14.01.2018 ►Acharya Mahashraman Ahimsa Yatra

Published: 14.01.2018

News in Hindi:

अहिंसा यात्रा प्रेस विज्ञप्ति

भुवनेश्वर में तेरापंथ के ग्यारहवें अनुशास्ता का अभिनन्दन

  • महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी की अभिवन्दना में जुटे भुवनेश्वरवासी
  • ज्ञान का सार होता है आचार: आचार्यश्री महाश्रमण

14.01.2018 भुवनेश्वर (ओड़िशा)ः

जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता, अहिंसा यात्रा प्रणेता, महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी ने वर्धमान समवसरण में उपस्थित श्रद्धालुओं को ज्ञान का सार बताते हुए कहा कि ज्ञान का सार है आचार। ज्ञान प्राप्ति के बाद जो व्यक्ति हिंसा नहीं करना सीख गया मानों उसके जीवन में ज्ञान का सार आ गया। जो ज्ञान अर्जन के उपरान्त आचार व व्यवहार में आ जाए, वह सार्थक होता है। दुनिया में ज्ञान से बड़ी कोई पवित्र चीज नहीं होती है, परन्तु ज्ञान-ज्ञान में फर्क होता है। एक ज्ञान आदमी को भौतिकता की ओर ले जाने वाला, सुख-सुविधावादी बनाने वाला, चोरी, हिंसा, झूठ की ओर ले जाने वाला तो दूसरा ज्ञान आदमी को वैराग्य, ध्यान, साधना व मोक्ष के मार्ग पर ले जाने वाला होता है। वैराग्य की ओर ले जाने वाला आध्यात्मिक ज्ञान होता है।

आदमी को सभी प्राणियों के प्रति मंगल मैत्री की विचारधारा रखने का प्रयास करना चाहिए। आदमी की ऐसी विचारधारा आध्यात्मिक और कल्याणकारी हो सकती है। ज्ञानार्जन कर आदमी को अहिंसक बनने का प्रयास करना चाहिए। अहिंसा की चेतना को अध्यात्म के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। सभी जीव जीना चाहते हैं। इसलिए आदमी को किसी भी जीव की हिंसा करने से बचने का प्रयास करना चाहिए। आदमी को जो व्यवहार अपने लिए अच्छा नहीं लगता, वैसा व्यवहार उसे दूसरों के साथ नहीं करना चाहिए। आदमी संयम, अहिंसा व मैत्रीपूर्ण जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए। आचार्यश्री ने मंगल प्रवचन के उपरान्त भुवेश्वरवासियों को अहिंसा यात्रा की अवगति प्रदान की और उनसे अहिंसा यात्रा के संकल्पों को स्वीकार करने का आह्वान किया तो उपस्थित भुवनेश्वरवासियों ने आचार्यश्री से अहिंसा यात्रा की संकल्पत्रयी स्वीकार की।

तेरापंथ धर्मसंघ की असाधारण साध्वीप्रमुखाजी के 47वें चयन दिवस के अवसर पर आचार्यश्री ने पावन उद्बोध प्रदान करते हुए कहा कि आज से 46 वर्ष पूर्व साध्वीप्रमुखाजी का मनोनयन हुआ था। एक अच्छा काल व्यतीत किया है। साध्वीप्रमुखाजी ने अपने कर्तृत्व, व्यक्तित्व व वैदुष्य से सेवा का अच्छा कार्य किया है। तीन गुरुओं को अपनी सेवा प्रदा करने वाली साध्वीप्रमुखाजी अपनी तीसरी पीढ़ी को सेवा दे रही हैं। साध्वीप्रमुखाजी समर्थ हैं। आप धर्मसंघ को लंबे समय तक सेवा देती रहें।

भुवनेश्वर प्रवास के दूसरे दिन रविवार को आचार्यश्री का अभिनन्दन का कार्यक्रम भी समायोज्य था। आचार्यश्री के मंगल प्रवचन के उपरान्त उपस्थित भुवनेश्वरवासियों ने आचार्यश्री के अभिनन्दन के क्रम में सर्वप्रथम समणी कमलप्रज्ञाजी ने ओड़िया भाषा में गीत का संगान किया। उसके उपरान्त ओड़िशा से संबंधित साध्वीवृंद और समणीवृंद द्वारा भी गीत का संगान किया गया। इसके उपरान्त उत्कल गुजराती सभा के अध्यक्ष श्री किशोर भाई खेम, कटक रोड व्यवसायी संघ के अध्यक्ष श्री आर.के. स्वाई, लक्ष्मीसागर कारपोरेटर श्रीमती राजलक्ष्मी नायक, जैन समाज के श्री महेश सेठिया, मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता, भुवेश्वर महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती शशी सेठिया, युवक परिषद अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र बेताला, आरएसएस परिवार की ओर से श्री लक्ष्मीकांत दास ने आचार्यश्री का अभिनन्दन किया। परशुराम मंडल के अध्यक्ष श्री किशन खांडेलवाल ने कविता के द्वारा आचार्यश्री का अभिनन्दन किया। भुवनेश्वर कन्या मंडल ने भी आचार्यश्री के समक्ष अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति दी। श्री नवीन धाड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता की ओर से टीपीएफ को सेवार्थ एम्बुलेंस प्रदान की गई। जिसकी चाबी ट्रस्ट से संबंधित लोगों ने टीपीएफ के पदाधिकारियों को भेंट दी।

Photos of the Day:

Google Translate English:

Non-violence travel press release

Greeting of eleventh of Anesthesia in Thirupanth in Bhubaneswar

  • Bhubaneswar residents in the conclave of Manashakti Acharyashree Maha Shramanji
  • The essence of knowledge is the conduct: Acharyashree Mahasamana

14.01.2018 Bhubaneswar (Odisha):

Explaining the essence of knowledge to the devotees present in the Vardhaman Samvadarshan, the eleventh disciple of Jain Svetambhar Terapanth Dharma Sangha, Ahimsa Pravat Parnatra, Mahatpav Acharyashree Mahasramanji said that the essence of knowledge is the conduct. After acquiring knowledge, the person who learned to not commit violence as if he came to the essence of knowledge in his life. The knowledge which comes after conducting knowledge and behavior is very meaningful. There is no sacred thing bigger than knowledge in the world, but there is a difference in knowledge and wisdom. One knowledge that leads a person towards materialism, a facilitator, theft, violence, and the other person that leads to lies is to lead a person towards the path of solitude, meditation, meditation, and salvation. There is a spiritual knowledge leading to quietness.

Man should try to keep the ideology of Mangal Mitra towards all creatures. Such an ideology of man can be spiritual and welfare. Knowing should make the man try to be non-violent. The consciousness of non-violence can be achieved through spirituality. Want to live all the creatures That's why a man should try to avoid the violence of any organism. The behavior that a man does not like for himself, should not behave like this with others. Man should strive to live a life of restraint, nonviolence and friendship. Acharyashri, after the Mangal discourse, gave a shortage of nonviolence to the devotees and called upon them to accept the resolutions of non-violence, the present Bhubaneswar residents accepted the conceptual resolution of non-violence from Acharyashree.

On the occasion of the 47th selection day of the Extraordinary Sadhvi Priyakhusha of the Terapanth Dharma Sangh, the acharyashree gave holy insight and said that 46 years ago Sadhvi Pramukhushaji was nominated. Have lived a good time. Sadhvi Pramukhaji has done a good job of serving with his craft, personality and well-being. Serving the three gurus, Sadhvi Muktajhaji is serving his third generation. Sadhvi pramukhaji is capable You should continue to serve the congregation for a long time.

On the second day of the Bhubaneswar march, Acharyashree's greeting program was also adjustable. Bhavneshvarswas present at the aftermath of Acharyashree's Mangal discourse, in the order of honoring Acharyashree, Samana Kamal Pradhanji first composed the song in Oriya language. After that, song was composed by Sadhvivand and Samnevinda related to Odisha. After this, Mr. Kishore Bhai Keham, President of Utkal Gujrari Sabha, Mr. R.K., Chairman, Cuttack Road Businessman Union. Swai, Laxmisagar corporator Mrs. Rajlakshmi Nayak, Mr. Mahesh Sethia of Jain society, Mr. Mahendra Kumar Gupta, President of Marwari Society, Mrs. Shashi Sethia, President of Bhuveshwar Mahila Mandal, Mr. Virendra Betalala, President of Youth Council, Mr. Laxmikant Das from the RSS family has organized the work of Acharyashri Greeted. Mr. Kishan Khandelwal, President of Parashuram Mandal, congratulated Acharya Shri by poetry. Bhubaneswar Kanya Mandal also gave his emotional presentation to Acharyashree. On behalf of Sri Nava Dhaival Charitable Trust, Kolkata, Empowerment was provided to TPF. People whose keys were given to the trust presented to the TPF officials.

Sources

I Support Ahimsa Yatra
I Support Ahimsa Yatra

Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • HereNow4U
    • HN4U Team
      • Share this page on:
        Page statistics
        This page has been viewed 683 times.
        © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: