Posted on 05.05.2025 14:23
शुभ संकल्प अवश्य पूरा होता है: आचार्य सम्राट डॉ. श्री शिवमुनि जी म.सा.5 मई 2025, वेसू, सूरत
आचार्य सम्राट डॉ. श्री शिवमुनि जी म.सा. आदि, युवाचार्य प्रवर श्री महेन्द्रऋषि जी म.सा., प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा., प्रमुख मंत्री श्री शिरीष मुनि जी म.सा आदि ठाणा वेसू के गुरु पुष्कर भवन में विराजमान हैं। आज का प्रवचन वेसू मेवाड़ संघ जलाराम वाटिका में रखा गया। आचार्य भगवन के तीन दिवसीय प्रवास के तीसरे दिन उपस्थित धर्म सभा को अपने संबोधन में फरमाया कि व्यक्ति जो लक्ष्य लेकर चलता है वह अवश्य पूर्ण होता है चाहे वह ध्यान साधना का हो चाहे वह समाज के विकास का हो।
उन्होंने आगे फरमाया कि मुझे भी एक प्यास थी ध्यान साधना की मुझे भगवान महावीर की साधना मिले और वह संकल्प बल पर मिल गई। श्रावक-श्राविकाओं के लिए भी यह जरूरी है कि वे प्रातः कम से कम एक घण्टा स्थानक में प्रतिदिन ध्यान अवश्यक करें तभी आप लोगों को आत्म ध्यान का लाभ मिल सकेगा, सामायिक से कर्मों की निर्जरा होती है और आत्म ध्यान के द्वारा आत्मा का कल्याण होता है।
इससे पूर्व युवाचार्य प्रवर श्री महेन्द्रऋषि जी म.सा. ने फरमाया कि वेसू संघ में साधना स्थल बने इस ओर समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है इसके लिए सभी का दायित्व बनता है। अपने लिए तो सभी ने घर बना लिये, किंतु धर्म स्थान का निर्माण अब नहीं हुआ यह चिंतन का विषय है, इस ओर समाज के प्रबुद्धजनों को विचार करना चाहिए, यहां ऐसा धर्म स्थानक बने जहां ध्यान साधना, धर्म आराधना कर सकें।
प्रमुख मंत्री श्री शिरीष मुनि जी म.सा. ने फरमाया कि विजन 2025 का जो लक्ष्य बनाया वह पूर्ण हो गया। आगे श्रमण संघ के अमृत वर्ष प्रारंभ हो रहा है हमें शताब्दी वर्ष तक ऐसा कार्य करना है कि श्रमण संघ उत्थान और विकास हो यह हम सबकी जिम्मेदारी है। हम आत्मार्थी के नाम से जाने जाएं इस ओर आगे बढ़ने का संकल्प लेना है।
सहमंत्री श्री शुभम मुनि जी म.सा. ने ‘‘दरबार हजारों है ऐसा दरबार कहां है’’ भजन की मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर साध्वी श्री भक्तिशीला जी म.सा., साध्वी श्री सुलक्षण प्रभा जी म.सा.साध्वी श्री सुमनप्रभा जी म.सा., साध्वी श्री काव्या जी व नाव्याजी म.सा. ने वक्तव्य एवं भजन द्वारा अपना वक्तव्य दिया।
इस अवसर पर आज महासाध्वी श्री दिव्यज्योति जी म.सा. एवं महासाध्वी श्री ज्ञानप्रभा जी म.सा. ‘सरल’ के 50वें दीक्षा दिवस पूर्ण होने पर आचार्य भगवन् ने दोनों साध्वीवृंद को ‘‘स्वर्ण संयम आराधिका’’ पद से अलंकृत कर आदर की चादर भेंट की।
विशेष - आचार्य सम्राट डॉ. श्री शिवमुनि जी म.सा. आदि ठाणा-17 पुष्कर भवन, वेसू से प्रातः 6 मई 2025 को विहार कर महावीर भवन भटार पधारेंगे, जहां दो दिवसीय प्रवास होगा।
#jainquotes #JainAcharya #shivmuni #AcharyaShivMuni #jainism #JainPrinciples #selfmeditation #bhagwanmahavir #varshitap #parna #mahautsav #jain #bhagwati #diksha #udhana #surat #atamdhyan
#foundation #2025 #vesu #gurupuskar
Photos of Acharya Shiv Munis post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook