Short News in English
Location: | Chhapar |
Headline: | Small Vows Are Also Important◄ Muni Sumati Kumar |
News: | Muni Sumati Kumar told participants of workshop that vows are important in life. He was speaking in twelve vow workshop organized by Terapanth Yuvak Parishad. Small vows can change direction. Muni Devarya Kumar and Muni Aditya Kumar also spoke. |
News in Hindi

छोटी-छोटी बातें जीवन में महत्वपूर्ण: मुनि सुमति कुमार
बारह व्रत कार्यशाला का आयोजन
छापर 2 AUGUST 2011 जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
सेवा केंद्र व्यवस्थापक मुनि सुमति कुमार ने कहा कि बारह व्रतों का जीवन में अपना विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि जीवन में सुधार के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इन व्रतों को अपनाना चाहिए।वे रविवार को शासन गौरव मुनि ताराचंद के संरक्षण में तेयुप द्वारा आयोजित बारह व्रत कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने आध्यात्म से जुड़ी छोटी-छोटी बातों का जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सूरजमल नाहटा को आचार्य महाश्रमण द्वारा श्रद्धानिष्ठ श्रावक संबोधन से संबोधित होने व तेरापंथ सभा प्रवक्ता प्रदीप सुराणा को राज्य सरकार द्वारा सहवृत सदस्य मनोनीत किए जाने पर तेरापंथ समाज के लिए गौरव होने वाली बात कही। कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद् के मंत्री चमन दुधोडिय़ा ने बारह व्रत कार्यशाला की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला, वहीं तेयुप अध्यक्ष आलोक नाहटा ने आभार जताया। कार्यशाला को मुनि देवार्य कुमार व मुनि आदित्य कुमार ने भी संबोधित किया।