19.09.2012 ►Jaipur ►Blood Has No Alternative► Ashok Gehlot

Published: 20.09.2012
Updated: 21.07.2015

ShortNews in English

Jaipur: 19.09.2012

 Chief Minister of Rajasthan Ashok Gehlot inaugurated camp of Mega Blood Donation  Drive at Sitapura Industrial Area. He said blood has no alternative so blood donation  is great work of service to humanity. Teyup is doing historical work. Total collection of  Jaipur is 4968 Units.

News in Hindi

जयपुर- रक्त का कोई विकल्प नहीं, इसलिए रक्तदान महादान


नगर संवाददाता जयपुर १८ सितम्बर २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से सोमवार को देशभर में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। रक्तदान के इस महाअभियान का मुख्य कार्यक्रम जयपुर में सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में लोढ़ा इंपैक्स में रखा गया। यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इसलिए इसे महादान कहा गया है। एक लाख यूनिट रक्त एकत्र करने के लक्ष्य के साथ देशभर में लगे शिविरों में खबर लिखे जाने तक 97313 यूनिट रक्त एकत्र हो गया। राजस्थान में इस अभियान के प्रति खासा उत्साह रहा। यहां 16100 लोगों ने रक्तदान किया। जयपुर में भी दिनभर शिविरों में रक्तदाताओं की भीड़ लगी रही। यहां 4,968 यूनिट रक्तदान हुआ।

सीतापुरा के लोढ़ा इंपैक्स में उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि परिषद द्वारा एक लाख यूनिट रक्तदान का बीड़ा उठाना ऐतिहासिक कदम है। आधुनिक युग में कई शोध हो चुके हैं लेकिन रक्त का आज तक कोई विकल्प नहीं तलाशा जा सका। इसीलिए रक्तदान महादान है। तेरापंथ समाज के आचार्यों ने सभी को एक साथ रहने का संदेश दिया। हर साल करोड़ों यूनिट रक्तदान की आवश्यकता होती है, लेकिन वह आवश्यकता पूरी नहीं हो पाती। सरकार सामाजिक सुरक्षा पर जोर दे रही है। इसी के अंतर्गत मुफ्त दवा योजना सहित कई आवश्यक योजनाएं चलाई गई हैं। इस अवसर पर महापौर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि इतना बड़ा शिविर लगाना किसी सपने जैसा ही है। कार्यक्रम में लोढ़ा इंपैक्स के चेयरमैन दलपत सिंह लोढ़ा, डायरेक्टर प्रभा लोढ़ा, परिषद अध्यक्ष विकास जैन सहित अनेक पदाधिकारी व समाजसेवी मौजूद थे। जयपुर में सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र के अलावा शिविर का उद्घाटन एवीएसएम चीफ ऑफ स्टाफ हेड क्वार्टर में दक्षिण पश्चिम कमान के लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर सिंह व अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश नाहर ने किया।

सफल आयोजन के लिए जताया आभार: मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के राजस्थान संयोजक प्रभारी हितेश भांडिया ने महाअभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश के लोगों का आभार जताया। महाअभियान के लिए जयपुर समेत प्रदेशभर में 100 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में व्यापारिक संगठन, स्वंयसेवी संस्थाएं, कॉलेज, औद्योगिक इकाइयां व विभिन्न इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सहयोग किया। जयपुर के अलावा गंगानगर में गृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, जोधपुर में पूर्व नरेश गजसिंह सहित सांसदों, विधायकों, पार्षदों व विभिन्न व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष, मंत्रियों ने भाग लेकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

मुख्यमंत्री ने सीतापुरा में किया मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन

Sources

ShortNews in English:
Sushil Bafana

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Jaipur
  2. Rajasthan
  3. Sushil Bafana
  4. अशोक
  5. राजस्थान
Page statistics
This page has been viewed 1137 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: