05.12.2017 ►JTN ►Jain Terapanth News

Published: 05.12.2017
Updated: 07.12.2017

Update

6 दिसंबर 2017, बुधवार को होने वाले संभावित विहार प्रवास: संकलन: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)

☆ परम पूज्य आचार्य महाश्रमण जी अपने धवल सेना के साथ ASHOK BUILDCON, लोहा पट्टी - झारखंड से विहार कर जैन मिलन मन्दिर, SEC- 2D, चास- बोकारो पधारेंगे ।

पूर्व भारत:-

● मुनि श्री आलोक कुमारजी ठाणा - 3 देवग्राम से विहार कर पलासी,(पश्चिम बंगाल) पाधरेंगे।
● मुनिश्री कमलकुमार जी, मुनिश्री अशोककुमार जी ठाना २
आज श्री विनोद जी चोपड़ा के निवास स्थान चास में विराज रहे हैं।

उत्तर भारत:-

● मुनि श्री विनयमुनि जी आलोक ठाणा-3, तेरापन्थ भवन, चंडीगढ़, में विराजमान हैं।
● शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्री जी ठाणा 4, रायकोट(पंजाब) में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री मानकुमारी जी ठाणा 5, तेरापंथ भवन, समाना,पंजाब में विराजमान हैं।
● शासनश्री साध्वीश्री जयप्रभा जी ठाणा-5, ए ब्लॉक से विहार करके कत्था फैक्ट्री, रोहतक, हरियाणा पधारेंगें।
● शासन श्री साध्वीश्री विद्यावती जी ठाणा 4, तेरापन्थ भवन, जैतो मंडी, पंजाब में विराजमान हैं।
● साध्वीश्री प्रमोदश्री जी ठाणा 4, तेरापन्थ भवन, टोहाना,हरियाणा में विराजमान हैं।
● साध्वीश्री जगतप्रभा जी ठाणा 3, तेरापंथ भवन, लुधियाना, (पंजाब) में विराज रहे है ।
● साध्वी श्री उज्ज्वलकुमारी जी आदि ठाणा 4,तेरापंथ भवन,भिक्खी, पंजाब में विराजमान हैं।
● मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 और साध्वी कुन्दनरेखा जी आदि ठाणा 4 तुलसी सेवा केंद्र,मॉडल टाउन, हिसार, हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी सुप्रभाजी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन,हिसार,हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी भाग्यवतीजी आदि ठाणा5 तेरापंथ भवन,बरवाला, हरियाणा में विराज रहे है।
● साध्वी श्री चंद्रकला जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन,मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
● साध्वी श्री मंजू प्रभा जी ठाणा-4, बी, डी, कॉटन मिल से विहार करके तेरापंथ भवन, कटला, हिसार, हरियाणा पधारेंगें एवम शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 6 व साध्वी श्री कंचनकुमारी जी आदि ठाणा 4 से आध्यत्मिक मिलन होगा।
● साध्वीश्री शुभप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन,मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
● साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 श्री देवराज जैन जी के निवास स्थान 988-989,सेक्टर 14, हिसार में विराज रहे है।

पश्चिम भारत:-

● मुनिश्री जिनेशकुमार जी ठाणा 2 जैन स्थानक, अम्बाजोगाई, जिल्हा बीड, (महाराष्ट्र) विराज रहे है।
● मुनि श्री देवेन्द्र कुमार जी स्वामी आदि ठाणा-2 लहरिया रिसोर्ट से विहार करके राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चोखा गांव पधारेंगे।
● शासनश्री साध्वी श्री चांदकुमारी जी आदि ठाणा तेरापंथ भवन अमरनगर,जोधपुर में विराजित हैं।
● शासनश्री साध्वी श्री विनयश्री जी आदि ठाणा-4 मघवा स्मारक सरदारशहर में विराजित हैं।
● शासन गौरव मुनि श्री ताराचंद जी स्वामी एवं मुनि श्री सुमति कुमार जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, सरदारशहर में विराजित हैं।
● मुनि श्री भूपेन्द्र कुमार जी व सहवर्ती मुनि श्री पद्म कुमार जी थामला में विराज रहे हैं।
● साध्वी श्री मंगल प्रभा जी आदि ठाणा4, झांझडा फार्म हाउस, विनायक कॉलेज के सामने, पचार से विहार कर भैरव मंदिर के पास, कालवाड़ (जोबनेर-जयपुर रोड) पधारेंगे।
● साध्वी श्री सोमयशा जी ठाणा 4 रामा मंडी से विहार करते हुए लूनकरनसर पधारेंगे।

