News in English:
Location: | Bhiwani |
Headline: | Person Become God By Religion◄ Sadhvi Ratan Shree |
News: | Sadhvi Ratan shree told that Acharya are like sun. Monks and Nuns are like rays. Remove darkness of person without knowledge. Religion makes god to a simple person. Sadhvi Akhilyasha presented song. Sadhvi Sumanprabha and Sadhvi Suvrata presented their views. Live in present and live alert. |
News in Hindi:
धर्म इंसान को भगवान बना सकता है: साध्वी रतनश्री
भिवानी 04 Jul-2011 (जैन तेरापंथ समाचार ब्योरो)
साध्वी रतन श्री ने कहा है कि आचार्य सूर्य के समान होते है और साधु-संत किरणों के समान होते है। जो अज्ञान का अंधेरा दूर करते है। वे रविवार को तेरापंथ भवन में चातुर्मासिक प्रवेश करने के बाद मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि आचार्य सूर्य के समान होते है और साधु-संत किरणों के समान होते है जो अज्ञान का अंधेरा दूर करते है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में धर्म का शोर तो बहुत सुनाई देता है, लेकिन लोगों को धर्म के मर्म का पता नहीं। धर्म तो शैतान को इंसान और इंसान को भगवान बना सकता है। इससे पहले रविवार को आचार्य महाश्रमण की सुशिष्या साध्वी रतनश्री अपने सहयोगिनी साध्वियों के साथ तेरापंथ भवन में चातुर्मासिक प्रवेश किया। साध्वी अखिल यशा ने मधुर गीतिका सुनाई। साध्वी सुमन प्रभा एवं साध्वी सुब्रता जी ने चातुर्मासिक प्रवेश पर विचार रखें। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से वर्तमान में रहने की शिक्षा दी। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष सुभाष जैन, मंत्री विकास जैन, सुरेंद्र जैन, शिव रत्न गुप्ता, बजरंग जैन, रमेश जैन, केशव जैन, रमेश बंसल, गीगराज जैन, आनंद जैन, लक्ष्मण अग्रवाल, कृष्ण खरकिया, अशोक जैन, माणिकचंद नाहटा, भरत सोलंकी, विनोद जैन, प्रेमलता जैन, मैना सेठिया, मधु जैन, सारिका जैन, शालू, मीनू जैन आदि थे।