26.01.2018 ►TMC ►Terapanth Center News

Published: 26.01.2018
Updated: 27.01.2018

Update

#मंगलभावना समारोह में छलका कटकवासियों का दर्द

-अपने आराध्य के विदाई के निकट आने से भाव विह्वल हुए #कटकवासी

26.01.2018 #कटक (#ओड़िशा):- एक दिन 20 जनवरी का था जब कटकवासियों का उत्साह अपने चरम पर था क्योंकि वह उनके जीवन का सबसे स्वर्णिम दिन जब उनके आराध्य, तेरापंथ के एकादशम अनुशास्ता, महातपस्वी, शांतिदूत #आचार्य_श्री_महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ कटक की धरा को पावन करने प्रथम पदार्पण किया था। इतना ही नहीं कटकवासियों को तेरापंथ का महामहोत्सव मर्यादा महोत्सव भी प्रदान किया। धीरे-धीरे दिन बीते, घड़ियां बीत गईं और इनके साथ ही बीत गया तेरापंथ धर्मसंघ का महामहोत्सव 154वां #मर्यादा_महोत्सव। भव्य आयोजन और व्यवस्थाओं तथा अपने आराध्य की निरंतर सेवा में जुटे कटकवासियों को पता ही नहीं चला कब उनके आराध्य का सप्तदिवसीय प्रवास संपन्नता की ओर पहुंच गया।

शुक्रवार को #गणतंत्र_दिवस के दिन जब सचिन तेंदुलकर इंडोर में हाॅल में अपने आराध्य के समक्ष मंगलभावना कार्यक्रम में कटकवासी श्रद्धालु उपस्थित हुए तो आज उनके स्वर बदले-बदले से थे। जीन स्वरों में उत्साह, उल्लास भरा था वे स्वर आज भारी हो रहे थे। कंठ रुंधे हुए थे और आंखे सजल भी थी। उनके हृदय के भाव उनके मुख पर स्पष्ट नजर आ रहे थे।

सर्वप्रथम आचार्यश्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं को अपनी अमृतवाणी का रसपान कराते हुए कहा कि आदमी के पास प्रवृति के तीन साधन हैं-मन, वचन और काय। इन्हें योग भी कहा गया है-मनोयोग, वचनयोग और काययोग। इन तीनों का मालिक आत्मा को माना गया है। आदमी मन, वचन और काय को गलत कार्य में प्रवृत होने से रोक ले वह गुप्ति होती है। आदमी मन को गलत सोचने से रोक ले, वचन को गलत बोलने से रोक ले और काया से गलत करने से रोक ले तो गुप्ति का अनुपालन कर सकता है। आदमी जब मन के वश में होता है तो वह दुःखी बन सकता है और जब आत्मा आदमी के वश में हो तो आदमी सुखी बन सकता है। इसलिए आदमी को अपने मन को अपने वश में रखने का प्रयास करना चाहिए।

आदमी के मन में कोई बुरे विचार आएंगे तो आत्मा पापों से जकड़ती जाएगी। इसलिए आदमी को मन को निर्मल बनाने के लिए बुरे विचारों से बचाने का प्रयास करना चाहिए। मन की मलिनता दुःख का कारण और मन की निर्मलता सुख का कारण होता है। आदमी को गुस्सा करने से बचने का प्रयास करना चाहिए। गुस्से से आदमी का केवल बाह्य नुकसान ही नहीं, आत्मा का नुकसान होता है। जो आदमी अपने गुस्से को नियंत्रित कर ले और समताभाव में हो जाए वह अनेक पापों से बच सकता है। आदमी मन से गलत नहीं सोचे, वचन से किसी को गलत न बोले, झूठ, गाली आदि से बचने का प्रयास करे और काया से भी कोई गलत कार्य न करे तो आदमी अपनी आत्मा का कल्याण कर सकता है। आचार्यश्री ने 26 जनवरी के संदर्भ में पावन संबोध प्रदान करते हुए कहा कि आज का दिन भारत के लिए महत्त्वपूर्ण है। राष्ट्रगान के समय भी काय की मानों कितनी स्थिरता रखनी होती है। भारत के लोग अनैतिकता और भ्रष्टाचार से बचने का प्रयास करें तो वे अपनी आत्मा और राष्ट्र को नुकसान से बचा सकते हैं। आचार्यश्री के मंगल प्रवचन के उपरान्त कटकवासियों ने जब मंगलभावना आरम्भ की तो माहौल बदल गया। सर्वप्रथम श्री नरेश खटेड़ ने गीत का संगान किया। मर्यादा महोत्सव प्रवास व्यवस्था समिति के महामंत्री श्री माणकचंद पुगलिया, कटक महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरादेवी लुणिया, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री अरविन्द बैद, अणुव्रत समिति के मंत्री श्री मुकेश डूंगरवाल, टीपीएफ कटक के अध्यक्ष श्री धनंजय बांठिया, उपासक श्रेणी के प्रवक्ता श्री पानमल नाहटा, वरिष्ठ नागरिक श्री मिलापचंद चोपड़ा, श्री हनुमान सिंघी मर्यादा महोत्सव व्यवस्था समिति के अध्यक्ष श्री मोहनलाल सिंघी, तेरापंथी सभाध्यक्ष श्री मोहनलाल चोरड़िया, उपासक दीपक सिंघी, महासभा के निवर्तमान महामंत्री श्री प्रफुल्ल बेताला कन्या मंडल संयोजिका सुश्री निहारिका सिंघी ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी। महिला मंडल ने गीत का संगान किया। अणुव्रत महासमिति कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती पुष्पा सिंघी ने कवितापाठ किया। महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री हंसराज बेताला ने आचार्यश्री के समक्ष अपनी नई टीम के नामों की घोषणा कर आचार्यश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। ओड़िशा क्रिकेट एसोसिएशन के निवर्तमान सेक्रेटरी श्री आशीर्वाद बेहरा ने भी आचार्यश्री के दर्शन कर पावन आशीष प्राप्त किया।
जैन श्वेताम्बर तेरापंथी #महासभा

26.01.2018
प्रेषक > The Media Center
#Jain #Terapanth #AcharyaMahashraman #cuttack #odisha #MaryadaMahotsav #program #Ahimsayatra #तेरापंथ #tmc #news

Source: © Facebook

News in Hindi

Video

***** Please join us to spread this useful Videos of PCT's youtube channel "Achchha Dekhen Achchha Sunen". Watch the Vdos, like, Comment & share it as much a...

ज्ञानशाला के बाल कलाकारों ने बहुत ही मधुर देश भक्ति गीत गाया है। सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

https://youtu.be/5RyNF-83ly8

आप Video देखकर Like, Share करें। और हमारे चैनल को Subscribe करें और Bell icon पर click करके नये वीडियो की सुनिश्चितता निश्चित करें।

🙏 #जय_जिनेन्द्र सा 🙏

दिनांक- 26-01-2018
तिथि: - #माघ शुक्ल #नवमी (09)

#शुक्रवार का त्याग/#पचखाण

★आज #घेवर (#मिठाई) खाने का #त्याग करे।

••••••••••••••••••••••••••
जय जिनेन्द्र
#प्रतिदिन जो त्याग करवाया जाता हैं। सभी से #निवेदन है की आप स्वेच्छा से त्याग अवश्य करे। छोटे छोटे #त्याग करके भी हम मोक्ष मार्ग की #आराधना कर सकते हैं। त्याग अपने आप में आध्यात्म का मार्ग हैं।
#jain #jaindharam #terapanth
•••••••••••••••••••••••••
🙏 THE MEDIA CENTER 🙏

🔯 गुरुवर की अमृत वाणी 🔯
#AcharyaMahashraman #quotes #Tmc #Hindi #suvichar #Thoughtoftheday

Source: © Facebook

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Publications
          • Terapanth Media Center
            • Share this page on:
              Page glossary
              Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
              1. #AcharyaMahashraman #quotes
              2. AcharyaMahashraman
              3. AhimsaYatra
              4. Cuttack
              5. Media Center
              6. Odisha
              7. TMC
              8. Terapanth
              9. अमृतवाणी
              10. दर्शन
              11. भाव
              Page statistics
              This page has been viewed 304 times.
              © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: