News in English:
Location: | Kankroli |
Headline: | Welcome Of Saints Is Welcome of Culture◄ Muni Suresh Kumar |
News: | Muni Suresh Kumar entered for Chaturmas and expressed his happiness. He replied welcome of local persons by saying that it is welcome of culture. |
News in Hindi:
संत के चरण जहां ठहरे वहीं तीर्थ: मुनि सुरेश कुमार
मुनियों के नया बाजार स्थित तेरापंथ सभा सभा भवन में मंगल प्रवेश पर हुआ स्वागत समारोह
राजसमंद Sunday, 10 Jul 2011(जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो)
जिस आंगन पर संत के चरण ठहरते हैं वह तीर्थ बन जाता है। संत का स्वागत संस्कृति का स्वागत है। यह बात मुनि सुरेश कुमार हरनावां ने नया बाजार स्थित तेरापंथ सभा सभा भवन में मंगल प्रवेश के बाद आयोजित स्वागत समारोह में श्रावक समाज को संबोधित करते हुए कही।
मुनि सुरेश कुमार
मुनि ने कहा कि कांकरोली एक तीर्थक्षेत्र है। यहां आकर मैं प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं। चातुर्मास की सफलता सिर्फ सभी के पारस्परिक सहयोग पर निर्भर है। मुनि संबोधन कुमार ने कहा कि हम हर कदम साथ चलें तो मंजिलें खुद हमारे करीब होगी। हम खुशी की कीमत बताने आए हैं जिंदगी को अगर सलीके से जीया जाए तो हर खुशी हमारी मु_ी में होगी। स्वागत समारोह में तेरापंथ सभाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चोरडिय़ा, तेयुप मंत्री धनेंद्र मेहता, किशोर मंडल संयोजक विकास पितलिया, कन्या संयोजिका केसर बाफना, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू सामरा ने भावपूर्ण विचारों से मुनिवृंद का स्वागत किया। संचालन सभा मंत्री प्रकाश सोनी ने किया। इससे पूर्व स्टेशन रोड स्थित जगजीवन मनोहरलाल चोरडिय़ा निवास से स्वागत जुलूस के साथ मुनिवृंद जेके मोड, सब्जी मंडी, सोजतिया गेट, मालनिया चौक, सदर बाजार होते हुए तेरापंथ भवन पहुंचे।
कन्या मंडल अधिवेशन कल:
तेरापंथ कन्या मंडल कांकरोली का द्विवार्षिक अधिवेशन तेरापंथ भवन नया बाजार में सोमवार शाम साढ़े सात बजे होगा। इसमें वर्ष 2011 से 13 के लिए संयोजिका, सहसंयोजिका का मनोनयन किया जाएगा।