Updated on 30.04.2025 06:37
दीक्षार्थी मुमुक्षुओं की केसर रस्म सम्पन्नकेसर है वीरता और शौर्य का प्रतीक: आचार्य सम्राट डॉ. शिवमुनि जी म.सा.
29 अप्रैल 2025, उधना, सूरत
‘‘कोई भी शुभ कार्य के उपलक्ष में केसर का प्रसंग आता है। आज यहां पावन प्रसंग केसर रस्म का है। कोई भी यौद्धा जब युद्ध भुमि में युद्ध के लिए जाता है तो उसके मस्तक पर जीत की मंगल कामना के लिए तिलक लगाया जाता है कि वह जीतकर आए। इसी तरह केसर वीरता व शौर्य का प्रतीक है। जो वीतराग पथ पर अग्रसर होता है उसकी भगवान भी अनुमोदना करते हैं।’’ उपरोक्त उद्बोध आचार्य सम्राट डॉ. श्री शिवमुनि जी म.सा. ने उधना स्थित शिवाचार्य समवसरण में मुमुक्षुओं के केसर रस्म पर उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को मध्य फरमाया।
आचार्य भगवन् ने उद्बोधन में आगे फरमाया कि नमिराजर्षि की तरह एकत्व भावना में जीएं, संसार में कोई अपना नहीं है, सब स्वार्थ की दुनिया है, आप अकेले दुनिया में आए हैं और अकेले ही दुनिया से विदा हो जाना है, जितना जल्दी जाग जाओ अच्छा है। संसार के स्वार्थ को जितना जल्दी जाग जागो अच्छा है। आज हमारे चार मुमुक्षु दीक्षा लेने जा रहे हैं, तुम्हें भगवान महावीर के सच्चे संत बनना है।
आज आप यहां केसर रस्म पर आए हैं तो जीवन में संकल्प करना वह दिन धन्य होगा जब मैं दीक्षा लूंगा। इससे पूर्व युवाचार्य श्री महेन्द्रऋषि जी म.सा. ने ‘‘थाने देख्या लागे आज घुल्गया केसर चंदन है’’ भजन के माध्यम से संबोधित किया।
प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनि जी म.सा. ने वक्तव्य में कहा कि व्यक्ति का पूरा जीवन अच्छा दिखने में बीत जाता है किंतु वह अच्छा बनता नहीं है, इसलिए अच्छे बनने का प्रयास करना चाहिए।
साध्वी श्री प्रफुल्ला जी म.सा., साध्वी श्री ज्ञानप्रभा जी म.सा., साध्वी श्री चंदनबाला जी म.सा. ने भजन व प्रवचन के माध्यम से अपने विचार रखे।
भगवान महावीर विश्वविद्यालय, बैंगलोर की डॉ. तृप्ति जैन ने नई पीढी को जैनिज्म की शिक्षा पद्धति को समझने व पढ़ने पर बल दिया।
आज मंगल केशर रस्म पर मुमुक्षुओं ने पण्डाल में श्रद्धालुओं पर केशर की छंटाई की। इस केसर रस्म का लाभ श्रीमती विनोदबेन - श्री भंवरलाल जी लोढ़ा व पुत्र पुत्रवधु पूजा-आशीष लोढा ने लिया।
मंगल केसर रश्म कार्यक्रम का संचालन श्री शुभम मुनि जी म.सा. एवं श्री अशोक मेहता ने किया।
#jainquotes #JainAcharya #shivmuni #AcharyaShivMuni #jainism #JainPrinciples #selfmeditation #bhagwanmahavir #varshitap #parna #mahautsav #jain #bhagwati #diksha #udhana #surat #atamdhyan
#foundation #2025
Photos of Acharya Shiv Munis post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Posted on 29.04.2025 07:05
अक्षय तृतीया वर्षीतप पारणा महोत्सव: दिनांक 30 अप्रैल 2025जैन भागवती दीक्षा महोत्सव: दिनांक 2 मई 2025
#JainAcharya #AcharyaShivMuni #jainism #JainPrinciples #selfmeditation #bhagwanmahavir #varshitap #parna #mahautsav #jain #bhagwati #diksha #udhana #surat #atamdhyan #foundation
Source: © Facebook