30.01.2011 ►Acharya Mahashraman ►Travel News

Published: 30.01.2011
Updated: 21.07.2015

News in Hindi

आशा व लालसा मिटने पर मोक्ष प्राप्ति

Rajasthan >> Churu

 जैन तेरापंथ न्यूज

Source:   |   Last Updated (30/01/11)

भास्कर न्यूज. राजलदेसर

जैन तेरापंथ न्यूज

आचार्य महाश्रमण ने कहा जिसको अतीत के प्रति चिंतन नहीं, भविष्य के प्रति विचार नहीं और वर्तमान से कोई राग—द्वेष नहीं उसका जीवन मुक्त जीवन है। जिनकी आशा लालसा खत्म हो जाए उसे मोक्ष प्राप्त संभव है

आचार्य महाश्रमण ने कहा जिसको अतीत के प्रति चिंतन नहीं, भविष्य के प्रति विचार नहीं और वर्तमान से कोई राग—द्वेष नहीं उसका जीवन मुक्त जीवन है। जिनकी आशा लालसा खत्म हो जाए उसे मोक्ष प्राप्त संभव है। ये विचार आचार्य महाश्रमण ने १४७ वें मर्यादा महोत्सव के प्रवास काल में अध्यात्म समवसरण में प्रतिदिन के प्रवचन करते हुए छठे दिन शनिवार को व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि धन का उपयोग सदकार्यों व समाजोपयोगी हो उसी धन का महत्व है। धनवान के विषय में तीन बातें विशेष बताते हुए कहा कि धन है तो अहंकार मत करो, धन के प्रति ज्यादा आशक्ति मत रखो और धन का दुरुपयोग मत करो। जब साधक रति और अरति से मुक्त हो जाता है, आकर्षण अनाकर्षण के प्रति सम रहता है मोह माया के जाल से मुक्त रहता है तो उनका जीवन सफल है। महाश्रमण ने आचार्य महाप्रज्ञ की मासिक पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके अवदानों को याद किया। इससे पूर्व मुनि सुमेरमल ने कहा कि तेरापंथ वितराग धर्म है, इस धर्म संघ मे सेवा की महता विशेष है। कार्यक्रम में मुनि विकासकुमार, देवेंद्रकुमार, जितेंद्रकुमार व गुलाबदेवी ने भी विचार व्यक्त किए। मुनि जितेंद्रकुमार ने आगम मनिषि मुनि दुल्हराज द्वारा गुजराती से हिंदी अनुवाद उपन्यास ''वीर विक्रमादित्यÓÓ तथा गुलाबदेवी बैद ने अपनी कृति ''चलते—चलतेÓÓ गुरुवर को भेंट की। संचालन मुनि मोहजीतकुमार ने किया। 

राजलदेसर तेरापंथ भवन का लोकार्पण 29 jan 2011 जैन तेरापंथ न्यूज

आचार्य महाश्रमण ने कहा कि घर वहीं बनाना चाहिए जहां मंजिल हो

नवनिर्मित तेरापंथ भवन का लोकार्पण शनिवार को सुबह ८.५१ बजे पर आचार्य महाश्रमण द्वारा पगळियां करने के साथ हुआ। इस अवसर पर आचार्य महाश्रमण ने कहा कि घर वहीं बनाना चाहिए जहां मंजिल हो। व्यक्ति व परिवार की बात हो तो परिवार को प्रमुख स्थान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि तेरापंथ भवन का अपना महत्व होता है। यहां सामाजिक व धार्मिक गतिविधियां चलती है। भवन को सेवाकेंद्र के लिए देने की बात पर महाश्रमण ने विचार करने की बात कही। इससे पूर्व भवन निर्माता ऊमचंद बैद परिवार द्वारा श्रीजैन श्वेतांबर तेरापंथी सभाध्यक्ष व मंत्री को भवन की चाबियां सौंपी गई। सभाध्यक्ष हुणतमल नाहर ने ऊमचंद बैद व जैसराज जयचंदलाल बैद परिवार को अभिनंदन पत्र भेंट किया। वाचन नोरतनमल बैद ने किया।

साधु-साध्वियों से पूछी कुशलक्षेम जैन तेरापंथ न्यूज

साधु-साध्वियों से पूछी कुशलक्षेम

समारोह के दौरान गुरुवर ने मर्यादा महोत्सव में शामिल होने के लिए पैदल चलकर आए साधु-साध्वियों से कुशलक्षेम पूछी। आचार्य महाश्रमण ने कहा कि सर्दी से बचाव के लिए यथोचित बचाव करें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


रतनगढ़-दिल्ली नई ट्रेन
रतनगढ़। रतनगढ़- दिल्ली के लिए आज से नयी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो गई है। दिल्ली से सवेरे ४.५० पर शुरू होकर सुबह ११ बजे यह रतनगढ़ पहुंचेगी। कल ही हिस्सार-जोधपुर सवारी गाडी शुरू हुई थी। यह ट्रेन जोधपुर से सवेरे १० बजे रतनगढ़ ९.२० पर पड़िहारा पहुंचेगी। शाम को हिसार से रवाना होकर ५ बजे रतनगढ़ एवं ५.३० प...र पड़िहारा पहुंचेगी

राजलदेसर। यहाँ मर्यादा महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में है। आचार्य महाश्रमण १४ फरवरी तक यहाँ विराजेंगे। वे अपनी धवल सेना के साथ १५ फरवरी को पड़िहारा पधारेंगे

Sources
Salil Lodha

Travel:

Sardarshahar - Rajaldesar Location: Churu
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Acharya Mahashraman
          • Share this page on:
            Page glossary
            Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
            1. Churu
            2. Rajaldesar
            3. Rajasthan
            4. Salil Lodha
            5. Sardarshahar
            6. आचार्य
            7. आचार्य महाप्रज्ञ
            8. आचार्य महाश्रमण
            Page statistics
            This page has been viewed 1760 times.
            © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
            Home
            About
            Contact us
            Disclaimer
            Social Networking

            HN4U Deutsche Version
            Today's Counter: