30.08.2012 ►Siriyari ►Invitation for Function of 210th Mahaprayan Day of Acharya Bhikshu at Siriyari

Published: 30.08.2012
Updated: 17.01.2013

ShortNews in English

Siriyari: 30.08.2012

Invitation for Function of 210th Mahaprayan Day of Acharya Bhikshu at Siriyari.

News in Hindi

आचार्य भिक्षु का 210वां निर्वाण दिवस

Jain Terapnth News
राणावासत्न तेरापंथ धर्मसंघ के आद्य प्रवर्तक आचार्य भिक्षु का 210वां निर्वाण दिवस बुधवार को सिरियारी स्थित आचार्य भिक्षु समाधि स्थल परिसर में मनाया जाएगा। बुधवार सुबह भिक्षु समाधि स्थल पर 'ऊं भिक्षु, जय भिक्षु' का अखंड जाप होगा। सुबह 8 बजे प्रभात फेरी सिरियारी के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी।

इसके पश्चात 9.30 बजे मुनि मणिलाल व सहयोगी मुनि वृंदों के सानिध्य में भिक्षु समवसरण में आचार्य भिक्षु का निर्वाण दिवस मनाया जाएगा। दोपहर 2 से 4 बजे तक 'कौन बनेगा भिक्षु', भजन गायक टोप टेन व तेरापंथ प्रबोध भजन संगीत प्रतियोगिता आयोजित होगी। रात्रि 8 बजे से धम्म जागरण का आयोजन होगा, जिसमें संघ गायक-गायिकाओं एवं भिक्षु भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह के विशिष्ट अतिथि जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा कोलकाता के चीप ट्रस्टी कमला दुग्गड़, उपाध्यक्ष विनोद बैद, ट्रस्टी विमल नाहटा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बोरड़, जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी तुलसी दुग्गड़, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष सूरज बरडिय़ा, प्रधान ट्रस्टी सुशीला पटावरी, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष संजय खटेड़, महामंत्री प्रफुल्ल बेतला होंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्था अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सुराणा, कोषाध्यक्ष माणकचंद धोका, मंत्री किरणराज गादिया, विजयराज बाफना, भरत गादिया, भूपेंद्र चंडालिया, एमसी मेहता, डीसी भंडारी, कमलसिंह पटावरी, कमलचंद बैद आदि पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

इसके पश्चात 9.30 बजे मुनि मणिलाल व सहयोगी मुनि वृंदों के सानिध्य में भिक्षु समवसरण में आचार्य भिक्षु का निर्वाण दिवस मनाया जाएगा। शेषत्नपेज


Jain Terapnth News
दोपहर 2 से 4 बजे तक 'कौन बनेगा भिक्षु', भजन गायक टोप टेन व तेरापंथ प्रबोध भजन संगीत प्रतियोगिता आयोजित होगी। रात्रि 8 बजे से धम्म जागरण का आयोजन होगा, जिसमें संघ गायक-गायिकाओं एवं भिक्षु भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह के विशिष्ट अतिथि जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा कोलकाता के चीप ट्रस्टी कमला दुग्गड़, उपाध्यक्ष विनोद बैद, ट्रस्टी विमल नाहटा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बोरड़, जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी तुलसी दुग्गड़, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष सूरज बरडिय़ा, प्रधान ट्रस्टी सुशीला पटावरी, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष संजय खटेड़, महामंत्री प्रफुल्ल बेतला होंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्था अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सुराणा, कोषाध्यक्ष माणकचंद धोका, मंत्री किरणराज गादिया, विजयराज बाफना, भरत गादिया, भूपेंद्र चंडालिया, एमसी मेहता, डीसी भंडारी, कमलसिंह पटावरी, कमलचंद बैद आदि पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Sources

ShortNews in English:
Sushil Bafana

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Acharya
  2. Acharya Bhikshu
  3. Bhikshu
  4. Jain Terapnth News
  5. Mahaprayan
  6. Siriyari
  7. Sushil Bafana
  8. आचार्य
  9. आचार्य भिक्षु
  10. मुनि मणिलाल
Page statistics
This page has been viewed 1878 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: