25.05.2018 ►SS ►Sangh Samvad News

Published: 25.05.2018
Updated: 29.05.2018

Update

https://www.facebook.com/SanghSamvad/ """"""'""""'''''''"""""'''''"""""""""""""""""""""""""""""""""
*26/05/2018 आचार्य श्री महाश्रमणजी एवं चारित्रात्माओं के दक्षिण भारत में सम्भावित विहार/ प्रवास सबंधित सूचना*
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""'''""""""""""""
🌈 *अहिंसा यात्रा प्रणेता आचार्यश्री महाश्रमणजी अपनी धवल सेना के साथ ZPP High School* *V, Appanaveedu village से लगभग 13.9 km का विहार करके उषा रामा कॉलेज ऑफ Engeneering and Tecnology Village Teta prolu.पधारेंगे* 🌈
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री धर्मरूचि जी ठाणा 4 का प्रवास*
*तेज़राज जी पुनमिया*
No-37,kasar garden street Aminjikarai
*Chenni*
☎ 8910991981,9444367658
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*'*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा 2* *का प्रवास*
*Kondampalli Govt school*
Gudiyattam pernambut high Road
☎9602007283,9345910555
9488921371
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी एवं मुनि श्री रमेश कुमार जी का प्रवास*
*तेरापंथ सभा भवन*
*राजाजीनगर,बेंगलुरु*
☎8085400108
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 3 का प्रवास*
*Govt. School,*
*Ammapalayam Village,*
Thiruvannamalai Tk.
Vihaar Distance - 10 k.m.
☎8107033307,9443222652
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*'*"*'*'*"*'*"*"*"*"*'*'*'*"*'*'*"*'*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ. मुनि श्री अमृत कुमार जी ठाणा 4 का प्रवास*
*महावीर चन्द जी दुगड*
2/771 बाजार स्ट्रीट
*पेरम्बाक्कम*
☎9566296874,9566268888
9965776002
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत कुमार जी ठाणा 3 का प्रवास*
*अजीत जी बाऺठीया*
बालाजी नगर, रोशन टावर
प्लॉट नंबर 202,सेकंड फ्लोर, श्रीपुरम, *विशाखापट्टनम*
☎9665000605,7972426132
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री प्रशान्त कुमार जी ठाणा २ का प्रवास*
*Terapanth BHAWAN*
No 1 chitapa Avenue
NEAR - Susiyapuram, Rayapuram,Tirupur - 641603
☎9629588016,9344801658
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री विद्यावती जी 'द्वितीय' ठाणा ५ का प्रवास*
*अशोक कुमार जी मुथा के निवास स्थान पर*
23 jayaram street
Saidapet, Chenni-15
(Landmark: Near kalignar Arch)
☎ 7010319801,9841188345
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या "शासन श्री" साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4 का प्रवास*
*तेरापंथ भवन*
*तंडियारपेठ, चैनैइ*
☎ *7044937375,9841098916*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*'*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा 5* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*गांधीनगर, बैंगलोर*
☎9480520657
'*"*"*'*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री विमलप्रज्ञा जी एवम साध्वी श्री शारदा श्री जी ठाणा 10 का प्रवास*
*तेरापंथ भवन*
*ट्रिप्लिकेन, चेनैइ*
☎ *9051582096*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री राकेश कुमारी जी (बायतु) ठाणा 4* का प्रवास
*विमल जी दुगड़ के निवास स्थान पर*
स्ट्रीट नंबर 10
*हिमायतनगर, हैदराबाद*
☎ *9959037737*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संध संवाद + संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री काव्यलता जी ठाणा 4 का प्रवास*
*कांकरिया भवन*
आयशा हॉस्पिटल के पास वाली गली
Opp-millers road
Kilpauk-chennai-10
☎ *8428020772*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*जैन स्थानक*
*आरकोणम*
☎ *8875762662*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या सुर्दशना श्री जी ठाणा 4 का प्रवास*
*तेरापंथ सभा भवन*
*सिंधनूर*
☎ *8830043723*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3 का प्रवास*
*तेरापंथ सभा भवन*
*मैसूर*
☎ *9348027915*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*'*"*"
*संध संवाद*+ *संध संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मधुस्मिता जी ठाणा 6 का प्रवास*
*राजकुमार जी कोटेचा के निवास स्थान पर*
89-2nd phase Orchard layout
मीनाक्षी टेंपल के पीछे
*बन्नेरघट्टा रोड बैगलौर*
☎ *7798028703*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*
*संघ संवाद Facebook से जुड़ने के लिए दिए गए link पर जाकर Like करें*
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''"
*संघ संवाद what'sapp ग्रुप से जुडने के लिए इन नम्बरो पर मैसेज करें*
📲 *जितेन्द्र घोषल*: *9844295823*
📲 *मंजु गेलडा*: *9841453611*
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
*प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

Source: © Facebook

Sangh Samvad
News, photos, posts, columns, blogs, audio, videos, magazines, bulletins etc.. regarding Jainism and it's reformist fast developing sect. - "Terapanth".

News in Hindi

👉 सूरत - तत्वज्ञान कार्यशाला का आयोजन
👉 हिसार - आध्यात्मिक मिलन
👉 रायपुर - जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण
👉 धुलिया - जैन धर्म की दो धाराओं का संगम

प्रस्तुति -🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य* 📙

📝 *श्रंखला -- 334* 📝

*सिद्धिसोपान आचार्य शीलाङ्क*

टीकाकार आचार्यों में आचार्य शीलाङ्क का नाम सुविश्रुत है। संस्कृत और प्राकृत दोनों भाषाओं पर आचार्य शीलाङ्क का आधिपत्य था। वर्तमान में उनकी आचाराङ्ग और सूत्रकृताङ्ग की विशाल टीकाएं उनके प्रकांड वैदुष्य को प्रकट करती हैं।

*गुरु-परंपरा*

आचार्य शीलाङ्क की गुरु-परंपरा का संबंध निवृत्ति कुल से था। टीका ग्रंथों में आचार्य शीलाङ्क ने अपने को निवृत्ति कुल का बताया है। आचाराङ्ग टीका के प्रथम श्रुतस्कंध का उल्लेख है *"निवृत्तिकुलीन श्री शीलाचार्येण तत्त्वादित्यापर नाम्नां बाहरि साधु सहायेन कृता टीका परिसमाप्तेति"* इस उल्लेख से स्पष्ट है निवृत्ति कुलीन शीलाचार्य ने बाहरिगणी की सहायता से यह टीका संपन्न की। उनका अपर नाम तत्त्वादित्य था। टीका रचना में सहायक बाहरिगणी किस परंपरा के थे, इसका कोई संकेत नहीं है और न ही शीलाङ्क ने अपने गुरु के नाम का उल्लेख किया है।

*जीवन-वृत्त*

टीकाकार आचार्य शीलाङ्क की गृहस्थ जीवन सामग्री उपलब्ध नहीं है। साधु जीवन के प्रसंग भी प्रायः अज्ञात हैं। जैन परंपरा में शीलाङ्क नाम के कई आचार्य हुए हैं। उनमें टीकाकार आचार्य शीलाङ्क और 'चउप्पन्नमहापुरिसचरिय' ग्रंथ के रचनाकार शीलाङ्क दोनों समकालीन थे। टीका की रचना का परिसमाप्ति काल शक संवत् 772 (विक्रम संवत् 907) एवं 'चउप्पन्नमहापुरिसचरिय' का रचनाकाल विक्रम संवत् 925 बताया गया है। दोनों ग्रंथों में शीलाचार्य नाम का उल्लेख है। वर्तमान में दोनों की प्रसिद्धि शीलाङ्क नाम से है। नाम साम्य और समकालीनता के कारण प्रस्तुत दोनों आचार्यों को वर्षों तक एक समझा जाता रहा है। हरिभद्र की पहचान के लिए भवविरहसूरि शब्द का उल्लेख और कुवलयमालाकार उद्द्योतन सूरि के लिए दाक्षिण्यांक संज्ञा का प्रयोग अन्य हरिभद्र सूरि और उद्योतन सूरि से उनकी भिन्नता का बोध कराते हैं। इसी प्रकार टीकाकार शीलाङ्क ने टीका ग्रंथ में तत्त्वादित्य संज्ञा का प्रयोग किया है और 'चउप्पन्नमहापुरिसचरिय' ग्रंथ के रचनाकार ने अपने लिए विमलमति संज्ञा का प्रयोग किया है। इन नामांतरों के उल्लेख से टीकाका और काव्य ग्रंथकार शीलाङ्क पृथक्-पृथक् सिद्ध होते हैं। 'चउप्पन्नमहापुरिसचरिय' ग्रंथ के रचनाकार शीलाङ्क ने अपने को मानदेव सूरि का शिष्य बताया है। टीकाकार शीलाङ्क ने टीका में गुरु के नाम का उल्लेख कहीं नहीं किया है। इससे भी दोनों की भिन्नता का बोध होता है।

