News in Hindi
#धर्म स्थलों पर भी हावी हो रही है भौतिकवाद की चकाचौंध...
Source: © Facebook
#देवेंद्र_धाम में शिवाचार्य चातुर्मास व्यवस्था समिति के कार्यालय का उद्घाटन
उदयपुर 7/5/2018- श्रमण संघ के चतुर्थ पट्टधर आचार्य डा. शिवमुनि मसा के उदयपुर में चातुर्मास के तहत आज देवेंद्र धाम में शिवाचार्य चातुर्मास व्यवस्था समिति के कार्यालय का उद्घाटन प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य कांतिलाल जैन के करकमलों से किया गया।
पुष्करवाणी ग्रूप ने बताया कि चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष विरेंद्र डांगी ने बताया कि देश-विदेश से लगभग 3 लाख भक्तों के चातुर्मास में पंहुचने की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्थाएं की जा रही है। चातुर्मास कमेटी के सभी संयोजक, उदयपुर एवं उप नगरों के श्रावक संघों के पदाधिकारी, श्राविका संघ,देवेन्द्र महिला मण्डल, विभिन्न महिला मण्डल, युवक परिषद,विभिन्न युवा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित उदयपुर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आचार्य शिवमुनि का चातुर्मास भव्यातिभव्य एवं अविस्मरणीय बनाने का संकल्प लिया।
Source: © Facebook