21.06.2019 ►Surat ►International Yoga Day Celebrated

Published: 07.07.2019
Updated: 07.07.2019

Surat: 21.06.2019

Terapanth Yuvak Parishad, Surat with help of Preksha Foundation celebrated Yoga Day as per direction of ABTYP in presence of Sadhvi Sarswati Sadhvi Samveg Prabha told to keep balance in life practice of yoga is very important.
300 people participated in yoga camp. Alka Sankhla guided for breath preksha.

अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद सूरत और सहयोगी संस्था प्रेक्षा फाउंडेशन ने शासन श्री सरस्वती जी के सानिध्य में तेरापंथ भवन सिटीलाइट सूरत में विश्व योग दिवस का आयोजन किया।
साध्वी श्री संवेगप्रभा जी ने नमस्कार महामन्त्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
प्रेक्षा फाउंडेशन की टीम ने "आत्म साक्षात्कार प्रेक्षाध्यान के द्वारा..." गीत के संगान से मंगलाचरण किया।
विश्व योग दिवस के बैनर का अनावरण सभा के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री बालचंदजी बेताला,सभा के पूर्वाध्यक्ष श्री सुशील जी सुराणा,महिला मण्डल अध्यक्षा श्री सुनिता जी सुराणा,प्रेक्षा फाउंडेशन सूरत के संयोजक श्री गौतमचंदजी गादिया,अभातेयुप योग दिवस राष्ट्रीय संयोजक श्री कमलेश जी गादिया, अभातेयुप सदस्य श्री राजेश जी मादरेचा,दीपक जी रांका, तेयुप अध्यक्ष श्री प्रकाश जी छाजेड़ व मंत्री श्री सुनील श्रीश्रीमाल ने किया।
साध्वी श्री संवेगप्रभा जी ने योग दिवस पर कहा कि अगर हमें हमारा जीवन संतुलित रखना है तो जीवन मे योग ज़रूरी है।प्रेक्षा फाउंडेशन सूरत के संयोजक श्री गौतमचंदजी गादिया,अभातेयुप से अंतराष्ट्रीय योग दिवस के संयोजक श्री कमलेश जी गादिया,तेयुप अध्यक्ष श्री प्रकाश जी छाजेड़,आदि ने अपनी भावनाएं व्यक्त की व आचार्य श्री महाप्रज्ञ का अवदान प्रेक्षाध्यान को जनजन तक पहुचाने का आह्वान किया।
इंटरनेशनल योग कॉम्पिटिशन सिल्वर मेडलिस्ट योगेश जीरावला ने आसन करवाये और प्रेक्षा प्रशिक्षक श्री गौतमचंदजी गादिया द्वारा कौन से योग से क्या लाभ होता है की जानकारी दी गयी और यौगिक क्रियाएँ करवाई गई।
श्री मति अलका जी सांखला व उनकी टीम ने श्वाश प्रेक्षा के प्रयोग करवाये।
प्रेक्षा प्रशिक्षिका श्री मति रेणु बैद द्वारा प्रेक्षाध्यान एवं संकल्प करवाये गये,प्रेक्षा प्रशिक्षिका डॉ.मायाबेन ने हास्य के प्रयोग करवाये।
इस योग शिविर में करीब 300 लोंगो ने भाग लिया,सभी का अच्छा सहयोग रहा।कार्यक्रम के पर्यवेक्षक श्री अमित सेठिया,संयोजक श्री अमित सुराणा व तेयुप सूरत के कार्यकारिणी सदस्यों ने अथक श्रम कर योग दिवस को सफल बनाया।
आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक श्री अमित सुराणा ने किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री श्री सुनील जी श्रीश्रीमाल ने किया।

Sources
Sushil Bafana
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • HereNow4U
    • HN4U Team
      • Share this page on:
        Page glossary
        Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
        1. ABTYP
        2. Preksha
        3. Preksha Foundation
        4. Sadhvi
        5. Sadhvi Sarswati
        6. Surat
        7. Sushil Bafana
        8. Terapanth
        9. Terapanth Yuvak Parishad
        10. Yoga
        11. आचार्य
        12. आचार्य श्री महाप्रज्ञ
        Page statistics
        This page has been viewed 334 times.
        © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: