अणुव्रत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कल से
Sep 25
7:35 2014
नयी दिल्ली: तीन दिवसीय अणुव्रत अंतररराष्ट्रीय सम्मेलन कल से यहां शुरू हो रहा है जिसमें बीस देशों के प्रमुख विचारक, विशेषग्य व वक्ता भाग ले रहे हैं। सम्मेलन के समन्वयक व सुरावी ग्रुप के प्रवर्तक सुरंेद्र बोरड़ पटावरी ने बताया कि इस बार का सम्मेलन पर्यावरण तथा संसाधनों के संरक्षण के विषय पर केंद्रित होगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य सक्र्यूलर इकनामी व पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए अणुव्रत आंदोलन को बल देना है।इस सम्मेलन में देश के प्रमुख विचारकों के साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, स्पेन के विचारक भी भाग लेंगे।उन्होंने बताया कि वक्ताओं में बर्नार्ड मेयर, उद्योगपति चेतन सांघवी, प्रोफेसर तारा सेठिया, क्लाउडिया पेस्टोरिनो भी शामिल हैं। सम्मेलन 26 से 28 सितंबर तक आठ सत्रों मे ंहोगा।