Updated on 27.04.2025 09:14
"आत्मा से परमात्मा के अभिनन्दन समारोह"दिनांक 27-4-2025, रविवार, प्रातः 10.00 बजे
#jainquotes #JainAcharya #shivmuni #AcharyaShivMuni #jainism #JainPrinciples #selfmeditation #bhagwanmahavir #varshitap #parna #mahautsav #jain #bhagwati #diksha #udhana #surat #atamdhyan
#foundation #avinandhan #samaroh #2025
Source: © Facebook
आचार्य श्री के चरणों में उपस्थित होंगे राजनैतिक, प्रशासनिक अधिकारी एवं सूरत के प्रसिद्ध उद्योगपति
सम्यक्त्वी का सत्संग कल्याणकारी है: युवाचार्य श्री महेन्द्र ऋषि जी म.सा.
26 अप्रैल 2025, उधना, सूरत
आज आचार्य सम्राट डॉ. श्री शिवमुनि जी म.सा. ने उपस्थित धर्म सभा को आत्म ध्यान का प्रयोग करवाया, जड़ जीव के भेद को समझाया और आत्मा से परमात्मा मिलन का सर्वोत्तम साधन ध्यान का विशिष्ट प्रयोग करवाया।
इससे पूर्व श्रमण संघीय युवाचार्य श्री महेन्द्र ऋषि जी म.सा. ने फरमाया कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि आचार्य सम्राट डॉ. श्री शिवमुनि जी म.सा. के सान्निध्य में मौखिक एवं प्रायोगिक दोनों तरह से आत्म ध्यान के प्रयोग सीखने को मिल रहे हैं।
उन्होंने श्री उत्तराध्ययन के सूत्र की गाथा का उल्लेख करते हुए फरमाया कि ज्ञानी जनों का परिचय करना देव गुरु धर्म के प्रति अपनी श्रद्धा आस्था दृढ़ रखना। ज्ञानी गुरुदेव का सत्संग करना। जो मिथ्यात्वी है उनसे परिचय नहीं करना है यही सम्यक्त्व है। इसको जो धारण करता है वह अपने जीवन को धर्म पथ पर आगे बढ़ाता है और उसका जीवन सफल होता है। संसार में पाने योग्य कुछ भी नहीं है, अध्यात्म में ग्रहण करने योग्य अपने भीतर ही है। उसको पाने के लिए ‘सोहम्, कोह्म’ की ध्यान विधि कामधेनु गाय के समान है।
प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनि जी म.सा. ने फरमाया कि चिंतन से ही ज्ञान का विकास होता है। केवल ज्ञान भी चिंतन से ही हुआ। चिंतन से मोह कर्म का क्षय होता है, इसलिए चिंतन आवश्यक है।
प्रमुख मंत्री श्री शिरीष मुनि जी म.सा. ने अपने उद्बोधन में मोक्ष का आधार और संसार का कारण की चर्चा करते हुए फरमाया कि संसार का कारण मोह-माया, मिथ्यात्व है जिससे बंधन होता रहता है यदि व्यक्ति पर चिंतन को छोड़कर आत्म तत्व को जान ले तो मोक्ष की ओर बढ़ सकता है।
इस अवसर पर महासाध्वी भक्तिशीला जी म.सा. एवं साध्वी सुमनप्रभा जी म.सा. ने भजन एवं वक्तव्य के द्वारा अपने विचार व्यक्ति किये।
आज दोपहर में श्री गुरु पुष्कर भवन, वेसु एवं श्री महावीर भवन भटार रोड सूरत की महिला मण्डल द्वारा चौबीसी का आयोजन हुआ।
शिवाचार्य आत्म ध्यान फाउण्डेशन के ट्रस्ट अशोक मेहता एवं श्री रोहित जैन बोकड़िया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
विशेष - दिनांक 27 अप्रैल 2025 प्रातः 10 बजे केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल, गुजरात सरकार के गृहमंत्री हर्ष भाई संघवी, सूरत शहर मेयर श्री दक्षेश मावाणी, लोकसभा सदस्य मुकेश भाई दलाल, सुरत शहर के भाजपा अध्यक्ष श्री परेश भाई पटेल, (आई.ए.एस.) सूरत के कलेक्टर सौरभ पार्धी, पुलिस कमिशनर श्री अनुपम गहलोत आदि अनेक राजनैतिक, उद्योगपति, प्रशासनिक जन, आचार्य सम्राट डॉ. श्री शिवमुनि जी म.सा. का सूरत शहर की ओर से सम्मान करने एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित होंगे।
#jainquotes #JainAcharya #shivmuni #AcharyaShivMuni #jainism #JainPrinciples #selfmeditation #bhagwanmahavir #varshitap #parna #mahautsav #jain #bhagwati #diksha #udhana #surat #atamdhyan
#foundation #2025
सम्यक्त्वी का सत्संग कल्याणकारी है: युवाचार्य श्री महेन्द्र ऋषि जी म.सा.
26 अप्रैल 2025, उधना, सूरत
आज आचार्य सम्राट डॉ. श्री शिवमुनि जी म.सा. ने उपस्थित धर्म सभा को आत्म ध्यान का प्रयोग करवाया, जड़ जीव के भेद को समझाया और आत्मा से परमात्मा मिलन का सर्वोत्तम साधन ध्यान का विशिष्ट प्रयोग करवाया।
इससे पूर्व श्रमण संघीय युवाचार्य श्री महेन्द्र ऋषि जी म.सा. ने फरमाया कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि आचार्य सम्राट डॉ. श्री शिवमुनि जी म.सा. के सान्निध्य में मौखिक एवं प्रायोगिक दोनों तरह से आत्म ध्यान के प्रयोग सीखने को मिल रहे हैं।
उन्होंने श्री उत्तराध्ययन के सूत्र की गाथा का उल्लेख करते हुए फरमाया कि ज्ञानी जनों का परिचय करना देव गुरु धर्म के प्रति अपनी श्रद्धा आस्था दृढ़ रखना। ज्ञानी गुरुदेव का सत्संग करना। जो मिथ्यात्वी है उनसे परिचय नहीं करना है यही सम्यक्त्व है। इसको जो धारण करता है वह अपने जीवन को धर्म पथ पर आगे बढ़ाता है और उसका जीवन सफल होता है। संसार में पाने योग्य कुछ भी नहीं है, अध्यात्म में ग्रहण करने योग्य अपने भीतर ही है। उसको पाने के लिए ‘सोहम्, कोह्म’ की ध्यान विधि कामधेनु गाय के समान है।
प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनि जी म.सा. ने फरमाया कि चिंतन से ही ज्ञान का विकास होता है। केवल ज्ञान भी चिंतन से ही हुआ। चिंतन से मोह कर्म का क्षय होता है, इसलिए चिंतन आवश्यक है।
प्रमुख मंत्री श्री शिरीष मुनि जी म.सा. ने अपने उद्बोधन में मोक्ष का आधार और संसार का कारण की चर्चा करते हुए फरमाया कि संसार का कारण मोह-माया, मिथ्यात्व है जिससे बंधन होता रहता है यदि व्यक्ति पर चिंतन को छोड़कर आत्म तत्व को जान ले तो मोक्ष की ओर बढ़ सकता है।
इस अवसर पर महासाध्वी भक्तिशीला जी म.सा. एवं साध्वी सुमनप्रभा जी म.सा. ने भजन एवं वक्तव्य के द्वारा अपने विचार व्यक्ति किये।
आज दोपहर में श्री गुरु पुष्कर भवन, वेसु एवं श्री महावीर भवन भटार रोड सूरत की महिला मण्डल द्वारा चौबीसी का आयोजन हुआ।
शिवाचार्य आत्म ध्यान फाउण्डेशन के ट्रस्ट अशोक मेहता एवं श्री रोहित जैन बोकड़िया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
विशेष - दिनांक 27 अप्रैल 2025 प्रातः 10 बजे केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल, गुजरात सरकार के गृहमंत्री हर्ष भाई संघवी, सूरत शहर मेयर श्री दक्षेश मावाणी, लोकसभा सदस्य मुकेश भाई दलाल, सुरत शहर के भाजपा अध्यक्ष श्री परेश भाई पटेल, (आई.ए.एस.) सूरत के कलेक्टर सौरभ पार्धी, पुलिस कमिशनर श्री अनुपम गहलोत आदि अनेक राजनैतिक, उद्योगपति, प्रशासनिक जन, आचार्य सम्राट डॉ. श्री शिवमुनि जी म.सा. का सूरत शहर की ओर से सम्मान करने एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित होंगे।
#jainquotes #JainAcharya #shivmuni #AcharyaShivMuni #jainism #JainPrinciples #selfmeditation #bhagwanmahavir #varshitap #parna #mahautsav #jain #bhagwati #diksha #udhana #surat #atamdhyan
#foundation #2025
Source: © Facebook
Updated on 26.04.2025 09:06
दिनांक 27अप्रैल 2025 को पक्खी है। पक्खी प्रतिक्रमण अवश्य करें#jainquotes #jainacharya #shivmuni #acharyashivmuni #JainAcharya #Jain #jainacharya #AcharyaShivMuni #Jainism #JainPrinciples #selfmeditation #atamdhyan #dhyan #mahaveer #mahavir #2025 #pakkhi #pakshik
Source: © Facebook
Posted on 26.04.2025 05:10
अक्षय तृतीया वर्षीतप पारणा महोत्सव: दिनांक 30 अप्रैल 2025जैन भागवती दीक्षा महोत्सव: दिनांक 2 मई 2025
#JainAcharya #AcharyaShivMuni #jainism #JainPrinciples #selfmeditation #bhagwanmahavir #varshitap #parna #mahautsav #jain #bhagwati #diksha #udhana #surat #atamdhyan #foundation
Source: © Facebook