06.01.2018 ►Acharya Mahashraman Ahimsa Yatra

Published: 06.01.2018

Photos:

अहिंसा यात्रा प्रेस विज्ञप्ति

झूठ और चोरी का त्याग कर ईमानदार बनने का करें प्रयास: आचार्यश्री

  • पानीकोइली में उपस्थित श्रद्धालुओं को आचार्यश्री ने दी पावन प्रेरणा

06.01.2018 पानीकोइली, जाजपुर (ओड़िशा)ः

ओड़िशा की धरती पर सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति की ज्योति चलाने और बिगड़ते समाज को अपने वचनामृत से सुधारने के लिए अहिंसा यात्रा के साथ निकले जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें आचार्य, अखंड परिव्राजक, समाज सुधारक आचार्यश्री महाश्रमणजी शनिवार को जाजपुर रोड से लगभग दस किलोमीटर का विहार कर अपनी धवल सेना संग जाजपुर जिले के पानकोइली स्थित पानीकोइली नोडल हाइस्कूल में पधारे।

एक तरफ जहां उत्तर-पूर्वी भारत में कड़ाके ठंड के साथ कोहरे में घिरा हुआ है तो वहीं ओड़िशा की आबोहवा ही बदली हुई है। ओड़िशा राज्य बंगाल की खाड़ी के समीप होने के कारण यहां सर्दी केवल सूर्यास्त के बाद ही महसूस होती है और सूर्योदय के साथ ही यहां की सर्दी पालायन कर जाती है और सूर्य अपनी पूर्ण प्रखरता के साथ लोगों को अपने गर्म कपड़ों को उतार फेकने को मजबूर कर देता है। ओड़िशा का मौसम उत्तर, पूर्वी, और पश्चमी भारत के लोगों के लिए आश्चर्यजनक अहसास कराने वाला है।

शनिवार की प्रातः आचार्यश्री ने जाजपुर रोड से पावन प्रस्थान किया तो जाजपुर के सैंकड़ों श्रद्धालु अपने आराध्य को विदा करने को साथ चले। एकदिवसीय ऐतिहासिक प्रवास प्राप्त कर जाजपुररोडवासी जहां स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे थे तो वहीं एकदिवसीय अल्पप्रवास ने उनकी भक्ति की तृष्णा को और अधिक बढ़ा दिया था, इसलिए उनके चेहरे पर आने वाले भाव हर्ष और विषाद दोनों का मिश्रण लिए हुए था। सभी पर समान रूप से आशीष की वृष्टि करते हुए आचार्यश्री अपने अगले गंतव्य की ओर बढ़ चले। लगभग दस किलोमीटर का विहार कर पानीकोइली नोडल हाइस्कूल में पधारे।

यहां उपस्थित श्रद्धालुओं को आचार्यश्री ने पावन प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि ईमानदारी के दो आयाम होते हैं। पहला है झूठ नहीं बोलना और दूसरा है चोरी नहीं करना। इन दोनों का त्याग कर आदमी ईमानदारी के मार्ग पर आगे बढ़ सकता है। झूठ एक दुर्गुण है। झूठ बोलने से आदमी का विश्वास समाप्त हो जाता है। आदमी कभी आवेश में झूठ बोलता है तो कभी भय के कारण भी झूठ बोल सकता है। आदमी कभी हास्य में भी झूठ बोल सकता है। आदमी को झूठ बोलने से बचने का प्रयास करना चाहिए। आदमी झूठ से बचते हुए सच्चाई के मार्ग पर चलने का प्रयास करे। उसी प्रकार आदमी को किसी प्रकार की चोरी से बचने का प्रयास करना चाहिए।

आदमी के जीवन में सच्चाई की बहुत बड़ी महिमा होती है। यह दुनिया सच्चाई पर टिकी हुई है। बिना आधार की पृथवी सच्चाई पर टिकी हुई है। सच्चाई गरिमापूर्ण होती है और सच्चाई सदैव पूजनीय होती है। इसलिए आदमी को सच्चाई के मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। आचार्यश्री ने मंगल प्रवचन के उपरान्त उपस्थित विद्यार्थियों और ग्रामीणों को अहिंसा यात्रा की अवगति प्रदान कर अहिंसा यात्रा के तीनों संकल्पों को स्वीकार करने का आह्वान किया तो उपस्थित विद्यार्थियों व लोगों ने सहर्ष संकल्पत्रयी स्वीकार कर मानों स्वयं को इस अहिंसा यात्रा में संभागी बनाया। पानीकोइली नोडल हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक श्री रवीन्द्रकुमार साहू ने आचार्यश्री के समक्ष अपनी हर्षित भावाभिव्यक्ति दी और आचार्यश्री से पावन आशीर्वाद प्राप्त किया।

Location:

Non-violence travel press release

Attempts to be honest by sacrificing falsehood and stealing: Acharyashree

  • Apacharyree gave the holy inspiration to the devotees present in Panikili

 
06.01.2018 Panikoili, Jajpur (Odisha):

Jain Shvetambar Teerapanth Dharmasangh's eleventh teacher, Akhand Parivrajak, social reformer Acharyashree Mahasraman, who came out with ahimsa yatra to walk the light of goodwill, morality and disillusionment on the soil of Odisha and to improve the deteriorating society from its devotion, is about ten kilometers from Jajpur Road on Saturday. Vaikar and his Dhal army join the Panakoi Nodal High School located in Panakoil in Jajpur district.

On the one hand, in the north-eastern India, when the storm is surrounded by fog in the fog, the climate of Odisha has changed. Due to the Odisha state being close to the Bay of Bengal, the winter only feels after sunset, and with the sunrise, the winter goes to the winter and the sun forces its people to throw off their warm clothes with full radiance. gives. Odisha's weather is going to be a wonderful experience for the people of North, Eastern and Western India.

On Saturday morning, Acharyashree left the Jajpur Road, and hundreds of pilgrims from Jajpur accompanied their side to depart. Jazzpur Road residents, who were feeling fortunate enough to get one day's historic stay, while one-day short-lived had increased their craving for devotion, so the emotions coming on their faces were mixing both Harsh and Nishad. While increasing the blessings of equally on all, Acharyashree moved towards her next destination. Around ten kilometers away, the watercolli nodal gets hit in high school.

Acharyashree gave holy inspiration to the devotees present here, saying that honesty has two dimensions. The first is not to lie and the other is not to steal. By renouncing these two, man can move on the path of honesty. Lies is a defect. By lying, man's faith ends. If man ever lies in charge then he can lie even because of fear. A man can also lie in humor too. Man should try to avoid lying. People try to walk on the path of truth while avoiding lies. Similarly man should try to avoid any type of theft.

There is great glory of truth in man's life. This world rests on the truth. Restlessly on the basis of the truth without basis. The truth is dignified and the truth is always worshipable. Therefore, man should try to walk on the path of truth. Acharyashri called upon the students and villagers present at the time of the Mangal discourse to accept the three resolutions of non-violence and nonviolence, and the present students and people accepted the happy resolution and agreed to participate in this nonviolence journey. Mr. Ravindra Kumar Sahu, the Principal of Panikoi Nodal High School, gave his heartfelt expression to Acharyashree and received a holy blessing from Acharyashree.

Sources

I Support Ahimsa Yatra
I Support Ahimsa Yatra

Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • HereNow4U
    • HN4U Team
      • Share this page on:
        Page statistics
        This page has been viewed 380 times.
        © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: