Akshay Tritiya Celebration in Presence of Samani Jyoti Pragya

Published: 01.05.2025
Previous Next

Sindhikela 01.05.2025:

Akshay Tritiya Celebration in presence of Samani Jyoti Pragya and Samani Manas Pragya. 

सिन्धीकेला में अक्षयतृतीया कार्यक्रम

सिन्धीकेला - आचार्यश्री महाश्रमण जी की सुशिष्या समणी निर्देशिका डॉ ज्योति प्रज्ञाजी एवं डॉ समणी मानस प्रज्ञाजी के पावन सान्निध्य में सिन्धीकेला के अग्रवाल जैन तेरापंथ भवन में स्थानीय तेरापंथ सभा , महिला मंडल , युवक परिषद के तत्त्वावधान में पावन अक्षयतृतीया के साथ मेमदेवी के वर्षितप पारणा का कार्यक्रम आयोजन किया गया । इस अवसरपर समणी डॉ ज्योति प्रज्ञा जी ने अपने उदबोधन में कहा जैन धर्म की वर्णमाला अ - अक्षयतृतीया , आ - आदिनाथ , इ - इक्षु रस भगवान ऋषभ से लेकर आज तक वैशाख शुक्ला तृतीया में क्षय या व्रुद्दी नही हुई । श्रीमती मेमदेवी के 19 वां वर्षीतप की सम्पन्नता एक विशिष्टतम बात है । आज के दिन का संबंध तप व दान - दो धर्मो से है । आज के दिन गणेश जी महाभारत का लेखन प्रारंभ हुआ । द्रोपदी की शील रक्षा हुई तथा अक्षय पात्र मिला । गंगा की धरती पर अवतरण हुआ । श्रेयांस ने परदादाजी को इक्षु रस बहराकर दान धर्म की प्रवर्तन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय महिला मंडल के मंगलाचरण से हुआ । मुख्य अतिथि के रूप में टिटिलागड विधायक नबीन जैन , मुख्य वक्ता के रूप में ओडिसा प्रान्त के वरिष्ठ श्रावक तथा साहित्यकार तुलसीराम जैन , सम्मानित अतिथि के रूप में प्रांतीय सभा अध्यक्ष मनोज जैन , कमीशनर सारिका जैन आदि ने योगदान कर अपने विचार रखा । महासभा के आंचलिक प्रभारी छत्रपाल जैन ने भी अपने विचार रखे । अक्षयतृतीया के अवसरपर विविध कार्यक्रम आयोजन किया गया । केसिंगा से समागत श्रीमती नमिता जैन व नीलम जैन ने वर्षीतप को लेकर सास बहू के रूप में हरियाणवी भाषा मे कॉमेडी मंचन किया । अक्षयतृतीया एक रहस्य अनेक आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति केसिंगा कन्या मण्डल ने की । ऋषभ प्रभु की अयोध्या तथा वर्षीतप रो पारणो गीतों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुत किये गए । आमाशय , जीभ , छोटी आंत , बड़ी आंत , लिवर व ब्रेन के रूप में छह बच्चो ने शिक्षाप्रद वार्त्तालाप प्रस्तुत किया । स्थानीय सभा की ओर से मंचासीन अतिथियों को सम्मानीय किया गया । वर्षीतप तपस्वी मेमदेवी को स्थानीय सभा , प्रांतीय सभा आदि द्वारा सम्मानित किया गया । सिन्धीकेला महिला मंडल के अध्यक्षा पुष्पा जैन को महिला मंडल के वरिष्ठ सदस्या रामकली जैन व तपस्वी मेमदेवी ने सम्मानित किया । डॉ समणी मानस प्रज्ञा जी ने कुशलता के कार्यक्रम का संचालन किया । स्थानीय सभा अध्यक्ष राम अवतार जैन ने स्वागत भाषण एवं कोषाध्यक्ष नबीन जैन ने आभार ज्ञापन किया । कार्यक्रम में बलांगीर , नवरंगपुर , टिटिलागड , कांटावांजी , बंगोमुंडा , बोर्डा , कुरसुद , चांदोतरा , उतकेला , केसिंगा , तुसरा आदि क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रावक श्राविका उपस्थित थे ।

Sources
From: Sushil Bafana
Provided by: Sushil Bafana
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • HereNow4U
    • HN4U Team
      • Page glossary
        Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
        1. Akshay Tritiya
        2. Dr. Samani Jyoti Pragya
        3. Pragya
        4. Samani
        5. Samani Manas Pragya
        6. Sushil Bafana
        7. राम
        Page statistics
        This page has been viewed 7 times.
        © 1997-2025 HereNow4U, Version 4.6
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: