News in English:
Location: | Charbhuja |
Headline: | Acharya Mahashraman Reached Hanuman Temple. |
News in Hindi:
आचार्य रोकडिय़ा हनुमान पहुंचे

22 जून 2011 जैन तेरापंथ समाचार ब्योरो
बुधवार सुबह 6 बजे आचार्य महाश्रमण साधु, साध्वियों व विभिन्न समाज के लोगों के साथ सेवंत्री रोड होते हुए सबसे पहले निर्माणाधीन महाश्रमण विहार पहुंचे, जहां भवन में पगल्या कर अवलोकन किया।
रोकडिय़ा हनुमान मंदिर के महंत स्वामी नारायणदास, मौनी बाबा, बजरंगदास ने आचार्य का स्वागत किया
इसके बाद पवित्र तीर्थ स्थान रोकडिय़ा हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां पर रोकडिय़ा हनुमान मंदिर के महंत स्वामी नारायणदास, मौनी बाबा, बजरंगदास ने आचार्य का स्वागत किया। इसके बाद आचार्य धवल सेना के साथ विहार कर जैन मंदिर पहुंचे, जहां महावीर भगवान के दर्शन किए। सरगरा समाज के जसराज, धर्मेंद्र, कमला ने पांच सूत्री संकल्प पत्र भरे तथा व्यसन मुक्त की शपथ ली।
मुंबई से आए जैन युवक प्रतिनिधियों की आचार्य महाश्रमण के सानिध्य में संगोष्ठी हुई। इस दौरान समाजसेवी हेमराज सिंघवी, तनसुख चोरडिय़ा, मिश्रीलाल चोरडिय़ा, सुरेश पटवारी, पारसमल सिंघवी व वालचंद आदि मौजूद थे।