Speak Out
+ News in Hindi
National Symposium held on Jain Philosophy and Science in Context of Bhagvati Sutra, Dadar, Mumbai. |
मुंबई, भगवान महावीर इंटरनेशनल रिसर्च सेंटर (मुम्बई),जैन विश्व भारती इंस्टीट्यूट (लाडनू), होलिस्टिक हेल्थ ऑनलाइन थैरेपी कैंपस,तुलसी महाप्रज्ञ प्रज्ञाभारती ट्रस्ट एवं अहिंसा सेंटर के तत्वाधान में भगवती सूत्र के संदर्भ में जैन दर्शन और विज्ञान पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन मुम्बई के दादर इलाके में स्थित योगी सभा गृह में आयोजित हुआ । विशाल जनसमुदाय से भरे इस हाल में उपस्थित श्रावको ने जैन दर्शन एवं विज्ञान के बारे में कई नई नई जानकारिया प्राप्त की एवं देशभर से समागत विद्वान वैज्ञानिको एवं जैन मुनिओं द्वारा जैन दर्शन का समुचित विश्लेषण किया गया । जैनाचार्य, वैज्ञानिक संत आचार्य श्री विजयनंदीघोष सूरीश्वरजी म.सा., आचार्य महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री महेंद्रकुमार जी आदि विद्वान संत द्वारा भगवती सूत्र के बारें में सूक्ष्म जानकरी दी गयी एवं बताया की विज्ञान और आध्यात्म से दुनिया की कई भयंकर चीजों जैसे की आतंकवाद आदि समस्याओं का समाधान खोजा जा सकता है ।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम श्री विद्यासागर राव ने भगवती सूत्र के 5 वे खंड का लोकार्पण किया । आपने अपने वक्तव्य में आचार्य श्री तुलसी, आचार्य श्री महाप्रज्ञ एवं आचार्य श्री महाश्रमण द्वारा किए जा रहे मानव उपकार के कार्यों की सराहना की ।समारोह के इस अवसर में समारोह मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम श्री विद्यासागर राव, जस्टिस श्री के.के.तातेड़, उच्च न्यायालय मुम्बई के न्यायाधीश, श्री सुमति गोठी, वैज्ञानिकों के पेनल में श्री महावीर राज गेलड़ा(पूर्व कुलपति जै.वि.बी.आई), श्री संचेती, श्री सुधीर जैन आदि ने विज्ञान और जैन दर्शन के बारें में अति महत्वपूर्ण सिद्धांतों को सरल भाषा में समझाने का प्रयत्न किया । मुनि श्री महेंद्र कुमार जी द्वारा शंका एवं समाधान भी किया गया।
इस अवसर पर मुम्बईभर के विशिष्ठ श्रावक समुदाय की प्रशंसनीय उपस्थित रही । इस कार्यक्रम में जैन समाज की कई संस्थाएं जैसे की भारत जैन महामंडल, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद्,श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा मुंबई, तेरापंथ महिला मंडल मुंबई, तेरापंथ फ्रोफेशनल फोरम मुंबई, अणुव्रत समिति मुंबई,जीवन विज्ञान एकेडमी मुंबई,अणुव्रत फाउंडेशन, साधुमार्गी जैन संघ मुंबई, खण्डेलवाल दिगंबर जैन सभा मुंबई,अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन महासमिति,वर्धमान स्थानक जैन श्रावक संघ मुम्बई, अखिल भारतीय श्वेताम्बर मूर्ति पूजक युवक महासंघ,कच्छी गुर्जर विशा ओसवाल ज्ञाती,युवा जैन डॉक्टर्स फेडरेशन,जैन युवक संघ,जैन जागृति सेंटर मुंबई,महावीर इंटरनेशल,कच्छी जैनगुर्जर समाज माटुंगा पाखाडी,कच्छी वागड़ स्थानकवासी,बे -चौबीसी विश श्रीमाली समाज,मुंबई, वर्ल्ड जैन कॉन्फेडरेशन,जैन यूनिटी ग्रुप एलपिस्टन,जैन शक्ति फाउंडेशन,जैनसोश्यलग्रुप,महावीर जैन विद्यालय,कच्छ वागड़,बे-चौबीसी एवं स्थानकवासी मित्र मंडल मुंबई शामिल थे ।
वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोग्राम कोर्डिनेटर विमल गादिया,जयंतीलाल बरलोटा, नितेश धाकड़,अशोक कोठारी, आनंद नेरुला,पंकज जैन,चिन्मय जैन,प्रवीन धारीवाल,महेश परमार,कुलदीप बैद,राजेश चौधरी,एस.के जैन,सुरेश मेहता,कमलेश भंसाली, पूजा बांठिया, यशा श्रीश्रीमाल,अमित जैन,सुरेश धाकड़ एवं समकित पारेख आदि कार्यकर्ताओ ने कार्यस्तर बढ़ाया और अपने सफल दायित्व से कार्यक्रम को सराहनीय प्रशंसा का पात्र बनाया |
National Symposium held on Jain Philosophy and Science in Context of Bhagvati Sutra, Dadar, Mumbai. |
National Symposium held on Jain Philosophy and Science in Context of Bhagvati Sutra, Dadar, Mumbai. |
National Symposium held on Jain Philosophy and Science in Context of Bhagvati Sutra, Dadar, Mumbai. |
National Symposium held on Jain Philosophy and Science in Context of Bhagvati Sutra, Dadar, Mumbai. |
National Symposium held on Jain Philosophy and Science in Context of Bhagvati Sutra, Dadar, Mumbai. |
National Symposium held on Jain Philosophy and Science in Context of Bhagvati Sutra, Dadar, Mumbai. |
National Symposium held on Jain Philosophy and Science in Context of Bhagvati Sutra, Dadar, Mumbai. |
National Symposium held on Jain Philosophy and Science in Context of Bhagvati Sutra, Dadar, Mumbai. |
National Symposium held on Jain Philosophy and Science in Context of Bhagvati Sutra, Dadar, Mumbai. |
अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ से विमल गादिया, पंकज कोठारी एवं पारस कच्छारा की रिपोर्ट, प्रस्तुति: जैन तेरापंथ न्यूज़ टीम मुम्वई, टाइप सेटिंग: अनीता सियाल ८-०५-२०१६