दक्षिण भारत:-

● शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी द्वितीय आदि ठाणा - ५ इंदरचंद जी, धर्मीचंद जी धोका, होसकोटे के यहां विराज रहे है ।
● मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा - २ होसुर से विहार करके होसुर, कृष्णागिरी रोड पर होसुर से 07/30 किमी की दुरी पर विराजेगे ।
● शासनश्री साध्वीश्री कंचनप्रभा जी ठाणा - ५ चुनिलाल जी, सतीश जी पोरवार के निवास स्थान से विहार कर श्री मीठालाल जी, ललित जी मांडोत, मलेश्वरम - बैंगलोर के यहां विराजेंगे ।
● मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा - २ महेंद्र जी नाहर, ईत्तगेगुड - मैसूर के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● साध्वीश्री लब्धिश्री जी ठाणा - ३ तेरापंथ भवन - हिरियूर विराज रहेे है ।
● साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा - ७ श्रवणबेलगोला के महावीर भवन से विहार कर सूडंलली गाँव स्कूल पधारेंगे ।
● शासनश्री साध्वीश्री सत्यवती जी ठाणा - ४ तिरुपती तिरूमला देव स्थान, बालकोंडा से विहार कर संगमहाल, बशापुर पधारेंगे ।
● मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा - ५ Govt Higher secondry school, Timachipuram से विहार करके K R R Mandapam, Patvaythally, पटवा तले, Trichy road पधारेंगे।
● मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा - २ राजेश जी बैद - कालीकट के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● मुनिश्री अमृतकुमार जी ठाणा - २ जैन भवन - तिरूकलिकुण्ड्रम विराज रहे है ।
● साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ठाणा - ४ तेरापंथ भवन - सिंधनुर विराज रहे हैं ।
● साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा - ४ सातुर कोविलपट्टी हाइवे पर सातुर के बाहर लाल बहादुर शास्त्री स्कूल से विहार कर VSS COMPLEX, NEAR SSD COLLEGE, सातुर- कोविलपट्टी रोड - तमिलनाडु पधारेंगे ।
● साध्वीश्री काव्यलता जी ठाणा - ४ निर्मल जी, विनोद जी बाँठिया, एनूर के यहाँ विराज रहे हैं ।

प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज

गुजराती में एक कहावत प्रचलित है *बोले ऐना बोर बेचाय*जो बोलता है वह बिकता है

*आज नरेंद्र मोदी अपनी आवाज़ से लोगो का दिल जीत रहे है*

*अमिताभ बच्चन* की यह लाइन *सज्जनो और देवियों* सुनने में कितना अच्छा लगता है

*क्या आप भी इसी तरह अपनी आवाज से असीमित उपलब्धियां प्राप्त करना चाहते है*
तो आपके लिए
*अभातेयुप ला रहा है एक नया आयाम*

*CONFIDENT PUBLIC*
*SPEAKING*

*FIRST SEMINAR*
*AT
*VIJAY NAGAR BANGLORE*

*HOST BY TERAPANTH* *YUVAK PARISHAD* *VIJAYNAGAR* *BANGLORE*

*सीमित संख्या होने से आपसे निवेदन है कि जल्दी से अपना ऑनलाइन फॉर्म भर ले*

*तारीख है*
*23-24-25 दिसंबर*

*लिंक*

https://goo.gl/forms/ihjGSli8YFnzPnmy2

*आपसे विशेष निवेदन है कि यदि आपके क्षेत्र में कोई अच्छे वक्ता है तो उन्हें जरूर प्रेरित करे एवं स्थानीय ग्रुप में यह मैसेज जरूर भेजे.*

*विमल कटारिया--अध्यक्ष*
*संदीप कोठारी--महामंत्री*

*संपर्क सूत्र*

*केंद्रीय संयोजक*
*महेश बाफना*
*9821031281*

*केंद्रीय सह संयोजक*
*दिनैश बुरड़*
*9825887321*

www.jainterapanthnews.in
*प्रसारक: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*

CONFIDENT PUBLIC SPEAKING
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद दिनांक 23-24-25 दिसंबर 2017 को CONFIDENT PUBLIC SPEAKING seminar का आयोजन विजयनगर बैंगलोर में करने जा रही है। यद?...

Source: © Facebook

Update

*पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाघमारा से लगभग 12 कि. मी. का विहार करके तलमुछु पधारे।*
*प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

News in Hindi

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा आचार्य तुलसी दीक्षा दिवस पर त्यागमय भेंट।
7 दिसम्बर को एक प्रहर चोविहार प्रत्याख्यान का आयोजन सभी शाखा मंडल में किया जा रहा है।
आइये इस त्याग में एक पूर्णाहुति अपनी तरफ से भी करे।

प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़

Source: © Facebook

♦दैनिक मुख्य प्रवचन 04 दिसम्बर, 2017

-ज्ञान, दर्शन और चारित्र का निरंतर विकास करने की आचार्यश्री ने दी पावन प्रेरणा

प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

♦नवप्रभात के प्रथम दर्शन

प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज 05 दिसम्बर, 2017

Source: © Facebook

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Publications
    • Jain Terapanth News [JTN]
      • Share this page on:
        Page glossary
        Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
        1. ABTYP
        2. JTN
        3. JainTerapanthNews
        4. Mandapam
        5. SSD
        6. आचार्य
        7. आचार्य तुलसी
        8. आचार्य महाश्रमण
        9. दर्शन
        10. महाराष्ट्र
        11. महावीर
        12. हरियाणा
        Page statistics
        This page has been viewed 617 times.
        © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: