Posted on 12.05.2025 08:48
जीव में है अनंत सुख: आचार्य सम्राट डॉ. श्री शिवमुनि जी म.सा.11 मई 2025, पाण्डेसरा, सूरत
आचार्य सम्राट डॉ. श्री शिवमुनि जी म.सा., युवाचार्य श्री महेन्द्रऋषि जी म.सा. आदि ठाणा शांति भवन से प्रातः विहार कर पाण्डेसरा जैन स्थानक पधारे।
आचार्य भगवन ने पाण्डेसरा के श्रावक-श्राविकाओं को नियमित स्थानक में ध्यान करने की प्रेरणा प्रदान करते हुए फरम ाया कि मनुष्य अपने शरीर के लिए बहुत समय देता है किंतु वह अपने लिए, अपनी आत्मा के लिए कितना समय दे पाता है, यह विचारणीय प्रश्न है? इस मानव देह के भीतर जीव है, आत्म तत्व है उसे कम से कम एक या दो घंटे समय दें अर्थात् आत्म ध्यान करें।
उन्होंने एक कहानी के माध्यम से उल्लेख करते हुए फरमाया कि एक जौहरी हीरा रखकर कहीं भूल गया किंतु उसे मिला नहीं जब उसे रात में चिंतन हुआ कि हीरा तो तिजोरी में रखा हुआ है और वह बाहर ढूंढ रहा है। सुबह जब वह उठकर तिजोरी खोलकर देखता है तो उसे वह हीरा मिल जाता है, इसी प्रकार मनुष्य के भीतर अंनत सुख, शांति उसके भीतर है किंतु वह शांति बाहर ढूंढ रहा है।
इससे पूर्व युवाचार्य श्री महेन्द्रऋषिजी म.सा. ने अपने उद्बोधन में फरमाया कि पाण्डेसरावासियों की भावपूर्ण विनती थी कि आचार्य भगवन पाण्डेसरा पधारें उन्होंने विहार से पूर्व में कई बार आचार्य भगवन को निवेदन किया था किंतु आज संयोग बना और पाण्डेसरा के श्रावक-श्राविकाओं को आचार्य भगवन का आज एक दिन सान्निध्य मिल गया है।
उन्होंने यह भी फरमाया कि आचार्य भगवन जैसे ध्यान योगी के पधारने से एक सकारात्मक ऊर्जा मिलती है हमारे भीतर जो शक्ति है वह प्रकट होती है, जो संकल्प शक्ति को मजबूत बनाती है, ऐसे ध्यान योगी महापुरुषों के सान्निध्य में जो संकल्प करते हैं वह संकल्प पूर्ण होता है।
महासाध्वी श्री चंदन बाला जी म.सा. ने अपने विचार रखे।
श्री शाश्वत मुनि जी म.सा. ने ‘‘आजा रे आजा द्वार प्रभु के’’ भजन की प्रस्तुति दी। महासाध्वी चंदनबाला जी महाराज ने भी अपने भाव प्रकट किए।
इस अवसर पर श्री धर्मीचन्द चोपड़ा ने ‘‘शिवाचार्य श्री जी की जय बोलो’’ भजन की प्रस्तुति दी।
विशेष - आचार्य सम्राट डॉ. श्री शिवमुनि जी म.सा. आदि ठाणा प्रातः पाण्डेसरा से विहार कर सचिन पधारेंगे।
#jainquotes #JainAcharya #shivmuni #AcharyaShivMuni #jainism #JainPrinciples #selfmeditation #bhagwanmahavir #varshitap #parna #mahautsav #jain #bhagwati #diksha #udhana #surat #atamdhyan
#foundation #2025 #vesu #gurupuskar #mahavirbhawan #shantibhawan #pandesara
Photos of Acharya Shiv Munis post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
दिनांक 12 मई 2025 को पक्खी है। पक्खी प्रतिक्रमण अवश्य करें
#jainquotes #jainacharya #shivmuni #acharyashivmuni #JainAcharya #Jain #jainacharya #AcharyaShivMuni #Jainism #JainPrinciples #selfmeditation #atamdhyan #dhyan #mahaveer #mahavir #2025 #pakkhi #pakshik
#jainquotes #jainacharya #shivmuni #acharyashivmuni #JainAcharya #Jain #jainacharya #AcharyaShivMuni #Jainism #JainPrinciples #selfmeditation #atamdhyan #dhyan #mahaveer #mahavir #2025 #pakkhi #pakshik
Source: © Facebook