Jain Engineers Society
Newsletter
News in Hindi
प्रिय इंजीनियर साथियों
जय जिनेंद्र,
कल शाम जेस टीम जिसमें इंजी एस के जैन एवं इंजी अभय जैन बडजात्या ने माँगी तुंगी जी में पीठाधिश स्वामी रविंद्र कीर्ति जी से जेस मिशन समापन की मिटींग की. स्वामी जी ने आग्रह किया की अभी और ठहरें । जेस टीम ने उन्हें सभी किये कार्यों से अवगत किया एवं कहा की यदि जेस टीम शुरू से जुड़ती तो बहुत कुछ और अच्छा किया जा सकता था जिसे स्वामीजी ने स्वीकारा. जब टीम ने जाने की इजाज़त माँगी तो स्वामीजी ने कहा की आप जा रहें हैं तो स्वागत और सम्मान किसका करेंगे एवं उन्होंने आग्रह किया की एक बार आप सभी वापस आवें और अभिषेक करें। जेस टीम ने अपनी कृतज्ञता ज़ाहिर की एवं पुनः आने के लिए सर्व सम्मति से प्रोग्राम बनाएँगे बताया । स्वामी जी ने भविष्य मे जेस टीम का पुनः सेवाओं के लिये आह्वान किया.
आज की मिटींग से समस्त जेस टीम का सिर ऊँचा हुवा है और यह सिद्ध कर दिया है की संघठन में कितनी शक्ति होती है और कैसा भी कठिन कार्य क्यों ना हो मिल कर पुरा किया जा सकता है।
जेस टीम में वैसे तो सभी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा परंतु इंजी एस के जैन एवं इंजी अभय जैन बडजात्या ने अंतिम महत्वपूर्ण अभिषेक तेय्यारी के ओवर अच्छे सम्हाले, एवं इंजी निकेतन सेठी ने अंतिम ओवर तक पकड़ बनाये रखी ।
शायद सम्पूर्ण कार्यक्रम मे जेस टीम ही ऐसी रही होगी जिसने तन मन और धन से सेवाएँ दी । सभी सदस्य अपने सामर्थ्य अनुसार पहुँचे और सेवाएँ दी ।
अंत में, इस आयोजन ने हम सभी को एक दूसरे से जुड़ने का मोका दिया । जो सदस्य किन्हीं कारणो से भाग नहीं ले सके वे निराश ना होवें हम फिर ऐसे ही किसी मिशन पर एक साथ होंगे.
शुभकामनाओं के साथ.
इंजी राजेंद्र सिंह जैन.
महा सचिव
जैन इंजीनीयर्स सोसायटी फ़ाउंडेशन.