ShortNews in English:
Amet: 30.01.2012Third Part of Amrit Mahotsav Celebrated.
News in Hindi
संतों व श्रावकों ने दर्शाई आचार्य के प्रति श्रद्धा
आमेट में अमृत महोत्सव का तृतीय चरण मनाया, मर्यादा महोत्सव का मुख्य समारोह आज
आमेट जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो आमेट 30जनवरी
आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान स्थित मर्यादा समवसरण में रविवार को अमृत महोत्सव का तृतीय चरण हुआ। संत और श्रावक समाज ने आचार्य के प्रति श्रद्धा व भक्ति भाव प्रकट किया। सोमवार को 148वें मर्यादा महोत्सव का मुख्य समारोह होगा। इसमें साधु-साध्वियों के चातुर्मासों की घोषणा की जाएगी।
तेरापंथ महिला मंडल की ओर से मंगल संगान के साथ अमृत महोत्सव के तृतीय चरण का आगाज हुआ। मंडल पदाधिकारियों व सदस्यों ने चमन में नई बहारें शीर्षक गीत व ज्ञानशाला के बच्चों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। साढ़े तीन घंटे के लंबे अंतराल तक चले इस समारोह के प्रारंभ में मुमुक्षु परिवार ने आचार्य के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए गीत की प्रस्तुति दी। वर्धापना में साध्वी गुरुप्रज्ञा, साध्वी मैत्री प्रज्ञा, मुनि अनुशासन कुमार, मुनि दर्शनकुमार, साध्वी नगीनाश्री, समणी कुसुम प्रज्ञा, बहिर्विहारी संत-साध्वियां, समणी परिवार, मुमुक्षु अशोक व संत समाज ने गुरु की वंदना की।जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा अध्यक्ष चैनरूप चिंडालिया, महासभा उपाध्यक्ष ख्याली लाल तातेड़, तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज देवी बरडिय़ा, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय खटेड़, शासनसेवी कन्हैयालाल छाजेड़, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष प्रवीण ओस्तवाल, ललित कोठारी, संपत सामसुखा, तेरापंथी सभा आमेट के अध्यक्ष कन्हैयालाल कच्छारा ने भी विचार रखे। मुंबई के डोंगीवली से आए रोहित और ममता कच्छारा ने आचार्यश्री की तस्वीर भेंट की। नौरतमल बछावत ने अंग्रेजी भाषा में अनुवादित पुस्तक, पुखराज सेठिया ने साध्वी सरल प्रज्ञा द्वारा लिखित पुस्तक अंधेरे में उजाला, बाबूलाल कच्छारा और भूरालाल सामसुखा ने अमृतवाणी द्वारा दर्शनाचार प्रवचन माला की सीडी भेंट की।