18.09.2012 ►Rajsamand ►Mega Blood Donation Drive

Published: 19.09.2012
Updated: 21.07.2015

ShortNews in English

Rajsamand: 18.09.2012

Blood collection unit.

Rajsamand--68

Kankroli-----137

Amet------164

Bheem----179

Nathdwara--158

Kelwa------98

News in Hindi

रक्तदान महाभियान: 804 लोगों ने निभाई जिम्मेदारी
राजसमंद आमेट १८ सितम्बर २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो

कहां-कितनों ने किया रक्तदान
---------------------------------
भिक्षु बोधि स्थल पर शिविर में 68 लोगों ने रक्तदान किया
कांकरोली 137 लोगों ने रक्तदान किया
आमेट.164 व्यक्तियों ने रक्तदान किया
भीम 179 लोगों ने रक्तदान किया।
नाथद्वारा में 158,
केलवा में 98
-----------------------------

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के देशव्यापी आह्वान पर जिले में सोमवार को छह जगहों पर रक्तदान शिविर लगाए गए। रक्तदान को लेकर परिषद कार्यकर्ताओं और आमजन सहित जनप्रतिनिधियों में भी उत्साह रहा। कुछ जगहों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी रक्तदान कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। शिविरों में 804 लोगों ने रक्तदान किया।

आमेट में रक्तदान समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. प्रीतम बी. यशवंत थे। उन्होंने कहा कि मानवता से जुड़े प्रत्येक सेवा प्रकल्प में आमजन को तन मन से सहयोग करते हुए आगे आना होगा, तब ही देश में रक्त की मांग एवं आपूर्ति के बड़े अंतर को खत्म किया जा सकेगा। कलेक्टर ने आमेट शिविर में रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने जिले में केलवा, राजनगर, कांकरोली, नाथद्वारा के शिविर का अवलोकन कर अभियान की प्रशंसा की। कलेक्टर के साथ जिला समन्वयक राजकुमार दक, संभागीय समन्वयक रमेश सोनी, शब्बीर हुसैन बोहरा भी थे। अभियान के जिला समन्वयक राजकुमार दक ने बताया कि जिले में भीम, आमेट, केलवा, राजनगर, कांकरोली एवं नाथद्वारा में रक्तदान शिविर कुल आठ सौ चार व्यक्तियों ने रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा भीलवाड़ा जिले के गंगापुर कस्बे में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया। इसमें एक सौ चार व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इधर, तेरापंथ युवक परिषद राजनगर की ओर से भिक्षु बोधि स्थल पर शिविर में 68 लोगों ने रक्तदान किया। मुनि जतनकुमार लाडनू के मंगल पाठ से शिविर का शुभारंभ हुआ। तेयुप अध्यक्ष हिम्मत मेहता एवं मंत्री रमेश मांडोत के नेतृत्व में अनेक कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में जुटे रहे। तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली व भारत विकास परिषद की ओर से हेमदीप परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 137 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर संयोजक प्रमोद स्वामी, रतन मंत्री, रकेश गोयल, धनेंद्र मेहता, चंदेश मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कराया। मुनि ताराचंद एवं सुमति मुनि ने मंगल पाठ सुनाया।

इनका रहा सहयोग: भीम में अमृतकौर राजकीय अस्पताल ब्यावर की टीम द्वारा, आमेट में एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर, केलवा एवं कांकरोली में आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर, राजनगर एवं गंगापुर में आरके राजकीय चिकित्सालय की टीम तथा नाथद्वारा में सरल ब्लड बैंक उदयपुर की टीम ने रक्त संग्रहित किया गया। अभियान संभागीय समन्वयक रमेश सोनी ने बताया कि तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण के सानिध्य में इस अभियान में रक्तदान के साथ साथ नेत्रदान, अंगदान, शरीर दान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

शिविरों में श्रीनाथजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स एवं नाथद्वारा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स तथा राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने रक्त समूह जांच, हिमोग्लोबिन जांच एवं अन्य व्यवस्थाओं में सराहनीय सहयोग किया। युवाओं एवं महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया।

विशिष्टजनों ने किया अवलोकन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, आमेट नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा, राजसमंद नगर परिषद सभापति आशा पालीवाल, मदनलाल चौधरी, शब्बीर हुसैन बोहरा, सीपी व्यास, डॉ. विजय खिलनानी, पुष्पा कर्णावट, डॉ. विमल कावडिय़ा, प्रवीण ओस्तवाल, लक्की कोठारी, बाबूलाल कोठारी, शिक्षाविद् चतुर कोठारी, तनसुख बोहरा, केलवा सरपंच दिग्विजय सिंह ने शिविर का अवलोकन किया।


आमेट.
तेरापंथ सभा भवन आमेट में शिविर में कलेक्टर प्रीतम बी. यशवंत ने स्वयं रक्तदान कर शुरुआत की। शिविर में 164 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विधायक गणेशसिंह परमार, पूर्व सिंचाई मंत्री सुरेंद्र सिंह राठौड़, कन्हैयालाल कच्छारा, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा आदि ने


रक्तदान महाभियान: 804 लोगों....
----------------------------------

शिविरों में श्रीनाथजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स एवं नाथद्वारा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स तथा राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने रक्त समूह जांच, हिमोग्लोबिन जांच एवं अन्य व्यवस्थाओं में सराहनीय सहयोग किया। युवाओं एवं महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया।

विशिष्टजनों ने किया अवलोकन: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, आमेट नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा, राजसमंद नगर परिषद सभापति आशा पालीवाल, मदनलाल चौधरी, शब्बीर हुसैन बोहरा, सीपी व्यास, डॉ. विजय खिलनानी, पुष्पा कर्णावट, डॉ. विमल कावडिय़ा, प्रवीण ओस्तवाल, लक्की कोठारी, बाबूलाल कोठारी, शिक्षाविद् चतुर कोठारी, तनसुख बोहरा, केलवा सरपंच दिग्विजय सिंह ने शिविर का अवलोकन किया।

आमेट
तेरापंथ सभा भवन आमेट में शिविर में कलेक्टर प्रीतम बी. यशवंत ने स्वयं रक्तदान कर शुरुआत की। शिविर में 164 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विधायक गणेशसिंह परमार, पूर्व सिंचाई मंत्री सुरेंद्र सिंह राठौड़, कन्हैयालाल कच्छारा, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा आदि ने शिविर का अवलोकन किया। अध्यक्ष ज्ञानेश्वर मेहता, मंत्री मोतीलाल डांगी के नेतृत्व में अनेक कार्यकर्ता जुटे रहे।


भीम
तेरापंथ सभा भवन में रक्तदाताओं की आवक सुबह ही शुरू हो गई थी। दिनभर में 179 यूनिट रक्तदान हुआ। अध्यक्ष गौतम भटेवरा, मंत्री भरत हींगर, मनोज दक सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कराने में सहयोग दिया। अमृतकोर राजकीय चिकित्सालय ब्यावर की टीम में डॉ. मुकुल के नेतृत्व में रक्तदान कराया। साध्वी सम्यक प्रभा ने मंगल पाठ सुनाया।


नाथद्वारा
सुबह 10.15 बजे नपा अध्यक्षा गीता शर्मा ने रक्तदान कर महाअभियान की शुरुआत की। नगर के कई संगठनों, संस्थाओं,दलों, व्यापारियों तथा निजी लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। परिषद के सुभाष सामोता ने बताया कि सोमवार को नगर के धीरज धाम में सुबह रक्तदान महाअभियान का शुभारंभ हुआ। रक्तदान दोपहर 1 बजे तक हुआ। इसमें 158 लोगों ने रक्तदान किया। अभियान के तहत कुल 158 युनिट रक्त नाथद्वारा शाखा से जमा हुआ। कलेक्टर प्रीतम.बी.यशवंत तथा सीआई शिवकुमार भारद्वाज भी शिविर में पहुंचे। भारद्वाज ने रक्तदान भी किया। अभियान में परिषद को स्कूल, कॉलेज, विभिन्न संगठनों, संस्थाओं का समर्थन मिला। परिषद के राकेश कोठारी, विनोद बोहरा, विमल तलेसरा, रमेश सोनी ने दानदाताओं के प्रति आभार जताया।

Sources

ShortNews in English:
Sushil Bafana

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Rajsamand
  2. Sushil Bafana
  3. आचार्य
  4. आचार्य महाश्रमण
Page statistics
This page has been viewed 761 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: