02.12.2017 ►JTN ►Jain Terapanth News

Published: 02.12.2017
Updated: 05.12.2017

Update

3 दिसंबर 2017, रविवार को होने वाले संभावित विहार प्रवास: संकलन: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)

★ परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ, सम्मेद शिखर जी विराज रहे है।

पूर्व भारत:-

● मुनि श्री आलोक कुमारजी ठाणा - 3 बेथवाडेहरी विराज रहे है।

उत्तर भारत:-

● मुनि श्री विनयमुनि जी आलोक ठाणा-3, तेरापन्थ भवन, चंडीगढ़, में विराजमान हैं।
● शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 6,बी टी कॉटन फैक्ट्री से विहार करके कटला तेरापन्थ भवन, हिसार,हरियाणा पधारेंगें।
● शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्री जी ठाणा 4, रायकोट(पंजाब) में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री मानकुमारी जी ठाणा 5, तेरापंथ भवन, समाना,पंजाब में विराजमान हैं।
● शासनश्री साध्वीश्री जयप्रभा जी ठाणा-5, पेट्रोल पंप,जुलाना से विहार करके गांव लखन माजरा, हरियाणा पधारेंगे।
● शासन श्री साध्वीश्री विद्यावती जी ठाणा 4, तेरापन्थ भवन, जैतो मंडी, पंजाब में विराजमान हैं।
● साध्वीश्री प्रमोदश्री जी ठाणा 4, तेरापन्थ भवन, टोहाना,हरियाणा में विराजमान हैं।
● साध्वीश्री जगतप्रभा जी ठाणा 3, तेरापंथ भवन, लुधियाना, (पंजाब) में विराज रहे है ।
● साध्वीश्री मंजूप्रभा जी ठाणा 4, गांव बडोप्पल से विहार करके अग्रोहा धाम, हरियाणा पधारेंगे
● साध्वी श्री उज्ज्वलकुमारी जी आदि ठाणा 4,तेरापंथ भवन,भिक्खी, पंजाब में विराजमान हैं।
● शासन श्री साध्वी श्री सरोज कुमारी जी ठाणा 5 तेरापंथ भवन सिरसा में विराजमान है।
● मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 और साध्वी शुभप्रभा जी आदि ठाणा 5 तुलसी सेवा केंद्र,मॉडल टाउन, हिसार, हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी सुप्रभाजी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन,हिसार,हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी भाग्यवतीजी आदि ठाणा5 तेरापंथ भवन,बरवाला, हरियाणा में विराज रहे है।
● साध्वी श्री चंद्रकला जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन,मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।

पश्चिम भारत:-

● साध्वी श्री मंगल प्रभा जी आदि ठाणा4 जोबनेर, जयपुर (राज) विराज रहे है।
● साध्वी श्री धन श्री जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन किशनगढ में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी श्री चांदकुमारी जी आदि ठाणा तेरापंथ भवन अमरनगर,जोधपुर में विराजित हैं।
● शासनश्री साध्वी श्री विनयश्री जी आदि ठाणा-4 मघवा स्मारक सरदारशहर में विराजित हैं।
● शासन गौरव मुनि श्री ताराचंद जी स्वामी एवं मुनि श्री सुमति कुमार जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, सरदारशहर में विराजित हैं।
● शासन श्री मुनि श्री हर्षलाल जी, शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार जी "हरनावां " आदि ठाणा 4 बावड़ी से विहार कर मांडल पधारेंगे।
● मुनिश्री जिनेशकुमार जी ठाणा 2 कळबं-अम्बाजोगाई मार्ग पर स्थित बोरी सांवरगांव से विहार कर लोखंडी सांवरगांव पाधरेंगे।
● "शासनश्री" साध्वीश्री कैलाशवती जी ठाणा 5 अणुव्रत भवन, जलगांव विराज रहे हैं।
● मुनि श्री सुधाकरजी एवं मुनिश्री दीपमुनिजी अतुल महावीर भवन से उदवाडा जैन देरासर (ब्रिज के पास में) तक होगा ।
● शासन श्री ललितप्रभाजी आदि सहवर्ती साध्वीवृन्द सोमनाथ रोड आदर्श हॉस्पिटल के सामने बिलीमोरा केवलजी भंसाली के यहा से अमलसाड़ वस्तिमलजी के निवासस्थान तक होगा ।
● शासन श्री साध्वी रामकुमारीजी ठाणा 6 न्यू तेरापंथ भवन बालोतरा में विराज रहें हैं।
● साध्वी रतिप्रभाजी ठाणा 3
न्यू तेरापंथ भवन बालोतरा में विराज रहें हैं।

दक्षिण भारत:-

● शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी द्वितीय आदि ठाणा - ५ इंदरचंद जी, धर्मीचंद जी धोका, होसकोटे के यहां विराज रहे है ।
● मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा - २ तेरापंथ सभा भवन, होसुर (तमिलनाडु) विराज रहे है ।
● शासनश्री साध्वीश्री कंचनप्रभा जी ठाणा - ५ श्री जुगराज जी श्रीश्रीमाल, राजाजिनगर - बैंगलोर के यहां विराज रहे है।
● मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा - २ महेंद्र जी नाहर, इत्तगेगुड - मैसूर के निवास स्थान पर विराज रहे है।
● साध्वीश्री लब्धिश्री जी ठाणा - ३ तेरापंथ भवन - हिरियूर विराज रहेे है ।
● साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा - ७ जनवरा, हासन जिल्ला से विहार कर जैनों की काशी, श्रवणबेलगोला की ओर बराल गेट पधारेंगे ।
● मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा - ३ Sri hari packing, Kolat palayam, Karur road से विहार करके Lords park school, Gandhi gram, Trichy road, Karur पधारेंगे।
● मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा - २ Kondoty, Near HP Petrol Pump से विहार करके Vyapari vyvasai building, Feroke college road, Ramnatkara पधारेगे ।
● मुनिश्री अमृतकुमार जी ठाणा - २ जैन भवन तिरूकलिकुण्ड्रम विराजेंगे ।
● साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ठाणा - ४ तेरापंथ भवन - सिंधनुर विराज रहे हैं ।
● साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा - ४ नौरतनमल जी डागा, शिवकाशी के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● साध्वीश्री काव्यलता जी ठाणा - ४ सूर्य प्रकाश महल, Thiruyottiyur विराज रहे है ।
● शासनश्री साध्वीश्री सत्यवती जी ठाणा - ४ पंचायत भवन, सिकन्दरपुर, नागपुर रोड, से विहार कर फक्शनहाल, नागपुर रोड​, अगरूल​, हैदराबाद पधारेंगे ।

प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज

🔺 परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी ने महती कृपा कर के उग्रविहारी, तपोमुनि मुनि श्री कमल कुमार जी का 2018 का चातुर्मास मुम्बई में फरमाया है ।

प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़

किशोर मंडल का इस सत्र का आग़ाज़

स्वच्छ भारत अभियान से तेरापंथ किशोर मंडल इस सत्र का आगाज करने जा रही है।

दिनांक 24 दिसंबर 2017 को एक दिन, एक समय, एक साथ पूरे विश्व में सभी किशोर मंडल कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।

आप सभी साथियों से निवेदन है अपने क्षेत्र व अपने प्रभार की परिषदों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा किशोर मंडल एवं किशोरों को कार्यक्रम में जुड़ने के लिए प्रेरित करे।

🙏टीम किशोर मंडल🙏
प्रसारक: - अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़

Source: © Facebook

◆ झारखण्ड निर्माण में अहिंसा, सद्भावना व नशामुक्ति की भूमिका’ थीम पर आधारित अहिंसा काॅन्क्लेव का हुआ आयोजन

◆ अहिंसा, सद्भावना व नशामुक्ति से झारखंड ही नहीं किसी भी खंड का हो सकता है विकास: आचार्य श्री महाश्रमण जी

◆ अहिंसा यात्रा प्रणेता से प्रेरणा प्राप्त करने समय से कुछ पहले ही पहुंच गई राज्यपाल महोदया

◆राष्ट्रगान और नमस्कार महामंत्रोच्चार से हुआ समारोह का शुभारम्भ

◆ पर्यटन मंत्री, विधायकद्वय और उपायुक्त ने किया अभिनन्दन

◆ आचार्यश्री की प्रेरणा लोगों का भावात्मक विकास करने में सक्षम: साध्वीप्रमुखा श्री जी

◆ अहिंसा यात्रा प्रणेता के श्रीमुख से प्रस्फुटित हुए अहिंसा, सद्भावना व नशामुक्ति के संदेश

◆ हाजरी वाचन का अद्भुत नजारा, अपलक निहारते रहे लोग

◆ खोती मानवता को जागृत करने आते हैं आचार्यश्री महाश्रमण जैसे महापुरुष: महामहिम राज्यपाल

अहिंसा कॉन्क्लेव की विस्तृत रिपोर्ट - अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

🔺 जैन संस्कार विधि से सामूहिक जन्मोत्सव विधि पत्रक

प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़

Source: © Facebook

Source: © Facebook

🔺 मंगल भावना यंत्र

प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़

Source: © Facebook

♦सम्मेद शिखरजी की पुण्य धरा पर गुरु इंगित शनिवार की सामायिक

तीर्थंकर निर्वाण भूमि, सम्मेद शिखर का खिल उठा है कण कण

गुरु इंगित सामायिक की आराधना कर पुलकित है श्रावक गण

📲 प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़

2 दिसंबर 2017

Source: © Facebook

News in Hindi

*पुण्य भूमि सम्मेद शिखर में पूज्यप्रवर के सानिध्य में "अहिंसा कॉन्क्लेव" का आयोजन*
*झारखंड निर्माण में अहिंसा सद्भावना और नशामुक्ति की भूमिका पर होगा मंथन*
*झारखंड की राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित*
*प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Video

Source: © Facebook

♦नवप्रभात के प्रथम दर्शन

प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज 02 दिसम्बर, 2017

Source: © Facebook

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Publications
    • Jain Terapanth News [JTN]
      • Share this page on:
        Page glossary
        Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
        1. ABTYP
        2. Gandhi
        3. JTN
        4. Karur
        5. आचार्य
        6. तीर्थंकर
        7. दर्शन
        8. महावीर
        9. शिखर
        10. हरियाणा
        Page statistics
        This page has been viewed 948 times.
        © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: