News in Hindi
आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास की तैयारियां जोरों पर
मंगल प्रवेश 29 जून को,आकार लेने लगे 800 आवास व हॉल, चातुर्मास व्यवस्था कमेटी के इंतजामों के अलावा निजी बिल्डरों में भी होड़
जसोल जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो चुरू 30जनवरी
उप तहसील मुख्यालय जसोल में तेरापंथ धर्मसंघ के 11 वें आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास आयोजन को लेकर इन दिनों तैयारियां जोरों पर हंै। आचार्य महाश्रमण 29 जून को अपनी धवल सेना के साथ सैकड़ों साधु-साध्वीवृंदों के साथ मंगल प्रवेश करेंगे। तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य के चातुर्मास कार्यक्रम में देश भर के हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। चातुर्मास को लेकर जहां व्यवस्था कमेटी की ओर से सैकड़ों पक्के आवास व बड़े हॉलों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, वहीं निजी बिल्डरों की ओर से भी होटलें, दुकानें आदि तैयार करवाई जा रही है। जसोल 2012 चातुर्मास व्यवस्था समिति के संयोजक गौतमचंद सालेचा ने बताया कि तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण के कस्बे में चातुर्मास को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह है। कार्यक्रम में देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना के चलते व्यवस्थाएं भी करवाई जा रही हैं। श्रावक-श्राविकाओं की सुविधा के लिए करीब 800 पक्के आवास बनाए जा रहे हैं। इसमें कमरों के साथ ही रसोई, स्नानघर, शौचालय भी होंगे। इसके अलावा स्थानीय नाकोड़ा स्थित पारस भवन में श्री पारस भवन सेवा समिति जसोल की ओर से 29 वातानुकूलित कमरों का निर्माण करवाया जा रहा है। इसी प्रकार दर्शनार्थियों के भोजन के लिए तीस हजार वर्ग फीट में भोजनशाला का निर्माण करवाया जा रहा है। इसमें हजारों लोग एक साथ बैठकर भोजन कर सकेंगे। साथ ही कांफ्रेंस हॉल व स्वागत कक्ष का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय नाकोड़ा रोड स्थित तेरापंथ भवन में 50 हजार वर्ग फीट में मंच व पांडाल बनाया जाएगा, ताकि बारिश होने पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो चुरू 30जनवरी