News in English:
Location: | Bhiwani |
Headline: | Absence of Compassion Bring Cruelty◄ Sadhvi Ratan Shree |
News: | Identity of good person is that he will not behave with cruelty with anyone. He will be full of compassion. Lack of compassion is matter of concern. Sadhvi Ratanshree expressed these view while delivering her daily pravchan in Bhivani. Our first task is to end domestic violence. There should be no disputes on tiny matters. |
News in Hindi:
करुणा टूटने पर ही आती क्रूरता ’ साध्वी रत्न श्री
भिवानी 09 Jul-2011(जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो द्वारा प्रस्तुती)
आचार्य महाश्रमण की शिष्या साध्वी रत्न श्री ने कहा है कि अच्छे आदमी की पहचान यह है कि वह किसी के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार नहीं करता। उसके स्वभाव में स्वाभाविक रूप से दया और करुणा की भावना होती है। उन्होंने यह बात तेरापंथ भवन में अपने प्रवचन में कही। उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कि घर के सदस्यों में एक दूसरे के प्रति करुणा का व्यवहार कम हो रहा है।
पति का पत्नी के साथ, भाई का भाई के साथ, यहां तक कि पिता-पुत्र और मां-बेटे में भी करूणापूर्ण व्यवहार में कमी आ रही है। आदमी के मन में जरा सा संदेह पैदा होता है और बढ़ते-बढ़ते हालत इतनी विस्फोटक हो जाती है कि एक दिन वह अपने बच्चों सहित पत्नी की हत्या तक कर देता है। इसलिए वर्तमान में अगर सबसे ज्यादा और सबसे पहले करणीय कोई काम है तो वह है कि घरेलू हिंसा न हो इसका प्रयत्न किया जाए। छोटे-छोटे मामलों को लेकर विवाद पैदा ना किया जाए।