Acharyashree gave holy inspiration from her Manglawani and said that there can be ups and downs in man's life. Even when walking on the road, there are ups and downs, in the same way man's life also fluctuate. There are no mansions in man's thoughts in life. Sometimes the conditions of gum also come in happiness. There are diacritical situations in our lives. One of these dialectic conditions is profit-gains. Sometimes a lot of profit is lost in the business of a man and there is also a loss. There is happiness in the body, the body looks very strong, and then the body begins to feel sad and the body becomes weak too. If there is a birth in this world then one day death is also sure. Birth and death in life is also a conflict. Condemnation and praise are also contradictory. Sometimes a man is appreciated and sometimes he has to face insults. In such a situation, a man should try to keep his mental condition back. Man should not be much happier in compatibility and should not be more sad in adversity. The man should try to keep a sense in favorable-adverse circumstances. Man should strive to create a special happiness by cultivating equality. By equality and service man can move forward towards welfare.

The Rashtriya Swayamsevak Sangh, the Chairman of this school, was delighted by the arrival of Acharyashree in his school. Giving his brother-in-law, Saini said that it is our good fortune that Guruji has blessed us with strenuous efforts in our school. It is a privilege of this land that Babaji has given us his discourse. Acharyashree gave Mangal blessings.

Sources

I Support Ahimsa Yatra
I Support Ahimsa Yatra

Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Acharya Mahashraman
          • Ahimsa Yatra
            • Share this page on:
              Page statistics
              This page has been viewed 424 times.
              © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: