15.10.2012 ►Jasol ►Jain Heritage Conservation Important: Acharya Mahashraman. Acharya Mahashraman is talking to Central Minister Pradeep Jain.

Published: 16.10.2012
Updated: 08.09.2015

ShortNews in English

Jasol: 15.10.2012

Bharatavarsha Digamber Jain Teerth Committe praised Acharya Mahashraman. Acharya Mahashraman in his address told that Jain heritage protection regime is the important thing. Acharya Tulsi and Acharya Mahaprajna had its contemplation. Jain has a wealth of knowledge to the rule.  Jain Vidya Jain institutions should be studied as possible. 

Jain community deserves minority status. Jain is in the interest of society, that it should be supported. Jain Muni Sumermal said in this context that Jain community's heritage and literature be protected.  Children should also try to substantiate Jain rites.  Sadhvi Pramukha Kanak Prabha said to be committed to the security of the entire Jain society, lifestyle and Jain ethics applicable. 

Rural Development State Minister Pradeep Jain Aditya said Jain philosophy is a scientific philosophy. Our dedication to religion should be Dev, Guru, Dharam. Jain philosophy is for the welfare of humanity. We should have a status of national minority. Chairman of the program committee chairman RK Jain and Bharatavarsha Digambar Jain pilgrimage area Narendra Bldota dignitaries expressed their views. 

Acharya Mahashraman held talks with Minister Pradeep Jain. After the sermon hall was elevated to the chair on the stage. After a while he saw the saint Guru and I sat down on the chair seat, without a seat, he immediately sat down at the chair.

After a while before Pathey Pradeep Jain Acharya, and sit in the bottom row of worshipers. It was the center of attention of the Minister of simplicity. Those with other people and the minister's wife sat down too. At the outset, Prof. Framework Programme. Nalin Shastri presented.

Migration law committee convenor Gautam Salecha delivered the welcome address. PILGRIMAGE Jain minority committee published book on the subject. Union Minister Pradeep Jain, convener of the committee, Gautam Salecha, Jasraj Burd Chairman, General Secretary and RK Jain, chairman Shantilal Kubchand Bhansali Bhansali, Bhansali Bhanwarlal, Kaluram Snklecha and Narendra Bldota the Tated Dhanraj and Ramesh Bohra to be respected by acclamation. Vote of thanks was given by Shantilal Bhansali.

News in Hindi

जैन विरासत संरक्षण महत्वपूर्ण: आचार्य
जसोल. 15.10.12. साभार: भास्कर न्यूज., प्रस्तुति - संजय मेहता.

तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण ने भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी की ओर से आयोजित जैन विरासत संरक्षण एवं गुणानुवाद समारोह में अपना मंगल प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि जैन शासन का विकास व जैन विरासत का संरक्षण महत्वपूर्ण बात है। आचार्य तुलसी व आचार्य महाप्रज्ञ ने भी इसका चिंतन किया था। जैन शासन के पास विद्या का खजाना है। जैन विद्या संस्थानों में जैन विद्या का यथासंभव अध्ययन होना चाहिए।

जैन समाज को मिले अल्पसंख्यक का दर्जा: आचार्य ने जैन लोगों द्वारा जैन समाज को अल्पसंख्यक बनाने की बात पर कहा कि जैन समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा मिलना चाहिए। जैन समाज के हित में जो हो, उस बात का सहयोग होना चाहिए। मंत्री मुनि सुमेरमल ने इस संदर्भ में कहा कि जैन समाज की विरासत व साहित्य का संरक्षण होना चाहिए तथा जैन समाज के बच्चों में भी जैनत्व के संस्कार पुष्ट करने का प्रयास होना चाहिए। साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा ने कहा कि संपूर्ण जैन समाज जैनत्व की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध हो। जैनों की जीवनशैली व जैन आचार संहिता लागू हो।

जैन जीवनशैली हमारे जीवन में उतरे, यह अपेक्षा हो। भारत सरकार के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि जैन दर्शन एक वैज्ञानिक दर्शन है। हमारा समर्पण देव गुुरु धर्म के प्रति होना चाहिए। जैन दर्शन पूरे कल्याण के लिए है। हमें राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक होना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष आरके जैन व विशिष्ट अतिथि नरेंद्र बल्दोता ने अपने विचार व्यक्त किए।

दिगंबर समाज द्वारा आचार्य का अभिनंदन: कार्यक्रम में आचार्य महाश्रमण का भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ सेवा क्षेत्र कमेटी द्वारा एक अभिनंदन पत्र आचार्य का गुणोत्कीर्तन करते हुए भेंट किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन संचालनकर्ता प्रो. नलिन शास्त्री ने किया। भारत सरकार के मंत्री प्रदीप जैन, आर के जैन, नरेंद्र बल्दोता, अशोक जैन, चकेश जैन ने अभिनंदन पत्र आचार्य को भेंट किया।

समारोह में दिखा जैनत्व: भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने सर्वप्रथम गुरुदेव से वार्ता की। बाद में प्रवचन पांडाल में वे मंच पर कुर्सी पर आसीन हुए। थोड़ी देर बाद उन्होंने देखा कि सभी संत गुरुदेव से नीचे आसन पर विराजमान है और मैं कुर्सी पर, तो तुरंत वो बिना आसन के ही कुर्सी से नीचे बैठ गए।

थोड़ी देर बाद आचार्य के पाथेय से पहले प्रदीप जैन एकदम नीचे श्रद्धालुओं की पंक्ति में आकर बैठ गए। मंत्री की यह सरलता सबके आकर्षण का केंद्र रही। उनके साथ अन्य लोग भी नीचे बैठ गए और मंत्री की धर्मपत्नी भी। कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रो. नलिन शास्त्री ने पेश की।



प्रवास व्यवस्था समिति के संयोजक गौतम सालेचा ने स्वागत भाषण दिया। जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा अल्प संख्यक विषय पर प्रकाशित पुस्तक आचार्य को चक्रेश जैन ने भेंट की। केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन का प्रवास व्यवस्था समिति के संयोजक गौतम सालेचा, अध्यक्ष जसराज बुरड़, महामंत्री शांतिलाल भंसाली ने और आरके जैन का सभाध्यक्ष खूबचंद भंसाली, भंवरलाल भंसाली, कालूराम संकलेचा ने और नरेंद्र बल्दोता का धनराज तातेड़ व रमेश बोहरा ने सम्मान अभिनंदन किया। आभार ज्ञापन अशोक जैन व प्रवास व्यवस्था समिति की ओर से आभार ज्ञापन शांतिलाल भंसाली ने किया।

Sources

ShortNews in English:
Sushil Bafana

Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Acharya Mahashraman
          • Share this page on:
            Page glossary
            Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
            1. Acharya
            2. Acharya Mahaprajna
            3. Acharya Mahashraman
            4. Acharya Tulsi
            5. Contemplation
            6. Digambar
            7. Digamber
            8. Guru
            9. Jain Minority
            10. Jain Philosophy
            11. Jain Vidya
            12. Jasol
            13. Mahashraman
            14. Minority Status
            15. Muni
            16. Muni Sumermal
            17. Sadhvi
            18. Sushil Bafana
            19. Tulsi
            20. Vidya
            21. Vidya Jain
            22. अशोक
            23. आचार्य
            24. आचार्य तुलसी
            25. आचार्य महाप्रज्ञ
            26. आचार्य महाश्रमण
            27. दर्शन
            28. मंत्री मुनि सुमेरमल
            Page statistics
            This page has been viewed 1303 times.
            © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
            Home
            About
            Contact us
            Disclaimer
            Social Networking

            HN4U Deutsche Version
            Today's Counter: