ShortNews in English:
Nathdwara: 25.01.2012Non-Violence Training Center Inaugurated
News in Hindi

नाथद्वारा २५ जनवरी २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज
नगर के तेरापंथ सभा भवन में मंगलवार को अहिंसा प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष गीता शर्मा ने किया।
अणुव्रत महासमिति के रमेशचंद्र मुथा ने बताया कि शुरुआत रोशनलाल धाकड़ तथा पालिकाध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर की। स्कूली बच्चों ने मंगलाचरण किया। कार्यक्रम में केन्द्र के संचालन का दायित्व शाबिर शुक्रिया को प्रशिक्षक के रूप में सौंपा गया। केंद्र के सह निदेशक डॉ. हीरालाल श्रीमाली ने कहा कि केन्द्र में जरूरतमंदों की प्राथमिक आवश्यकताएं पूर्ति के लिए सिलाई, मेहंदी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डॉ. धर्मचंद्र जैन ने बताया कि ध्यान-साधना कराकर आदमी के भाव बदलने का जीवन विज्ञान बताया जाए
गा, तथा यहां वाचनालय भी चलेगा। संचालन सुभाष सामोता ने किया।