प्रभाचंद्राचार्य में टीकाकार शीलाङ्क का दूसरा नाम कोट्याचार्य बताया है। पर किसी अन्य ग्रंथ में ऐसा उल्लेख नहीं है। अतः भाष्य वृत्तिकार कोट्याचार्य को शीलाङ्क मानने की बात सही प्रतीत नहीं होती। शोध विद्वानों के अभिमत से भी कोट्याचार्य का नाम शीलाङ्क नहीं था। सभी बिंदुओं से प्रभावक चरित्र ग्रंथांतर्गत शीलाङ्क के संदर्भ में कोट्याचार्य नाम का उल्लेख विशेष चिंतनीय है। प्रस्तुत आचार्य शीलाङ्क की सही पहचान तत्त्वादित्य के नाम से है।

*सिद्धिसोपान आचार्य शीलाङ्क द्वारा रचित साहित्य* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜ 🔆

Video

Source: © Facebook

👉 प्रेरणा पाथेय:- आचार्य श्री महाश्रमणजी
वीडियो - 25 मई 2018

प्रस्तुति ~ अमृतवाणी
सम्प्रसारक 🌻 *संघ संवाद* 🌻

🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

त्याग, बलिदान, सेवा और समर्पण भाव के उत्तम उदाहरण तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

📙 *'नींव के पत्थर'* 📙

📝 *श्रंखला -- 158* 📝

*अंबालालजी मुरड़िया*

*अंबाव राजा*

अंबालाल जी उदयपुर निवासी श्रीलालजी मुरड़िया के पुत्र थे। वे सबसे बड़े भाई थे। उनसे छोटे पांच भाइयों के नाम क्रमशः चंपालालजी, ज्ञानचंदजी, प्यारचंदजी, फतेलालजी और अर्जुनलालजी थे। अंबालालजी के कोई पुत्र नहीं था, अतः भाई ज्ञानचंदजी के छोटे पुत्र हीरालालजी को उन्होंने गोद ले लिया।

अंबालालजी अपने समय के एक महत्त्वपूर्ण और प्रभावशाली व्यक्ति थे। चार महाराणाओं के राज्यकाल में राजकीय सेवा करने का उन्हें अवसर मिला। प्रत्येक काल में अपने कर्तव्य निष्ठा और सदाचारिता के बल पर उत्तरोत्तर उन्होंने प्रगति की। उन्हें जो भी कार्य सौंपा जाता वे उसे पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ संपन्न करते। उनकी सेवाएं महाराणा सरूपसिंहजी के समय से प्रारंभ होकर महाराणा सज्जनसिंहजी के समय तक निरंतर चलती रहीं। प्रत्येक महाराणा के वे कृपापात्र रहे। महाराणा शंभूसिंहजी और सज्जनसिंहजी तो उनके प्रति अतिशय कृपालु थे। महाराणा शंभूसिंहजी (राज्यकाल संवत् 1918 से 1931) ने उनके कार्यों से प्रसन्न होकर शंभू निवास महल के दक्षिण पार्श्ववर्ती महल का वास्तु मुहूर्त करते समय मनाए गए उत्सव में संवत् 1930 श्रावण शुक्ला 8 को उन्हें मोतियों का एक हार और जागीर प्रदान की। उनके पश्चाद्वर्ती महाराणा सज्जनसिंहजी (राज्यकाल संवत् 1930 से 1946) स्नेह एवं आदर वश उन्हें 'अंबाव राजा' कहकर पुकारा करते थे। लोग भी तब आदर भाव से उन्हें उक्त नाम से ही पुकारने लगे। महाराणा ने उनकी बहुमूल्य सेवाओं के बदले संवत् 1936 में उन्हें 'बलेणा घोड़ा' प्रदान कर सम्मानित किया।

*निर्माण-कार्य*

अंबालालजी अपने समय के एक सफल अभियंता थे। प्रारंभिक कुछ वर्षों तक अभियंता रहने के पश्चात् संवत् 1925 में वे राज्य के प्रमुख अभियंता के पद पर नियुक्त हुए। उन्होंने अपने बुद्धि कौशल से उस विषय में जो विशेषता प्राप्त की उस का लाभ तत्कालीन मेवाड़ राज्य को काफी लंबे समय तक मिलता रहा। महाराणा शंभूसिंहजी के राज्यकाल में उनकी देखरेख में काफी निर्माण कार्य हुआ। उनमें शंभूनिवास महल, उसका पार्श्ववर्ती महल, जग निवास के अंदर शंभू प्रकाश महल, दिलखुशहाल महल, सूरजपोल के बाहर की सराय, हाथीपोल के बाहर की सराय, नीमच, आबू और अजमेर के सरकारी बंगले, उदयपुर, खेरवाड़ा, मेड़ता, मगरवाड़ा और भीलवाड़ा के डाक बंगले, खेमजी का तालाब, बहूजी का मंदिर तथा कैलाशपुरी, गोगुंदा, नीमच, खेरवाड़ा, कमलोद और नाहरमगरा की ओर जाने वाली सड़के आदि प्रमुख हैं। उस समय उनकी देखरेख में हुए नव निर्माण तथा सुधार कार्यों की जो भी सूची उपलब्ध है, उसमें 55 के नाम गिनाए गए हैं। आश्चर्य तो तब होता है जब स्वयं अंबालालजी द्वारा प्रस्तुत किए गए उन निर्माण कार्यों के व्यय पत्रक सामने आते हैं। उनके अनुसार उक्त सभी निर्माण कार्यों का सम्मिलित व्यय 2157466 रुपये 10॥ आने मात्र हुआ था।

महाराणा सज्जनसिंहजी के राज्यकाल में भी उनके द्वारा काफी निर्माण कार्य हुआ, परंतु उसका पृथक्-पृथक् विवरण उपलब्ध नहीं है। व्यय पत्रक से इतना ज्ञात होता है कि उस समय उनके द्वारा संपन्न हुए निर्माण कार्यों का सम्मिलित व्यय 2616231 रुपये 3 पैसे 2 पाई था।

*उदयपुर के श्रावक अंबालालजी मुरड़िया के प्रेरणादायी जीवन प्रसंगों* के बारे में आगे और भी जानेंगे व प्रेरणा पाएंगें... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺

👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ

प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए

🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 विजयनगर - जैन संस्कार विधि प्रगतिमान प्रयोग

प्रस्तुति -🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

https://goo.gl/maps/hwdyMb8Caet

👉 *"अहिंसा यात्रा"* के बढ़ते कदम..

👉 पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ विहार करके "
V.Appanaueeclu" पधारेंगे..

दिनांक: 25/05/2018

प्रस्तुति: 🙏🏻 *संघ संवाद* 🙏🏻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Sources

Sangh Samvad
SS
Sangh Samvad

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Appanaveedu
  2. Jainism
  3. Sangh
  4. Sangh Samvad
  5. Terapanth
  6. Tirupur
  7. अमृतवाणी
  8. आचार्य
  9. आचार्य महाप्रज्ञ
  10. भाव
Page statistics
This page has been viewed 324 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: