Update
*20 फरवरी 2018, मंगलवार को होने वाले संभावित विहार प्रवास*
*संकलन: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)*
*♦पूज्य प्रवर आचार्य श्री महाश्रमण जी का दिनांक 20 फरवरी, 2018 का प्रवास तेरापंथ भवन, बलांगीर ओडीसा*
पश्चिम भारत
●शासनश्री साध्वी श्री भानुकुमारीजी ठाणा 4, तेरापन्थ भवन, मुथों की वास में विराज रहें हैं।
●साध्वी श्री रतिप्रभाजी ठाणा 5 तेरापंथ भवन, मुथों की वास में विराज रहें है।
दक्षिण भारत:-
● शासन श्री साध्वी श्री कंचनप्रभा जी एवं उनकी सहवर्ती शासन श्री साध्वी श्री मंजुरेखाजी आदि ठाणा - ५ मालू अपार्टमेंट राजराजेश्वरी नगर विराज रहे है ।
● साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा - ६ पारसमलजी गादीया, श्रीपुरम के यहाँ विराज रहे है ।
● शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी द्वितीय आदि ठाणा - ५ अशोक जी वेदमुथा, माघनूर से 10 किलोमीटर विहार कर पल्लीकोंडा गाँव मे शिक्षा केन्द्र में विराजेंगे ।
● मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा - २ प्रसन्न जी गुनेचा के निवास स्थान पर वेलुर मैन मुनर, गुडियातम से विहार कर स्थानक वेलूर पधारेंगे ।
● मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा - २ पंकज जी बोहरा, मंडिया के यहाँ से विहार कर हरीश जी सेठिया, मण्डिया के यहाँ विराजेंगे ।
● साध्वीश्री लब्धिश्री जी ठाणा - ३ लादुलाल जी दक के निवास स्थान के आर पेट विराज रहे है ।
● मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा - ३ पादरी गांव की स्कूल से विहार कर अचलपक्कम गांव में शर्माजी के घर विराजेंगे ।
● मुनिश्री अमृतकुमार जी ठाणा - २ श्री सुसवाणी माता मंदिर भवन, विलिपुरम विराज रहे है ।
● मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा - २ Agastya ayurvedic hospital, tripunithra, Ernakulam विराज रहे है ।
● साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ठाणा - ४ हंचनाल से विहार 8 km का विहार करके येरेगेरे स्कूल में पधारेंगे ।
● साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा - ४ सिवान टेम्पल Cherthala से सुब्रमणियम स्वामी टेम्पल thirur Alleppey Dist. केरला पधारेंगे ।
● साध्वीश्री काव्यलता जी ठाणा - ४ नार्थ टाउन, चेन्नई विराज रहे है ।
● शासन श्री साध्वी श्री यशोमति जी ठाणा - ४ सतसंग भवन, अर्चनापालयम से विहार कर lksmingr पधारेंगे ।
● मुनि श्री सुधाकर जी ठाणा - २ रांका भवन से विहार कर यशवंतपुर सभा भवन पधारेंगे ।
● साध्वी श्री विमल प्रज्ञा जी ठाणा - १९ कोटम्बाली से 14 कि.म
● "देश के भविष्य" विद्यार्थियों को अपनी अमृतमयी ऊर्जा रश्मियों से मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए अहिंसा यात्रा प्रणेता "आचार्य महाश्रमण जी"
● बच्चों में नैतिकता एवं नशामुक्ति की प्रेरणा देते हुए परम् पूज्य प्रवर सहित नन्हें मुन्हे बच्चों की मनमोहक तसवीरें ABTYP JTN द्वारा कैमरे में कैद
Source: © Facebook
तिविहार संथारा का पचखाण: बालोतरा
प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़
Source: © Facebook
Update
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में आयोजित, तेरापंथ युवक परिषद् एवं तेरापंथ किशोर मंडल के द्वारा महावीर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन एक साथ-एक समय, पूरे भारत वर्ष में करने जा रहे है।
नियम: ध्यान में रखने वाली बातें
• प्रतियोगिता की तिथि: 25 फ़रवरी 2018
• पंजीकरण की अंतिम तिथि: 15 फ़रवरी 2018
• उम्र सीमा: 15 से 45 वर्ष
• चित्रांकन का समय प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक का है।
• सकल जैन समाज भाग ले सकता है।
• सभी किशोर-युवक, कन्या-महिला संभागी बन सकते है।
• चित्रांकन कागज का आकार A3 होगा।
• पूरे देश-विदेश में जहाँ-जहाँ प्रतियोगिता आयोजित होगी, कागज अभातेयुप द्वारा दिया जायेगा। अन्य कोई भी सामग्री स्वयं प्रतियोगी को ही लानी होगी।
• आप किसी भी प्रकार के रंगो का उपयोग कर सकते हैं।
• सभी इच्छुक संभागी अपना नाम स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद् अथवा तेरापंथ किशोर मंडल को लिखवावे।
• ये प्रतियोगिता तेरापंथ युवक परिषद् के अंतर्गत आयोजित होगी, इसलिए सभी शाखा परिषदे अपने यहाँ ये प्रतियोगिता आयोजित करें।
• सभी किशोर मंडल को भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना है।
• ये प्रतियोगिता 5 ज़ोन में आयोजित होगी।
• प्रत्येक ज़ोन से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तीन संभागी चुने जायेंगे।
• 5 ज़ोन से 15 संभागी चुने जायेंगे।
• राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय संभागी चुने जायेंगे।
For any query please contact:
📱9820330061/ 9427579435,
📱7019330615/ 9884158877,
📱7019111923💫
⭐(ABTYP)🙏(TYP)🙏(TKM)🌟
प्रसारक: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़
🎼 एक सुनहरा अवसर आपकी संगीत की प्रतिभा उजागर करने का 🎼
🎤 ‘‘स्वर संगम’’ 🎻
आयोजक: अमृतवाणी
जानकारी एवं नियम
🎻 स्वर संगम प्रतियोगिता में 18 वर्ष के ऊपर का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।
🎻 प्रतियोगिता में शामिल रचना पहले से किसी सीडी, केसेट आदि में आई हुई नहीं होनी चाहिए।
🎻 प्रतियोगिता में शामिल रचना music के साथ Record करके भी भेजा जा सकता है।
🎻 प्रतियोगिता के लिए भेजी गयी Recording पर अमृतवाणी का कापीराइट होगा, जिस पर संभागी का कोई दावा नहीं हो सकेगा।
🎻 प्रतियोगिता तीन Round में आयोजित होगी।
First Round
🎻 First Round में संभागी को आचार्यश्री महाश्रमण से सम्बन्धित एक या दो गीत (अधिकतम दो गीत) mp3 format में आयोजकों के पास भेजना होगा।
🎻 First Round में प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि है- 31 मार्च 2018
🎻 First Round में भेजी गई रिकार्डिंग 1 अप्रैल को Youtube के Terapanth songs चेनल पर upload कर दिया जाएगा। 1 अप्रैल से 31 मई तक लोगों के द्वारा Like एवं View के माध्यम से अंक मिलेंगे।
🎻 अंको का निर्धारण Like एवं View द्वारा किया जाएगा। 1 Like के लिए 1 अंक एवं 10 view के लिए 1 अंक प्राप्त होंगे।
🎻 31 मई तक Terapanth Songs चैनल पर सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 31 संभागियों का Second Round में प्रवेश होगा।
Second Round
🎻 Second Round में तेरापंथ/आचार्य भिक्षु से संबंधित एक गीत भेजना होगा। Second Round की प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि है-31 जुलाई 2018
🎻 Second Round में भेजी गई रिकार्डिंग 1 अगस्त को Youtube के Terapanth songs चेनल पर upload कर दिया जाएगा। 1 अगस्त से 31 अगस्त तक लोगों के द्वारा Like एवं View के माध्यम से अंक मिलेंगे।
🎻 अंको का निर्धारण Like एवं View द्वारा किया जाएगा। 1 Like के लिए 1 अंक एवं 10 view के लिए 1 अंक प्राप्त होंगे।
🎻 31 अगस्त तक Terapanth Songs चैनल पर सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले Top 10 संभागियों का Final Round में प्रवेश होगा।
Final Round
🎻 Final Round परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमणजी के पावन सान्निध्य में चेन्नई में आयोजित होगा।
🎻 Final Round में प्रतिभागियों द्वारा Live Performance दिया जाएगा। जिसमें अंक निर्णायकों द्वारा दिए जाएंगे।
🎻 Top 10 संभागियों को अमृतवाणी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
🎻 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संभागियों की CD अमृतवाणी द्वारा संस्था के व्यय पर निर्मित करवायी जाएगी।
विशेष
🎻 निर्णायकों का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
🌸```तो फिर देर किस बात की आज ही पंजीकरण करायें``` 🌸
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें।
पन्नालाल पुगलिया
(संयोजक)
9829541396
कमल सेठिया
(सह संयोजक)
9337713000
तेरापंथ धर्मसंघ के गीतों के लिए Subscribe करें।
🌸 Terapanth Songs Channel
https://m.youtube.com/channel/UCRTm5YQgzb0MQsj1gQFh6Dw
1. दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 2. लाल अक्षर में लिखें Subscribe बटन को दबाएं।
3. पास में दिए गए घंटी के निशान को दबाए।
अमृतवाणी
प्रसारक: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़
Terapanth Songs
Welcome to Terapanth Songs Channel. This channel is managed by Amritvani. its aim to provid Terapanth songs at one destination.
संगठन यात्रा: जयपुर
संस्था शिरोमणि तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष श्री हंसराज बेताला जयपुर पधारे
ABTYP JTN
Source: © Facebook
News in Hindi
*पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ ओड़िशा राज्य के सुवर्णपुर जिले के डुमेर बहाल में स्थित एकलव्य मॉडल रेजिडेंसन स्कूल से लगभग 10 किलोमीटर का विहार कर मलमुंडा पंचायत उच्च विद्यालय में पधारें।*
*प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
🌞नवप्रभात के प्रथम दर्शन 🌞
सोमवार, 19 फरवरी 2018,
प्रस्तुति - अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़
Source: © Facebook