20.07.2018 ►SS ►Sangh Samvad News

Published: 20.07.2018
Updated: 25.07.2018

Update

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/E2SQsPViUfg5KkrViGZy3k
""""""'""""'''''''"""""'''''"""""""""""""""""""""""""""""""""
*21/07/2018 आचार्य श्री महाश्रमण जी एवं चारित्रात्माओं के दक्षिण भारत में सम्भावित विहार/ प्रवास सबंधित सूचना*
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""'''""""""""""""
🌈 *"अहिंसा यात्रा" प्रणेता आचार्य श्री महाश्रमण जी* अपनी धवल सेना के साथ चातुर्मास पूर्व की चेन्नई उपनगरीय यात्रा को पूर्ण करते हुए *प्रातः 06:30 बजे*

*विवेकानंद विद्यालय*,
*एम के बी नगर, व्यासरपाड़ी, चेन्नई*

*लोकेशन लिंक*
https://g.co/kgs/8va8tg

से विहार कर

*सेंट एन्नेस स्कूल, माधावराम* पधारेंगे..

जहां से *"प्रवेश जुलूस"* के साथ विहार करके पूज्यप्रवर का *"भव्य चातुर्मासिक प्रवेश"*
*प्रातः 08:21* पर चातुर्मासिक स्थल में होगा।

*Acharyasri Mahashraman 2018 Chaturmas Pravas Sthall*
57, Jain Terapanth Nagar, 58D, Thattankulam Rd, Lotus Colony, J Garden, Madhavaram, Chennai, Tamil Nadu 600060
098414 17799

*लोकेशन लिंक*
https://goo.gl/maps/xfHr2czNbm92

*प्रवेश समारोह प्रातः 09:30 से..*
🌈
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*'*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा 2* का प्रवास
*Terapanth Sabha Bhavan*
Next to -
Prakash Appliance
Achary Shree Tulsi Marg
Robertsonpet *KGF*- 563122 (Karnataka)
☎9602007283,9916532500
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी एवं मुनि श्री रमेश कुमार जी का प्रवास*
*तेरापंथ सभा भवन*
*राजाजीनगर, बैगलौर*
☎8085400108,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 3 का प्रवास*
*चातुर्मासिक मंगल प्रवेश*
*तेरापंथ भवन*
*पूनैराजपुरम*
*कोयम्बत्तूर*
☎8107033307,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*'*"*'*"*'*'*"*'*"*"*"*"*'*'*'*"*'*'*"*'*"*"*
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अर्हत कुमार जी ठाणा 3 का प्रवास*
चार्तुमासिक मंगल प्रवेश
*तेरापंथ भवन*
N.C.S. Road
*विजयनगरम* _ 535002.(A. P.)
☎9665000605,9490302424
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*'
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*'*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री प्रशान्त कुमार जी ठाणा २ का प्रवास*
सुबह का प्रवास
*Bharat Ji Samsukha*
12,Poothottam
Murgampalbyam West
Kumar Nager Near -Saran Theatre
M:9363013721
शाम एवं रात्री प्रवास
*Ranjeet Ji Baradia*
27/1,KRE Layout
8th Street Collage Road
*Tirupur*
☎9629588016,9894594051
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा 5* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन*
*गॉधीनगर, बैगलौर*
☎080-22912735
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*"
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
"*'*'*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री राकेश कुमारी जी (बायतु) ठाणा 4* का प्रवास
चार्तुमासिक मंगल प्रवेश
*तेरापंथ भवन*
D.V.Colony
*सिकन्दराबाद*
☎9959037737,
*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
*संघ संवाद+ संघ संवाद*
*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या सुर्दशना श्री जी ठाणा 4 का प्रवास*
चार्तुमासिक मंगल प्रवेश
*तेरापंथ सभा भवन*
*बेल्लारी*
☎6362889726
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद + संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3 का प्रवास*
चार्तुमासिक मंगल प्रवेश
*तेरापंथ सभा भवन*
*मैसुर*
☎9448023050,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*'*"*"
*संध संवाद*+ *संध संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
🔸 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मधुस्मिता जी ठाणा 6 का प्रवास*
*अर्हम भवन*
*विजयनगर, बैगलौर*
☎7798028703,
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"*'*"*"*"*
*संघ संवाद What'sapp से जुड़ने के लिए दिए गए link पर जाकर Click करें*
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''"
*संघ संवाद की और अधिक जानकारी के लिए इन नम्बरो पर संपर्क करें*
📲 *जितेन्द्र घोषल*: *9844295823*
📲 *मंजु गेलडा*: *9841453611*
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
*प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

WhatsApp Group Invite
Follow this link to join

Video

Source: © Facebook

👉 प्रेरणा पाथेय:- आचार्य श्री महाश्रमणजी
वीडियो - 20 जुलाई 2018

प्रस्तुति ~ अमृतवाणी
सम्प्रसारक 🌻 *संघ संवाद* 🌻

News in Hindi

🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞

अध्यात्म के प्रकाश के संरक्षण एवं संवर्धन में योगभूत तेरापंथ धर्मसंघ के जागरूक श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।

🛡 *'प्रकाश के प्रहरी'* 🛡

📜 *श्रंखला -- 34* 📜

*किसनमलजी भंडारी*

*हाथ से दीजिए*

गतांक से आगे...

भंडारीजी ने नम्रतापूर्वक निवेदन किया— "आपके रुपए हैं और आप ही देने वाले हैं। आप का निर्देश मिलने के बाद मुझे देने में क्या आपत्ति हो सकती है? परंतु कल सायं खजाना बंद हो चुका था और सदा की भांति एक ताले की चाबी आपके पास पहुंचाई जा चुकी थी। अतः भुगतान नहीं किया जा सका।" एक क्षण ठहरकर उन्होंने अपनी सुचिंतित योजना के अनुसार नरेश से प्रार्थना की— "ये बख्शीश के रुपए हैं, अतः आप अपने हाथ से देने की कृपा करें तो विशेष महत्त्व की बात होगी। कल रुपए नहीं मिलने से उन्हें जो खिन्नता हुई, वह आज आपके हाथ से रुपए पाकर प्रसन्नता एवं सम्मान में बदल जाएगी।"

नरेश को बात जंच गई। उन्होंने तत्काल उस व्यक्ति को बुला लिया। भंडारीजी ने भी कोष से रुपयों की थैलियां छकड़ों में भरवाकर राजमहल में मंगवा लीं। उस समय नोटों का प्रचलन नहीं था। चांदी के रुपयों का ही लेन-देन चलता था। राज्य कोष का प्रत्येक थैली में पांच सौ रुपये के सिक्के रखे जाते थे। भंडारी जी ने छकड़े में से थैलियां मंगवाईं और नरेश के सम्मुख ही उनका मुंह खोलकर रुपयों का ढेर लगवाना प्रारंभ किया। दस-बारह थैलियां ही खाली की गई थीं कि रुपयों का ढेर काफी ऊंचा हो गया। नरेश ने भंडारीजी को रोकते हुए कहा— "बस इतने काफी हैं।" भंडारीजी ने कहा— "थोड़ी और कृपा कीजिए।" तब दो थैलियों के रुपए उस ढेर में फिर डाले गए। उसके पश्चात् नरेश वहां से उठकर अंदर चले गए। इस प्रकार एक लाख के स्थान पर सात-आठ हजार में ही छुटकारा हो गया। उक्त घटना जहां उनकी प्रत्युत्पन्नमति का परिचय देती है, वहां राज्य के प्रति उनके दायित्व बोध को भी उजागर करती है।

*पारिवारिक परंपरा*

किसनमलजी के दो विवाह हुए। दूसरी पत्नी 'लहोड़िजी' से उन्हें एक पुत्र तथा पुत्री की प्राप्ति हुई। पुत्र का नाम माधोलालजी था। दुर्भाग्यवश अचानक छत से गिर जाने के कारण उनकी अकाल मृत्यु हो गई। भंडारीजी ने तब अपने सबसे छोटे भाई मानमलजी के पुत्र दुलहमलजी को गोद लिया। परंतु वे भी शीघ्र ही दिवंगत हो गए। उसके पश्चात् किसनमलजी स्वयं दिवंगत हो गए। तब उनकी पत्नी 'लहोड़िजी' ने भंडारीजी के दूसरे छोटे भाई जसवंतमलजी के पौत्र (जोरावरमलजी के पुत्र) जबरमलजी को गोद लिया। जो कि जोधपुर के प्रसिद्ध अधिवक्ता (एडवोकेट) रहे हैं और अपने पूर्वजों के समान ही धर्म संघ की विविध सेवाओं में अग्रणी रूप में भाग लेते आए हैं।

*किसनमलजी व जोधपुर के व्रतधारी श्रावकों* का परिचय प्राप्त करेंगे... हमारी अगली पोस्ट में क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞🔱🌞

🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆

जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।

📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य* 📙

📝 *श्रंखला -- 380* 📝

*आस्था-आलम्बन आचार्य अभयदेव*
*(नवांगी टीकाकार)*

*साहित्य*

गतांक से आगे...

*रचनात्मक क्षमता* आचार्य अभयदेवसूरि द्वारा रचित टीकाओं में तीन टीकाएं स्थानाङ्गवृत्ति, समवायाङ्गवृत्ति, ज्ञाताधर्मकथावृत्ति विक्रम संवत् 1120 में संपन्न हुई हैं। इन तीनों का परिमाण 24625 श्लोक है। एक वर्ष में इतनी विशाल साहित्य निधि का निर्माण करना उनकी शीघ्र रचनात्मक शक्ति का परिचायक है। व्याख्या प्रज्ञप्ति वृत्ति की रचना विक्रम संवत् 1128 में हुई। अवशिष्ट वृत्तियों के रचनाकाल का उल्लेख वृत्तिकार नहीं किया।

उपाङ्ग सहित इन वृत्तियों का ग्रंथमान 50769 श्लोक पद्य परिमाण है। टीकाकार ने इनमें संशोधन करने का श्रेय आगम परंपरा के विशेषज्ञ संघ प्रमुख निवृत्ति कुलीन द्रोणाचार्य को दिया है।

*आगमातिरिक्त ग्रंथों पर टीकाएं* आचार्य हरिभद्र विरचित षोडशक एवं पञ्चाशक ग्रंथ पर टीकाकार आचार्य अभयदेव ने टीका की रचना की। इन दोनों टीकाओं में पञ्चाशक टीका विशाल है। इसका का ग्रंथमान 7480 पद्य परिमाण है। इसका का रचना समय वीर निर्वाण 1564 (विक्रम संवत् 1124) है। आगम टीका रचना के कार्यकाल के अंतराल में इस टीका की रचना हुई।

*टीकातिरिक्त ग्रंथ रचना* आचार्य अभयदेव ने टीका ग्रंथों के अतिरिक्त प्रज्ञापना तृतीय पदसंग्रहणी, पञ्चाशकवृत्ति, जयतिहुयण स्तोत्र, पंचनिर्ग्रन्थी और षट्कर्मग्रन्थ-सप्ततिका भाष्य की रचना की। ये ग्रंथ टीकाकार के विशद सैद्धांतिक ज्ञान की अवगति देते हैं। प्रज्ञापना तृतीय पद संग्रहणी का ग्रंथमान 132 श्लोक परिमाण एवं जयतिहुयण स्तोत्र के 30 पद्य हैं। स्तोत्र की रचना स्तम्भन ग्राम में हुई।

*समय-संकेत*

टीकाकार आचार्य अभयदेवसूरि 16 वर्ष की उम्र में आचार्य बने। उन्होंने 51 वर्ष तक धर्मसंघ का कुशल संचालन किया और जिन शासन की महनीय सेवाएं कीं।

प्रभावक चरित्र के अनुसार अभयदेव का स्वर्गवास पाटण में हुआ। पाटण में उस समय नरेश कर्णराज का राज्य था। स्वर्गवास संवत् का उल्लेख इस ग्रंथ में नहीं हुआ है।

खरतरगच्छीय कई पट्टावलियों के उल्लेखानुसार अभयदेवसूरि का स्वर्गवास वीर निर्वाण 1605 (विक्रम संवत् 1135) में तथा अन्य मतानुसार उनका स्वर्गवास कपड़गंज में वीर निर्वाण 1609 (विक्रम संवत् 1139) में हुआ।

यशस्वी टीकाकार आचार्य अभयदेवसूरि की कुल आयु 67 वर्ष की थी।

आचार्य अभयदेव ने टीका रचना का कार्य वीर निर्वाण 1590-1598 (विक्रम संवत् 1120-1128) में किया। पट्टावलियों के अनुसार टीका कार्य संपन्नता के 6 वर्ष बाद अथवा अन्य मत से टीका रचना के 11 वर्ष बाद उनका स्वर्गवास हो गया। इस आधार पर अभयदेव वीर निर्वाण 15वीं-16वीं (विक्रम संवत् 11वीं-12वीं) सदी के विद्वान् सिद्ध होते हैं।

आचार्य अभयदेवसूरि का जैन समाज को टीका साहित्य के रूप में महान् अनुदान है।

*जिनशासनसेवी आचार्य जिनवल्लभ के प्रभावक चरित्र* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...

प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜ 🔆

Video

Source: © Facebook

*आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी* द्वारा प्रदत प्रवचन का विडियो:

*संकल्प शक्ति का विकास: वीडियो श्रंखला १*

👉 *खुद सुने व अन्यों को सुनायें*

*- Preksha Foundation*
Helpline No. 8233344482

संप्रेषक: 🌻 *संघ संवाद* 🌻

🌈 *"अहिंसा यात्रा" के बढ़ते कदम..*
https://www.facebook.com/SanghSamvad/

👉🏻 आज *20 जुलाई 2018* का प्रवास -

*प्रात:कालीन प्रवास*
Jainsukh ji Dugar
near Ashok Store, Gopala Menon St, Choolai, Chennai, Tamil Nadu 600112

लोकेशन जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें।
https://goo.gl/maps/SYUWLfmTkYB2

*प्रवचन स्थल*
Terapanth school, Choolai
5/10, Barracks Rd, Pattalam, Choolai Pattalam, Choolai Chennai, Tamil Nadu 600012

लोकेशन जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें।
https://goo.gl/maps/kdpsRtmCWoA2

*प्रवचन पश्चात दिन का प्रवास*
Tansukh ji Nahar
Parsvanath Avenue, Dhibighat, Choolai, Chennai, Tamil Nadu 600012

लोकेशन जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें।
https://goo.gl/maps/4gPPs5YTmP92

*रात्रिकालीन प्रवास*
Vivekananda School, Mahakavi Bharathiyar Nagar Central, Mahakavi Bharathi Nagar, Vaysarpadi, Chennai, Tamil Nadu 600039

लोकेशन जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें।
https://goo.gl/maps/cMAWjLXpRUv

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ

प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन

📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
https://www.facebook.com/SanghSamvad/
🌻 *संघ संवाद* 🌻

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Sources

Sangh Samvad
SS
Sangh Samvad

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Chaturmas
  2. Chennai
  3. Karnataka
  4. Madhavaram, Chennai
  5. Mahashraman
  6. Parsvanath
  7. Preksha
  8. Sabha
  9. Tamil
  10. Tamil Nadu
  11. Terapanth
  12. Tulsi
  13. Vivekananda
  14. अमृतवाणी
  15. आचार्य
  16. आचार्य महाप्रज्ञ
  17. ज्ञान
Page statistics
This page has been viewed 515 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: