19.09.2012 ►Udaipur ►Highest Ever Blood Donated at Udaipur

Published: 20.09.2012
Updated: 02.07.2015

ShortNews in English

Udaipur: 19.09.2012

Total Collection was 799 Units Blood which broke earlier record of 501 units.

News in Hindi

उदयपुर- 799 यूनिट रक्तदान करवाकर बनाया कीर्तिमान
तेरापंथ युवक परिषद के शिविर में महिलाओं ने भी किया रक्तदान
नगर संवाददाता उदयपुर १८ सितम्बर २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अभियान के तहत सोमवार को उदयपुर शाखा ने शहर के छह केंद्रों पर 799 यूनिट रक्तदान करवाया। युवक परिषद पदाधिकारियों का दावा है कि शहर में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया है। इससे पहले 501 यूनिट तक ही रक्तदान हुआ है। रक्त दानकर्ताओं में महिलाओं की भी बड़ी तादाद रही। सुबह 9 बजे विभिन्न जगहों पर शिविरों की शुरुआत हो गई। ब्लड डोनेट करने की प्रक्रिया दोपहर बाद तक जारी रही। रक्तदान करने के लिए लोगों में इतना उत्साह था कि कुछ समय के लिए कतारें भी लगी। युवक परिषद के कार्यकर्ता रक्तदाताओं की सेवा में जुटे रहे।

रक्तदाताओं का स्वागत: आयोजन स्थलों पर पदाधिकारियों ने रक्तदाताओं का स्वागत किया। तेरापंथ भवन में अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल सिंघवी, सहमंत्री ओम प्रकाश खोखावत, मंत्री अर्जुन लाल खोखावत, उपाध्यक्ष सुबोध दुग्गड़, महिला मंडल मंत्री चंद्रा बोहरा, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष विनोद मांडोत, मंत्री राकेश नाहर, उपाध्यक्ष दीपक सिंघवी, मनोहर बाफना, ललित मेहता, विनोद चंडालिया, कोषाध्यक्ष राजकुमार कच्छारा, अभिषेक पोखरना आदि रक्तदाताओं के स्वागत व व्यवस्थाओं में जुटे रहे।

मुनि राकेश कुमार का संदेश: मुनि राकेश कुमार ने कहा कि युवक परिषद ने संकल्प पूरा कर दिखाया। यह प्रयास समाज में प्रेरणादायी रहेगा। मुनि सुधाकर और मुनि दीप कुमार ने कहा कि यह प्रयास किसी एक की भी जिंदगी बचाने में काम आ जाए तो इससे श्रेष्ठ कुछ नहीं हो सकता।

अतिथियों की मौजूदगी: विभिन्न केंद्रों पर सभापति रजनी डांगी, भाजपा नेता प्रमोद सामर, उदयपुर ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा, मार्बल एसोसिएशन महामंत्री गजेंद्र सामर, प्रो. अनुभा, प्रो. प्रियंका पगारिया, अभय सिंघवी, मनोहर राज सिंघवी, जीबीएच निदेशक डॉ. देव कोठारी, अरुण मांडोत, पुनीत जैन, ग्रीन नवयुवक मंडल अध्यक्ष विनोद सेन, पेसिफिक सचिव राहुल अग्रवाल, पूर्व वाइस चांसलर बी.पी. शर्मा, के.के. दवे, सरल बैंक निदेशक श्याम एस. सिंघवी, एमबी हॉस्पिटल ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. चंदा माथुर, गीतांजलि ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अर्जुन बाबेल की मौजूदगी रही।

आचार्यश्री ने दी प्रेरणा
----------------------

आचार्य महाश्रमण की प्रेरणा से अखिल भारतीय युवक परिषद के कार्यकर्ताओं ने देशभर में अभियान चलाकर रक्तदान शिविर आयोजित किए। अभियान के तहत देशभर में एक लाख यूनिट ब्लड डोनेट का लक्ष्य रखा गया था। युवक परिषद पदाधिकारियों ने बताया कि एक साथ सर्वाधिक ब्लड डोनेट का लक्ष्य हासिल किया।


कहां कितना रक्त आएगा काम
-----------------------------

ब्लड बैंक ब्लड यूनिट क्षमता पहुंचा ब्लड यूनिट

एमबी 1000 =379

जीबीएच 500 =70

गीतांजलि 400 =103

सरल ब्लड बैंक 1000 =247

Sources

ShortNews in English:
Sushil Bafana

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Sushil Bafana
  2. Udaipur
  3. आचार्य
  4. आचार्य महाश्रमण
  5. मुनि राकेश कुमार
Page statistics
This page has been viewed 898 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: