News in English:
Location: | Rajsamand |
Headline: | Spirituality Is Real Purpose of Human Being◄ Sadhvi Vidhyavati |
News: | Human life is rare. It should be used for spirituality. Sadhvi Vidhyavati told these things in her message to people. |
News in Hindi:
अध्यात्म की राह जीवन के लिए सार्थक’
राजसमंद Sunday, 10 Jul 2011(जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो)
आध्यात्म की राह मनुष्य जीवन के लिए सार्थक है। इस मूल्यवान जीवन को भौतिकता की राह एवं ऐश आराम में व्यर्थ न गवाएं।
यह विचार भिक्षु बोधि स्थल में साध्वी विद्यावती ने शनिवार को मंगल भावना समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अज्ञानता से निकल कर आध्यात्मिक ज्ञान से उसे सार्थक बनाएं। हमारा धर्म सदा प्राणवान धर्म संघ है जहां स्नेह सौहार्द और परस्परता की धाराएं आज भी प्रभावित है। भिक्षु बोधिस्थल मीडिया प्रभारी लाड़ मेहता ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सभाध्यक्ष गणपत धर्मावत ने की एवं अतिथि मंजु बड़ोला थी।