18.03.2018 ►STGJG Udaipur ►News

Published: 18.03.2018
Updated: 19.03.2018

Update

Source: © Facebook

नामी डाक्टरों से शिविर में मिला निशुल्क उपचार
- देवेंद्र धाम में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर में उमड़े लोग
- अहमदाबाद के ख्यात चिकित्सकों से मिला परामर्श -
उदयपुर 18/3/2018। देश के नामी डाक्टरों से चिकित्सा परामर्श पाकर मरीज व उनके साथ आ लोग फूले नहीं समाए। अब उनके लिए गंभीर बीमारी के उपचार की राह बहुत आसान हो गई। यही नहीं हाथों-हाथ दवाइयों की भी मुफ्त सौगात मिली तो चेहरे खिल उठे। कई निर्धन लोगों के लिए यह अवसर वरदान साबित हुआ तो कइयों के लिए यह दुर्लभ मौका क्योंकि जिन डाक्टरों से समय तक मिलना मुश्किल था, शिविर में उनसे आसानी से सटीक परामर्श मिल गया।
ये ऐतिहासिक अवसर था जैनाचार्य श्री देवेन्द्र मुनि शिक्षण एवं चिकित्सा शोध संस्थान ट्रस्ट एवं सूरजदेवी भंवरलाल गोखरू चेरिटेबल ट्रस्ट के साझे में उपाध्याय गुरूदेव श्री पुष्करमुनि म.सा. के 25वें पुण्य स्मरण दिवस पर सेलिब्रेशन मॉल के सामने देवेद्र धाम पर दो दिवसीय चतुर्थ विशाल नि:शुल्क चिकित्सा के अंतिम दिन का। शिविर में विशेषज्ञों से परामर्श के लिए सुबह से ही कतारें लगीं। डाक्टर्स ने भी सेवा भाव दिखाते हुए शाम तक सैंकड़ों मरीजों को सटीक परामर्श दिया। इस बीच मरीजों की कई महत्वपूर्ण जांचें भी नि:शुल्क की गईं।
सूरजदेवी भंवरलाल गोखरू चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र गोखरू ने बताया कि दिनेश मुनि, डॉ. दीपेन्द्र मुनि, डॉ. पुष्पेंद्र मुनि की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में दूसरे दिन 1800 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। सभी रोगियों को एक माह की दवाई निशुल्क वितरित की गई। शिविर के समापन पर सभी चिकित्सकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कहा कि वे मेवाड़ की धरा पर आकर धन्य महसूस कर रहे हैं। यहां के लोगों की मिलनसारिता और सेवाभाव अद्भुत है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर मरीजों के लिए वरदान साबित होते हैं। उन्हें निशुल्क उपचार तो मिलता ही है, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। नरेन्द्र गोखरु व अंजलि गोखरु ने चिकित्सकों व प्रतिभागियों का आभार जताया, संचालन समाजसेवी आलोक पगारिया ने किया।
कार्डियक सर्जन डॉ. अनिल जैन ने नौ विशेषज्ञों की टीम के साथ ह्रदय के वाल्व, बायपास सर्जरी पर परामर्श दिया तो डेंटिस्ट एम्बुलेंस में डॉ. मनीष शाह व चार विशेषज्ञों ने दांतों सबंधी सभी बीमारियों का उपचार किया। स्पाइन फेलो डॉ. सुबिर जवेरी ने रीढ़ की हड्डी, कमर एवं गर्दन दर्द के मरीजों, डॉ. अजय जैन ने फेंफड़ों से संबंधित रोग, अस्थमा एवं टीबी, डॉ. डिम्पल पारेख ने घुटने एवं कूल्हे की जांच के लिए रोबोट द्वारा घुटना प्रत्यारोपण, एंडोक्रायनोलॉजिस्ट डॉ. हिरेन पट ने डायबिटीज पर परामर्श दिया।
शिविर के दौरान दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कृत्रिम पांव (जयपुर फुट), श्रवण यंत्र एवं बैसाखी भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति उदयपुर के सहयोग से निशुल्क प्रदान की गई।
पांच रुपए वाला फास्टफूड बच्चों को खिलाना बंद कीजिए: डॉ. संजय राजपूत, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट
पांच रुपए वाला कुरकुरा फास्टफूड बच्चों को दिलाना बंद कर दीजिए, इसमें एसिड होता है। ये पुडिय़ा बच्चों को लम्बे समय के लिए बीमार कर देगी। आजकल शनिवार-रविवार को घर से बाहर खाने का चलन बढ़ा है, इससे भी पेट संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं। अनियमित जीवन शैली का ही नतीजा है कि आजकल कम उम्र में भी कैंसर के लक्षण दिखने लगे हैं। अगर पेट में दिक्कत है तो एंडोस्कोपी समय पर करवाने व तत्काल परामर्श लेने से गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है।
बीमारी से पूर्व ही रखें सावधानी: डॉ. अनिल जैन, फेफडों संबंधी रोग, अस्थमा एवं टीबी विशेषज्ञ
मेवाड़ के मरीज आफ्टर डिजीज बहुत अच्छी केयर करते हैं मगर मेरा मानना है कि बीमारी से पहले ही स्वस्थ जीवन शैली अपना ली जाए तो परेशानी नहीं होगी। नियमित एक्सरसाइज करें, हमेशा भूख से कम खाएं, फैट व कार्बोहाइड्रेट से दूर रहें, चर्बी वाली चीजें व शक्कर से परहेज करें। अपने जीवन से मोटर नामक शब्द को माइनस कर लें। मोटर-कार, मोटर-साइकिल, मोटर-चक्की आदि। रोज खूब मेहनत करें, वॉक करें। मेरा मानना है कि मरीजों को कभी भी इंटरनेट पर देखकर हार्टसंबंधी किसी भी उपचार का फैसला नहीं करना चाहिए। तनाव से हमेशा दूर रहें। अब हार्ट संबंधी उपचार चिकित्सा में प्रिवेंशन पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। कई नई दवाइयों का क्लीनिकल परीक्षण हो चुका है और विदेशों में हार्ट डिजीज के मामले लगातार कम हो रहे हैं। आने वाले समय में हम भी स्मार्ट हो जाएंगे व बीमारी से पहले ही उपचार का मैनेजमेंट करेंगे।

नियमित व्यायाम है अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी: डॉ. डी.आर पारेख, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन
उदयपुर के मरीजों में यह ट्रेंड देखने में आ रहा है कि मोटापा बढ़ रहा है। उनकी फिजिकल एक्टीविटी सीमित हो गई है। ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के क्षेत्र में कई क्रांतिकारी तकनीकी बदलाव आने से अब चिकित्सा बहुत आसान व सटीक हो गई है। रोबोटिक सर्जरी ने तो क्रांति ला दी है जिससे हम बहुत ही सटीक तरीके से उपचार करते हैं। रोज 20 से 30 मिनट तक नियमित रूप से एक्सरसाइज करें, तनाव से दूर रहें व जीवन शैली को संयमित रखें तो हड्डी संबंधी रोगों से बचाव हो सकता है।

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

News in Hindi

#गुरु_पुष्कर_पावन_धाम की सफ़ाई।
#रजत_स्मृति_दिवस
#25/3/2018
#उदयपुर

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

भगवान भास्कर द्वारा नव-रश्मियां ग्रह, नक्षत्र, तिथि,वार,ऋतु और सम्वत्सर में परिवर्तन के साथ सम्पूर्ण प्रकृति में दिव्यता-नवीनत,नव-किसलय और माधुर्य का प्रस्फुटन सृष्टि रचनादिवस 'चैत्र शुक्ल प्रतिपदा' विक्रम संवत २०७५ शुभ और कल्याणकारी सिद्ध हो।#नवसंवतसर #नववर्ष

Sources

Source: © FacebookPushkarWani

Shri Tarak Guru Jain Granthalaya Udaipur
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Sthanakvasi
        • Shri Tarak Guru Jain Granthalaya [STGJG] Udaipur
          • Institutions
            • Share this page on:
              Page glossary
              Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
              1. Guru
              2. Shri Tarak Guru Jain Granthalaya Udaipur
              3. Udaipur
              4. भाव
              5. महावीर
              6. लक्षण
              Page statistics
              This page has been viewed 336 times.
              © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
              Home
              About
              Contact us
              Disclaimer
              Social Networking

              HN4U Deutsche Version
              Today's Counter: