Kolkata 06.05.2025:
Addressing the Synod present on this occasion, Muni Jinesh Kumar said — Acharyashree Mahashraman is a sumeru of spiritual practice. Spirituality is like the Mahasurya of the world.
The Pragya Rashmi emanating from him can help us in our spiritual development. His memory power is unique and amazing. The main reason for this is that his memory is associated with Pragya. It seems that his thinking power is going to be intense and modern. That era is the seer, the creator of the era, the main era. His gentle smile easily attracts people's mind. One who sits in the presence of Acharya Prawar feels bliss and Chaitanya. Munishri further said Acharya's place in Terapanth Dharma Sangha
It is paramount that they are our leaders. Acharya's bhava is limited. Because they are very deplorable. They are balanced in every situation. He manages the essence of the Union. They try to give Samadhi to everyone. Acharya's ethical body is comprised of eight Gani Sampadas, Shruta Vachana, Matti, Experimentation, and Collection Pagya. They wish them the same good luck on their Pattotsav. And Jin continued to serve the government. You are long-lived. On this occasion, Muni Kunal Kumar played a melodious song.
Muni Parmanand conducted the function.
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण के 16 वे पट्टोत्सव पर पदाभिषेक दिवस समारोह का आयोजन
अध्यात्म जगत के महासुर्य है आचार्य श्री महाश्रमण जी - मुनिश्री जिनेशकुमारजी
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के 16 वे पट्टोत्सव पर पदाभिषेक दिवस समारोह का आयोजन श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, साल्टलेक द्वारा कृष्णा वाटिका में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री जिनेश कुमार जी ने कहा- आचार्यश्री महाश्रमण जी अध्यात्म साधना के सुमेरु है। अध्यात्म जगत के महासूर्य के समान है। उनके द्वारा निकलने वाली प्रज्ञा रश्मि हमारे आध्यात्मिक विकास में सहयोगी बन सकती है। उनकी स्मरण शक्ति विशिष्ठ विलक्षण अद्भुत है। इसका मुख्य कारण है कि उनकी स्मृति प्रज्ञा के साथ जुड़ी हुई है। ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी चिन्तन शाक्ति प्रखर व आधुनिकता के साथ चलने वाली है। वे युग द्रष्टा, युग -- स्रष्टा, युगपुरुष युग प्रधान है । उनकी स्मित मुस्कान सौम्य मुद्रा जन मानस को सहज ही आकार्षित कर लेती है आचार्य प्रवर की सन्निधि में बैठने वाला आनंद व चैतन्य की अनुभूति करता है। मुनिश्री ने आगे कहा तेरापंथ धर्म संघ में आचार्य का स्थान
सर्वोपरि होता है वे हमारे शिरमोर हैं ।आचार्य के भव सीमित होते हैं। क्योंकि उन के बहुत निर्जरा होती है । हर स्थिति में संतुलित रहते हैं। वे संघ की सार संभाल करते है। सबको समाधि देने का प्रयास करते हैं। आचार्य आचार शरीर श्रुत वचन, वाचना, मति, प्रयोग, और संग्रह परिज्ञा, इन आठ गणि संपदा से युक्त होते हैं । उनके पट्टोत्सव पर यही मंगलकामना करते है। और जिनशासन की सेवा करते रहे। आप दीर्घायु हो। इस अवसर पर मुनिश्री कुणाल कुमार जी ने सुमधुर गीत का संगान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ महिला मंडल, पूर्वांचल के मंगलाचरण से हुआ। इस अवसर पर महासभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेशजी गोयल, कल्याण मित्र रतन दुगड़ ने अपने विचार व्यक्त किये। बसंत मुणोत ने भाव पूर्ण गीत प्रस्तुत किया। आभार ज्ञापन सभा मंत्री अशोक जी भूतोड़िया ने किया । संचालन मुनिश्री परमानंद जी किया