13.03.2012 ►Khinwara ►Purity of Thinking is Root Cause of Religion► Acharya Mahashraman

Published: 13.03.2012
Updated: 02.07.2015

ShortNews in English

Khinwara: 13.03.2012

Purity of thinking is important. Acharya Mahashraman expressed above view while addressing people. Earlier in day Collector and M.L.A. meet with Acharya Mahashraman and discussed way to end addiction.

News in Hindi

'धर्म का सार-भाव शुद्धि'-आचार्य महाश्रमण

'धर्म का सार-भाव शुद्धि'
खिंवाड़ा १३ मार्च २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो प्रतिनिधि
शांतिदूत व अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण ने कहा कि जिस व्यक्ति की भावना अच्छी हो उसे सुगति मिलती है और जिसकी भावना शुभ नहीं होती उसकी सुगति असंभव है। व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने विचारों को शुभ रखें, मलिन न होने दें। भावना ही कर्म बंधन का प्रमुख कारण है। आचार्य सोमवार को कस्बे में अहिंसा यात्रा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जैसी भावना होती है, वैसी ही गति होती है। व्यक्ति को अपने भाव पवित्र रखने चाहिए और क्रोध आदि को मंद करने का प्रयास करना चाहिए। भाव अशुद्ध है तो वाणी और शरीर अशुद्ध हो जाते हैं। आचार्य ने कहा कि घर में कलह का प्रमुख कारण भाव अशुद्धि है। भाव शुद्ध होने से घर में शांति का वातावरण रहता है। आचार्य ने कहा कि भावों को शुद्ध रखने के लिए व्यक्ति दिन में एक बार सोचे कि आज उसे क्या अच्छा और बुरा कार्य किया। इस प्रकार स्वयं की समालोचना करें।


ऐसा करने से व्यक्ति के क्रमश अशुद्ध भाव नष्ट हो जाएंगे और शुद्ध भाव उसमें बढ़ते जाएंगे। प्रवचन के दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष फतेहचंद सेठिया, मंत्री अमृत खाटेड़, केवलचंद मांडोत, विजयराज जैन, तेजराज पुनमिया, कमलेश श्रीश्रीमाल, महेंद्र खाटेड़, प्रवीण धोका, निर्मल खाटेड़ शांतिलाल खाटेड़, ललित खाटेड़, रमेश ढेलरिया वोरा, निहालचंद पुनमिया सहित तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल आदि उपस्थित थे।

नशा मुक्ति के लिए चलाएंगे अभियान:
खिंवाड़ा १३ मार्च २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो प्रतिनिधि

आचार्य महाश्रमण के मंगल प्रवेश कार्यक्रम में शरीक हुए कलेक्टर नीरज के पवन ने आचार्य के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तेरापंथ भवन में आचार्य से वार्तालाप के दौरान कहा कि जिले में नशामुक्ति का अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत जिस गांव में कोई व्यक्ति नशा नहीं करेगा व पूरा गांव नशामुक्ति का संकल्प लेगा। ऐसे गांव के विकास के लिए एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

अहिंसा यात्रा में इन्होंने की शिरकत:
खिंवाड़ा १३ मार्च २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो प्रतिनिधि
आचार्य महाश्रमण के प्रवचन व अहिंसा यात्रा में पूर्व सांसद पुष्प जैन, कलेक्टर नीरज के. पवन, खारची विधायक केशाराम चौधरी, कृषि मंडी चेयरमेन गिरधारीसिंह मेड़तिया, बालाजी मेला कमेटी अध्यक्ष जसवंत सिंह उदावत, पूर्व उप जिला प्रमुख तेजाराम चौधरी, व्यापार संघ अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा, पंचायत समिति सदस्य किशोर सिंह राजपुरोहित, नरपतसिंह उदावत समुद्र सिंह, पटवारी विक्रमसिंह, ग्रुप सचिव सिद्धार्थ चारण, थानाधिकारी भभूतसिंह महेचा, रतनसिंह राजपुरोहित सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Sources

ShortNews in English:
Sushil Bafana

Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Acharya Mahashraman
          • Share this page on:
            Page glossary
            Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
            1. Acharya
            2. Acharya Mahashraman
            3. Khinwara
            4. Mahashraman
            5. Sushil Bafana
            6. आचार्य
            7. आचार्य महाश्रमण
            8. दर्शन
            9. भाव
            10. मुक्ति
            Page statistics
            This page has been viewed 990 times.
            © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
            Home
            About
            Contact us
            Disclaimer
            Social Networking

            HN4U Deutsche Version
            Today's Counter: