News in English:
Location: | Mumbai |
Headline: | Gyanshala Teachers Training Camp Held |
News: | Gyanshala teachers training camp held under guidance of Nirmal Nowlakha. 50 Gyanshala teachers took part in it. Camp organised by Terapnth Sabha, Mumbai and directed by Nirmala Chandalia, Regional Co-ordinator of Mumbai for Gyanshala. Smt. Kumud Kachhara and her team gave active support. Information given by Bhavana Chaplot. |
News in Hindi:
ज्ञानशाला प्रशिक्षक शिविर संपन्न
मुंबई 07 JULY 2011 (जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो द्वारा प्रस्तुती)
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुंबई के तत्वावधान में ज्ञानशाला प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर घाटकोपर तेरापंथ में आयोजित हुआ। ज्ञान शाला विभाग मुंबई की आंचलिक संयोजिका निर्मला चंडालिया के निर्देशन में इस त्रिदिवसीय शिविर में उपासक प्राध्यापक निर्मल नौलखा ने सरल शैली में प्रशिक्षण प्रदान किया। लगभग ५० प्रशिक्षकों ने भाग लेकर शिविर को सफल बनाया। इस अवसर पर आँचलिक संयोजिका के साथ कुमुद कच्छारा,निधि लोढ़ा,रत्ना कोठारी,भाग्यवती कच्छारा,सुमन चपलोत,तेयुप घाटकोपर अध्यक्ष गौतम कोठारी,महिला मंडल संयोजिका दिलखुश चौधरी विशेष रुप से उपस्थित थे। यह जानकारी शिविर परीक्षा प्रभारी भावना चपलोत ने दी।