06.01.2018 ►JTN ►Jain Terapanth News

Published: 06.01.2018
Updated: 09.01.2018

Update

07 जनवरी 2018, रविवार को होने वाले संभावित विहार प्रवास: संकलन: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)

⚜ परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ उड़ीसा राज्य के जाजपुर जिले के पानीकोली स्थित पानीकोली हाईस्कूल से विहार करके उड़ीसा राज्य के जाजपुर जिले के बरबाती स्थित बरबाती गर्ल्स हाइस्कूल पधारेंगे ।

♀ पूर्व भारत:-

● मुनि श्री आलोक कुमारजी ठाणा - 3 लालगोला से विहार कर साइदापुर पश्चिम बंगाल पाधरेंगे।
● साध्वीश्री त्रिशालाकुमारीजी, साध्वीश्री राकेशकुमारीजी, साध्वीश्री स्वर्णरेखाजी व साध्वीश्री सम्यकप्रभाजी सभी भुबनेश्वर में विराज रहे हैं।

♀ उत्तर भारत:-

● मुनि श्री विनयमुनि जी आलोक ठाणा-2, तेरापन्थ भवन, चंडीगढ़, में विराजमान हैं।
● शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्री जी ठाणा 4, तेरापन्थ भवन, बरनाला (पंजाब) में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री मानकुमारी जी ठाणा 5, तेरापंथ भवन, समाना,पंजाब में विराजमान हैं।
● शासन श्री साध्वीश्री विद्यावती जी ठाणा 4, तेरापन्थ भवन, जैतो मंडी, पंजाब में विराजमान हैं।
● साध्वीश्री जगतप्रभा जी ठाणा 3, तेरापंथ भवन, लुधियाना, (पंजाब) में विराज रहे है ।
● साध्वी श्री उज्ज्वलकुमारी जी आदि ठाणा 4,तेरापंथ भवन, भिक्खी, पंजाब में विराजमान हैं।
● शासनश्री मुनिश्री सुमेरमल ' सुदर्शन' ठाणा 6 गोयल श्रद्धा निवास - सी 14 ग्रीन पार्क लेन, नई दिल्ली में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री संघमित्रा जी ठाणा 4, खिलोनी देवी धर्मशाला, पीतमपुरा, दिल्ली में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी श्री रविप्रभा जी ठाणा 4, ओसवाल भवन बी:-69 विवेक विहार फेज -2 दिल्ली में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी अशोकश्री जी ठाणा 5, श्री हंसराज जी बोथरा के निवास स्थान, बी 178 गुजरांवाला टाउन 1 (मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन के नज़दीक) दिल्ली में विराज रहे है।
● " बहुश्रुत " साध्वीश्री कनकश्री जी "लाडनूं " ठाणा:-5 अणुव्रत भवन 210, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग दिल्ली मे विराज रहे हैं
● मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 और साध्वी मंजुप्रभा जी आदि ठाणा 4 तुलसी सेवा केंद्र,मॉडल टाउन, हिसार, हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी सुप्रभाजी आदि ठाणा 6,शासनश्री साध्वी चंद्रकला जी आदि ठाणा 4 व साध्वीश्री शुभप्रभा जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन,हिसार,हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी भाग्यवतीजी आदि ठाणा5 तेरापंथ भवन, बरवाला, हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 6,साध्वी श्री कंचनकुमारी जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, कटला, हिसार में विराज रहे है।
● साध्वीश्री कुन्दनरेखा जी आदि ठाणा 4 सतपाल मित्तल जी के निवास स्थान 240,सेक्टर 13,हिसार में विराज रहे है।
● साध्वीश्री संयम प्रभाजी आदि ठाणा 4 अजित जैन जी के निवास स्थान 1341,सेक्टर 13, हिसार में विराज रहे है।
● शासनश्री मुनिश्री विजयकुमार जी आदि ठाणा 3 जिंदल हाउस,दिल्ली रोड,हिसार में विराज रहे है।

♀ पश्चिम भारत:-

● मुनिश्री जिनेशकुमार जी ठाणा 2 तेरापंथ भवन लातुर विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी श्री सत्यवती जी ठाणा - ४ तेरापंथ भवन, वणी, जिल्हा यवतमाळ, महाराष्ट्र विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी कैलाशवतीजी आदि ठाणा 5 सुन्दरवादी, औरंगाबाद से विहार कर आदिति लॉन्स, लाड़गाव, जालना रोड, पाधरेंगे।
● शासनश्री साध्वी श्री पद्मावतीजी आदि ठाणा ४ वाधलधारा से रोशनजी बोहर के निवास्थान, मजिगाम विहार कर पाधरेंगे।
● शासन श्री साध्वी श्री जी ललित प्रभा जी ठाणा 4 PG गार्डन, तेरापंथ भवन नवसारी विराज रहे हैं। (गुजरात)
● आगम मनीषी मुनि श्री महेन्द्र कुमार जी ठाणा-5 तेरापंथ भवन मजीवाड़ा ठाणे में बिराज रहे है।
● शासन श्री मुनि श्री हर्षलाल जी, शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार जी "हरनावां" आदि ठाणा 4 महावीर कॉलोनी स्थित प्रज्ञा भारती, भीलवाड़ा में विराज रहे है।
● साध्वी श्री अणिमा श्री जी मंगलप्रज्ञा जी आदि ठाणा-6 घाटकोपर सभा भवन में बिराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी श्री चांदकुमारी जी तेरापंथ भवन अमरनगर, जोधपुर में विराजित हैं।
● शासनश्री साध्वी श्री विनयश्री जी आदि ठाणा- 4 द्वितीय सरदारशहर में विराजित हैं।
● साध्वी श्री जिनबालाजी सरदारशहर में विराजित हैं।
● शासन गौरव मुनि श्री ताराचंद जी स्वामी व मुनि श्री सुमति कुमार जी स्वामी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, सरदारशहर में विराजित हैं।

♀ दक्षिण भारत:-

● शासनश्री साध्वीश्री कंचनप्रभा जी ठाणा - ५ प्रकाशचन्द जी बाफना, चामराजपेट - बंगलौर के यहां विराज रहे है ।
● साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा - ७ तेरापंथ भवन, टी. दासरहल्ली से विहार कर कांतिलाल जी, पिनिया के यहां विराजेंगे ।
● शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी द्वितीय आदि ठाणा - ५ तेरापंथ भवन, KGF विराज रहे है ।
● मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा - २ तेरापंथ भवन गुड़ियाट्टम विराज रहे है ।
● मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा - २ बंसीलाल जी पितलिया, K.R. Nagar मैसूर के यहां विराज रहे है ।
● साध्वीश्री लब्धिश्री जी ठाणा - ३ वृद्धाश्रम (4 km हासन) से विहार कर निर्मल जी भंसाली, हासन के निवास स्थान पधारेंगे ।
● मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा - ३ श्रीचंद जी छलानी के यहाँ से विहार कर ज्ञानचंद जी आंचलिया, सिरकाली के यहां विराजेंगे ।
● मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा - २ महाराजा टूरिस्ट होम, नियर - MES इंजीनियरिंग कॉलेज, THANGAlPADI, कुट्टीपुरम से विहार कर जागरनाथ जी, सिटी टेक्सटाइल्स, ऑपोज़िट - फेडरल बैंक/एसबीआई एटीएम, शोबाना काम्प्लेक्स, चांगरामकुलम पधारेंगे ।
● मुनिश्री अमृतकुमार जी ठाणा - २ मदुराणतंगम जैन स्थानक विराज रहे है ।
● साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ठाणा - ४ तेरापंथ सभा भवन, बल्लारी में विराज रहे है ।
● साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा - ४ जैन भवन, नागर कोईल विराज रहे हैं ।
● साध्वीश्री काव्यलता जी ठाणा - ४ शांतिलाल जी, रमेश जी बोथरा, MKB नगर के यहां विराज रहे है ।
● मुनीश्री धर्मरुचि जी ठाणा - ४ प्रात का विहार:-
श्री सज्जनराज जी विशाल कोटेचा, Turkalkota, आंध्रा आदित्या स्टोन फैक्ट्री से 11.5km का विहार कर MH 5 highway पर विघ्नेश्वराय ग्रानिट्स पधारेंगे। एवं दोपहर को MH 5 Highway Vigneshwara Granites से 7km का विहार कर Tekkali Andhra पधारगे ।

प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज

Update

■ अभातेयुप के तत्वावधान में तेयुप डोम्बिवली द्वारा तेरापंथ किशोर मंडल की तीन दिवसीय कार्यशाला उन्नयन का भव्य आगज़: माथेरान
■ अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल कटारिया ने किया कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन

प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़

Source: © Facebook

वर्ष 2018 आज प्रथम शनिवार
7 से 8 सामायिक को हम तैयार।
गुरुइंगित से श्रावक करे सामायिक
हम सब करे आराधना बन साधक।।

प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़

Source: © Facebook

News in Hindi

झूठ चोरी से दूरी यही है ईमानदारी - आचार्य श्री महाश्रमण जी
ABTYP JTN Jain Terapanth News posts Acharya Mahashramanpravachans, terapanthi audios, videos, wallpapers, Prekshadhyan, Anuvrat, Jeevan Vigyan

*परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ P. K.राइस मिल,महिपाल कम्पाउंड नियर:-होटल पांचाली जाजपुर रोड़, जाजपुर जिला - उड़ीसा से विहार करके उड़ीसा राज्य के जाजपुर जिले के पानीकोली स्थित पानीकोली हाईस्कूल पधारें।​*
*प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Publications
    • Jain Terapanth News [JTN]
      • Share this page on:
        Page glossary
        Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
        1. ABTYP
        2. Acharya
        3. Anuvrat
        4. JTN
        5. Jain Terapanth News
        6. Jeevan Vigyan
        7. Prekshadhyan
        8. Terapanth
        9. Terapanthi
        10. आचार्य
        11. गुजरात
        12. जालना
        13. महाराष्ट्र
        14. महावीर
        15. हरियाणा
        Page statistics
        This page has been viewed 564 times.
        © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: