14.01.2014 ►Chandigarh ►Anuvrata Code of Conduct Board Fitted in School

Published: 16.01.2014
Updated: 08.09.2015

ShortNews in English

Chandigarh: 14.01.2014

Anuvrata Code of Conduct Board Fitted in School of Chandigarh. Studetns took vow to follow Anuvrata Code of Conduct.

News in Hindi

चंडीगढ, 13 जनवरी (जैतस)
चंडीगढ प्रशासन के अधिकारियों ने अणुव्रत आचार संहिता पट लगाने की शुरूआत करके यह साबित कर दिया कि अभी नैतिकता जीवित है और हमारे पास कई एसे अधिकारी हें जो देश की नींव को यानि विद्यार्थियों का भविष्य नैतिकता के साथ संवारना चाहते हैं। इस कार्यक्रम में 11 वीं की छात्रा प्रीति ने हजारों छात्र छात्राओं को अणुव्रत आचार संहिता की शपथ दिलाई कि मै नकल नहीं करूंगा, मैं हिंसात्मक व तोड फोड मूलक प्रवृत्तियों में भाग नहीं;लूंगा, मैं अश्लील शब्दों का प्रयोग नहीं करूंगा, मैं मादक तथा नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करूंगा, मैं दहेज न लूँगा और न ही दूंगा, मैं चुनाव के संबध में अनैतिक आचरण नहीं करूंगा, मैं वृक्ष नहीं काटूंगा और नही ही प्रदूषण फैलाऊंगा।

चंडीगढ, 13 जनवरी (जैतस) आचार्य तुलसी ने स्वतंत्रता के साथ ही इस बात को समझ लिया था और उन्होनें अणुव्रत आंदोलन का शंखनाद किया। उन्होनें अपनी पद यात्राओं के माध्यम से जन जागृति का महत्वपूर्ण संदेश ही नहीं दिया बल्कि लोगों मे बदलाव के लिए प्रयत्न भी किया। यही वजह है कि लाखों लोग अणुव्रत आचांर सहिंता को अपने जीवन में अपनाकर लाभान्वित हो रहे हैं। ये शब्द वित्त एवं शिक्षा सचिव श्री वी.के.सिंह ने अणुव्रत समिति,श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा चंडीगढ प्रशासन द्वारा आयोजित अणुव्रत आचार संहिता पट आवरण समारोह को संबोधित करते हुए कहे।

मुनिश्रीविनयकुमारजी आलोक की प्रेरणा से हरियाणा सरकार ने राष्ट्र में पहली बार आचार्य श्री तुलसी जन्मशताब्दी समारोह पिछले दिनों मनाया था। पंजाब सरकार 19 फरवरी को इस सामारोह को मना रही है। चंडीगढ प्रशासन ने महत्वपूर्ण पहल कर राजकीय तथा प्राईवेट स्कूलों मे अणुव्रत आचार संहिता पट लगाने का निर्णय ही नहीं लिया बल्कि आज सैक्टर-37 बी के राजकीय स्कूल में शुभारंभ भी कर दिया। ।

Sources

ShortNews in English:
Sushil Bafana

Share this page on:
Page glossary
Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
  1. Anuvrata
  2. Chandigarh
  3. Sushil Bafana
  4. आचार्य
  5. आचार्य तुलसी
  6. हरियाणा
Page statistics
This page has been viewed 1119 times.
© 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
Home
About
Contact us
Disclaimer
Social Networking

HN4U Deutsche Version
Today's Counter: